अगर आपके पास भी कोई blur फोटो है जिसे आपको ठीक करना है या फिर आपको अपने पुराने खराब फोटो को पहले जैसा करना है तो आप को फोटो साफ़ करने वाले एप्लीकेशन की जरूरत होगी। लेकिन प्लेस्टोर पर पहले से ही इतने सारे एप्लीकेशन मौजूद होते हैं कि उनमें से कोई अच्छा एप्लीकेशन ढूंढ पाना ही अपने आप में बहुत challenging काम बन जाता है।
ऐसे में अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने फोटो को बहुत ही खूबसूरत बना सके या फिर अच्छे से edit कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं! इस पोस्ट में हम 10 बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स के बारे में जानिंगे।
फोटो साफ़ करने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स
Play store पर कई सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जिनमें users को इतने कमाल के features और tools मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पुराने, खराब, blur फोटो को recreate कर सकते हैं।
अगर आपके पास आपकी कोई बचपन की फोटो है जिसका कलर पूरी तरह से खराब हो चुका है तो आप उस फोटो में भी colour Add कर सकते हैं। अगर आपको किसी फोटो को गोरा करना है या साफ करना है तो आप इस एप्लिकेशन से वो भी आसानी से कर सकते हैं।
1. Face blemish remover
फोटो क्लिक करते समय अपने फेस से सभी तरह के pimples, scars हटाने के लिए यह आप आपका बहुत काम आएगा। इस ऐप में बहुत ही अच्छे face editing features हैं ,जिससे आप किसी भी तरह के फोटो को बड़ी ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं और उनमें कई सारे इफेक्ट्स डालकर उसे एक मैं अटैक की फोटो में बदल सकते हैं।
फोटो साफ़ करने वाला यह ऐप आपके फेस से सभी तरह के blemishes, dark spots, marks or pimples area select करना है और यह app आपके फेस से automatically सारी areas को remove करती है और आपका चेहरा फिर से सुंदर दिखने लगेगा।
2. B612 Camera & Photo editor app
फोटो साफ़ करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है यह B612 Camera & Photo editor app आपके फोन के फोटोस को साफ करने वाला एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी बेकार फोटो को अच्छा बना सकते हैं और उस फोटो से आप किसी भी नापसंद ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और उसमें कई सारे इफेक्ट डाल सकते हैं।
B612 Camera app एक all- in- one camera & photo/video editing app है। हमे एक फोटो को एडिट करने में कई सारे फीचर्स की जरूरत पड़ती है जो हमें अलग-अलग ऐप से मिलते हैं पर इस एप में आप अपने पसंदीदा सभी फीचर्स को अप्लाई कर सकते हैं और अपने फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
3. Remini – Ai Photo Enhancer
अपने फोन के बहुत ही पुराने ,खराब , और blur फोटो को ठीक करने के लिए आप play store मे मौजूद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने खराब से खराब फोटोस को भी ठीक कर सकते हैं।
आप अपने फोन के पुराने खराब फोटोस को सिर्फ कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके high quality, advance & creative फोटोस convert कर सकते हैं । Rimini ai app में आप 100 मिलियन से भी ज्यादा blur , dazed ,dull फोटोस को फिर से recreate कर सकते हैं। Rimini ai photo editor app दुनिया का सबसे फेमस फोटो एडिटिंग ऐप है जिसे लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया है।
4. PicsArt
B612 की तरह PicsArt भी एक बहुत ही अच्छा Photo Saaf Karne Wala all-in-one app है जिसमें आप अपने फोटोस edit , collage & video editing भी कर सकते हैं।इस ऐप में आपको अपने जरूरत के अनुसार किसी भी तरह के effects, layout, filters, stickers मिल जाते हैं।
फोटो साफ़ करने वाला ऐप की लिस्ट में चौथे नंबर के इस PicsArt app का इस्तेमाल 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने किया है। इस ऐप में आप अपने फोटो को AI tools की मदद से एडिट कर सकते हैं ऑल इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बिल्कुल प्रोफेशनल लोगों की तरह collage design कर सकते हैं। आजकल लोगों को अपने फोटो में अलग-अलग तरह के sticker लगाने का भी शौक होता है अगर आपको भी अपने फोटो पर कोई sticker लगाना है तो भी आप आसानी से ये चीज कर सकता है।
5. Snapseed App
Google द्वारा डेवलप किया गया यह फोटो साफ़ करने वाला ऐप Snapseed लोगो में बहुत काफी ज्यादा मशहूर है। ये गूगल का ही एक App है जिसे गूगल ने काफी अच्छी तरह बनाया है , जिससे यूजर्स को इसे यूज करने में सुविधा हो और वो अपने फोटो को अच्छे से edit कर सके।
Snapseed App में आपको कई तरह photo editing feature ,video creating visualise effect ,draw tool & free stickers देखने को मिल जाते हैं जिससे आप अपनी किसी भी पुरानी फोटो को साफ तो कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आप उसे पहले से ज्यादा खूबसूरत भी बना सकते हैं।
6. Photo Collage Maker App
Play Store में available Photo Collage Maker App एक trending और popular app हैं। इस ऐप का यूज 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स करते हैं। यह ऐप कई तरह के ट्रेंडिंग फिल्टर एंड इफेक्ट से भरा हुआ है जिससे आप किसी फोटो को एडिट कर सकते हैं और उसका collage बना सकते हैं।
Photo Collage Maker App केवल एक फोटो एडिटिंग ऐप नहीं है बल्कि यह आपको एक ब्यूटी कैमरा भी प्रोवाइड करता है जिससे आप शानदार फोटोज भी क्लिक कर सकते है। फोटो साफ़ करने वाला इस एप्लीकेशन में एडवांस फीचर एंड टेक्नोलॉजी है जिससे आप किसी भी आम फोटो को HD फोटो में बदल सकते हैं ।
7. YouCam Perfect
अगर आपको फोटो खींचने के बाद फोटो एडिटिंग करना ज्यादा पसंद नहीं है तो आप फोटो खींचने के साथ ही अपने फोटो को साफ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे tools मिलते हैं मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोटो को गोरा कर सकते है या फिर आप चाहे तो अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।
अगर आपको अपने फोटो को creative बनाने के लिए stickers लगाना है तो आप अपने फोटो पर अपने पसंदीदा stickers लगा सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे layers मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एकदम नया बना सकते हैं। अगर आपके फोटो में कोई अनचाहा spot या फिर कोई दाग धब्बा है तो आप उसे magic brush का इस्तेमाल करके आसानी से साफ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप 1 मिनट से कम टाइम में अपने फोटो को साफ और खूबसूरत बना सकते हैं।
8. Facetune2 App
अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो आपका फोटो साफ कर दे तो Facetune 2 App आपके लिए एक एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फोटो को साफ तो कर ही सकते हैं पर इसी के साथ आप अपने फोटो को भी सुंदर बना सकते हैं।
जैसे अगर आपके फोटो पर कोई दाग, धब्बा है तो आप अपने फोटो की उन खराबियों को बिल्कुल ठीक कर सकते हैं और अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं। कई लोग चाहते हैं कि उनके फोटो पर कोई दाग धब्बा ना रहे जिसके लिए वो अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन दाग धब्बे हटाने वाला एप्लीकेशन ज्यादातर Paid होते हैं पर Facetune2 ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको फ्री में भी ऐसे tools और features मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो को साफ करने के साथ-साथ बहुत सुंदर बना सकते हैं।
9. Pretty Makeup Beauty Camera
प्ले स्टोर पर आपको कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपकी फोटो साफ करने का दावा करते हैं लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में Pretty Makeup Beauty Camera को लोगों ने फोटो साफ करने के लिए इस्तेमाल किया है तो आप समझ ही सकते हैं कि ये एप्लीकेशन कितना अच्छा काम करता है!
इस एप्लीकेशन में आपको काफी अलग-अलग तरह के stickers snap से फोटो खींचने को मिलता है। अगर आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप इससे अच्छी फोटो खींच सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फोटो के दाग धब्बों को साफ करना बहुत आसान होता है और इसमें कुछ ऐसे पल होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को meme में बदल सकते हैं।
10. Camly Photo Editor
Camly Photo Editor एक professional photo editor app है जो Play Store में available है। जिसमें आप layout collage भी बना सकते हैं और इस ऐप में आपको stylish filters and visual effects मिल जाएंगे।
Camly ऐप आपको visual इफेक्ट्स के कई सारे varities देते हैं और magical filters बहुत ही जिससे आपके फोटो काफी अच्छी बन जाती है। Camly Photo Editor app मे आपको कई तरह के फनी और इंटरेस्टिंग stickers मिल जाती है जिससे आप अपने फोटोस को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और इस ऐप से आप अपने लिए छोटे-छोटे स्टोरीज भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें;