कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)

0

आज के टाइम में लोगों का मोबाइल या फिर कंप्यूटर उनके लिए किसी तिजोरी से कम नहीं है। अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आपके कंप्यूटर में कई सारे ऐसे फ़ाइल्स होंगे, जिसे आप सुरक्षित रखना चाहते होंगे।

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड (लॉक) लगाकर आसानी से अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हो। किसी भी लैपटॉप में Settings > Accounts में जाकर आप पासवर्ड लगा पाओगे। आइये स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड (Lock) कैसे लगाते हैं?

विंडोज लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये?

हो सकता है की आप विंडोज के किसी दूसरे वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपके स्टेप्स थोड़े अलग हो सकते हैं। इसके लिए बस आपको सेटिंग में जाकर Password सर्च करना है। फिर आपको वो ऑप्शन मिल जायिंगे।

1. विंडोज लैपटॉप लॉक लगाने के लिए आप सबसे पहले Start बटन पर क्लिक करके Settings को ओपन कर लीजिए।

2. Settings पर जाने के बाद आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

tap on account here

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Sign in option पर क्लिक कर देना है।

Tap on sign in

4. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको Create पर क्लिक करना है।

Tap on create

5. अब आपको New Password में अपना पासवर्ड डालना है जो आप अपने लैपटॉप पर लगाना चाहते हो और Re enter password में उसी पासवर्ड को दोबारा डालना है। 

और फिर पासवर्ड हिंट में आप कुछ भी डाल सकते हो जिससे आपको पासवर्ड भूल जाने पर उसको पढ़कर याद आ जाये।

Make password

इस तरह से कंप्यूटर को आसानी से लोक लगा सकते हैं। 

मैकबुक में पासवर्ड कैसे लगाये?

1. सबसे पहले आपको ऊपर left side में apple आइकॉन पर क्लिक करके System Setting पर क्लिक करना है।

2. अब उसके बाद थोड़ा सा नीचे आकर User & Groups पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Username के आगे दिए गए Info Icon पर टैप करें।

4. अब पासवर्ड के सामने दिया गया Change बटन दबाएं।

5. इसके बाद New Password बनाएं और फिर उसे Confirm करें। अब Change Password पर क्लिक करें।

नोट: आप पासवर्ड हिंट भी ऐड कर सकते हैं। अगर आप भविष्य में पासवर्ड भूलते हैं! तो उसको रीसेट करने के लिए यह काम आयेगा।

कंप्यूटर में फोल्डर लॉक कैसे करे?

1. कंप्यूटर के फोल्डर में लॉक लगाने से पहले आपको एक बार उस फोल्डर पर राइट क्लिक करें। अब इसके बाद Add to archive… पर क्लिक करें।

2. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको Lock archive पर क्लिक करके set password के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Create and set password 3. अब आप यहां पर अपना पासवर्ड एंटर कर दीजिए और अपने पासवर्ड को कंफर्म कर दीजिए। पासवर्ड क्रिएट हो जाने के बाद आप OK बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Pin setting जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के फोल्डर में PIN set हो जाएगा।

इसके बाद जब आप अपने फोल्डर को ओपन करें तो फोल्डर ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड मांगा जाएगा तो जो पहले आपने पहले सेट किया था वही PIN आपको यहां पर डालना पड़ेगा।

तो इस तरह से आप अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर पासवर्ड लगा सकते हो और साथ ही किसी भी फोल्डर को भी लॉक कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफोटो कैसे बनाये? 5 मिनट में फोटो बनाना सीखे (With VIDEO)
Next article500K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप [101% FREE]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here