[BEST] फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे 2024

0

इस पोस्ट में मैं आपको कुछ एसे बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताऊँगा जिनकी मदद से आप एक बहुत ही सुंदर एवं शानदार फोटो बना सकते हो।

इसके एलवा वीडियो एडिटिंग के लिए आप बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स ट्राय कर सकते हो।

11 बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स 

1. Adobe Lightroom

फोटो बनाने के लिए एडोब लाइटरूम सबसे बढ़िया ऐप है, इस App को Adobe के द्वारा लॉन्च किया गया है जो दुनिया की सबसे अच्छी editing Software बनता है, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है।

एडोब लाइटरूम App का लेआउट काफी आसान है आप बहुत ही आसानी से इसमें फोटो Editing कर सकते है लेकिन शुरुवात में इसके टूल्स के फंक्शन आपको समझने पड़ेंगे, तभी आप Best एडिटिंग कर पाएंगे क्योंकि इसका एडिटिंग टूल कंप्यूटर जैसा है।

इसमें आप अपनी फोटो को काफी आसनी से edit कर सकते है साथ ही आपको काफी अच्छे Filters Sliders भी मिल जाते हैं जिनको सिर्फ आपको Drag करके अपने फोटो में एड करना होता है।

Adobe Lightroom मे Pro Level Camera का विकल्प भी मिलता है जिसके जरिए आप उसमे टाइमर लगाकर अपनी पसंद का फिल्टर सलेक्ट करके फ़ोटो क्लिक कर सकते है जिसका इफेक्ट और साइज आपको कैमरा की तरह लगेगा।

Download

2. Picsart

Picsart गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किए जाने वाला सबसे बढ़िया फ़ोटो एडिटिंग Application मे से है जिसको अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

पिक्सार्ट का Application लेआउट काफी आसान है इसमें फ़ोटो एडिटिंग काफी आसानी से हो जाता है लेकिन इसका मैक्सिमम बेनिफिट्स लेने के लिए आपको इसके टूल्स के फीचर्स समझने पड़िंगे।

पिक्सार्ट के जरिए आपको कई तरह के Customization कर सकते है जिससे आप अपनी मर्ज़ी के बुताबिक जैसा चाहे वैसा फ़ोटो को टच अप दे सकते है। Picsart मे आपको बहुत सारे Stickers,Fonts,Gradient colours देखने को मिलेंगे जिसके जरिए फ़ोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है।

PicsArt photo studio को आप स्मार्टफोन का photoshop भी कह सकते है इस app मे जितने features है उतना आपको किसी भी दूसरे Application में नही मिलेगा लेकिन इन सभी features को आपको समझना पड़ेगा।

Download

3. Snapseed

Snapseed फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर को Google के द्वारा बनाया गया है जिसका इस्तेमाल 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है बीते कुछ वर्षों इस ऐप की पोपुलैरटी इसके Photo editing फीचर्स के कारण काफी बढ़ी है।

Snapseed मे आपको बहुत ही शानदार Photo editing features मिलेंगे अगर आप Photo एडिटिंग का शौक रखते है तो आपको एक बार हमारे अनुसार Snapseed जरूर Try करना चहिये।

कंप्यूटर एडिटिंग सोफ्टवेयर की तरह ही इस App में भी बहुत सारे Advance फोटो एडिटर टूल मौजूद हैं, इसमें 30+ Tool और फ़िल्टर शामिल हैं जिसके जरिए फ़ोटो का आकर्षक एडिटिंग कर सकते है।

स्नैपसीड मे आपको Double Exposure का भी फीचर मिलेगा जिसके जरिए आप अपने इमेज पर किसी दूसरी इमेज का भी Effect इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इसमें फोटो के कॉलर को एडजस्ट करके नेचुरल लुक दे सकते है।

Download

4. Adobe Photo Express

Photoshop Software PC के लिए बनाया गया सबसे बढ़िया फोटो एडिटर प्लेटफॉर्म मे से एक है उसी के आधार पर Adobe ने Adobe Photo Express develop किया है जिसका इस्तेमाल करके आप Photoshop जैसा फोटोग्राफर एडिट कर सकते है।

अगर आप पासपोर्ट साइज फोटो या फिर किसी भी तरह का फोटो एडिट करना चाहते है तो Adobe PhotoShop Express इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि ये Best फोटो बनाने वाला ऐप्स मे से एक है।

इस Application मे सभी तरह के functions मौजुद है, आप इसके जरिए PC जैसी professional level की एडिटिंग कर सकते हैं अभी के समय मे प्रोफेशनल फोटोग्राफर और Wedding Photographer फोटोशोप सॉफ्टवेयर का एंड्रॉयड वर्जन अडोब फोटोशोप एक्सप्रेस का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है।

Adobe PhotoShop Express मे Crop, Rotate, Straighten, Flip photos और red eyes रिमूवल आदि जैसे कई सारे Features देखने को मिल जाएंगे।

Download

5. Canva

Canva बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग वर्क करना चाहते है जैसे यूट्यूब थंबनेल बनना, लोगो बनाना इस ऐप के जरिए आप सभी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग या डिज़ाइन वर्क कर सकते है।

Canva का इस्तेमाल 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे है इसमें अपको हर तरह के प्रोफेशनल फोटोज एडिट टूल मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप सभी तरह के Graphical फोटो बना सकते है।

इसके अलावा भी इस इस app मे आपको ढेरों features मिल जायेंगी जिसका पता आपको app को डाउनलोड करने के बाद ही चलेगा।

Download

6. PhotoDirector

PhotoDirector भी बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स मे से एक है जिसको अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। इसमें आपको फोटो रिटच, सेल्फी एडिटर, लाइव कैमरा फिल्टर, टोन एडजस्टमेंट, कलर एडिटिंग जैसे फीचर्स मिल जातें है।

PhotoDirector Application के जरिए आप खुद का स्टीकर भी बना सकते है साथ ही इसमें आप अपनी फोटो को फेमस आर्ट स्टाइल में भी बदल सकते है।

अगर आप इस Application के advance filter को यूज करना चाहते है तो इसका Paid Version लेना होगा जिसमे प्रीमियम इफेक्ट, फिल्टर, स्टिकर और अल्ट्रा एचडी 4K कैमरा रिसोल्यूशन इमेजेस सेव कर सकते है।

Download

7. Pixlr – Photo Editor

Pixlr App को Inmagine Lab के द्वारा बना गया है जिसे अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, इस ऐप का लेआउट काफी आसान है इसमें फोटो एडिट करने के लिऐ किसी भी प्रकार का Account बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Pixlr App के कैमरे से किसी भी Moment को Capture करके उसे 2 मिलियन से अधिक Combination के ओवरले और फिल्टर के साथ एडिट कर सकते है। ये App अभी गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद सबसे अच्छे Photo editor software मे से है।

Pixlr मे advance features limit है इसलिए फ्री प्लान मे आप कम features editing टूल का इस्तेमाल कर सकते है, इस App मे Face auto Adjust कर सकते है साथ ही Background change भी कर सकते है और face पर Blemishes or Brown Teeth को White और Clean कर सकते है।

Download

8. Toolwiz photos pro editor

Toolwiz भी काफी popular और शानदार Photo editor Application है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको बाकी photo editors के मुकाबले फ्री मे ज्यादा Features देखने को मिलेंगे।

Toolwiz का Urban Effect टूल फीचर से जैसा आप चाहते है वैसा फोटो बना सकते है और इसके हजारों Magic Filters का इस्तेमाल फ्री मे कर सकते है साथ ही Perfect Tone और Face Changer फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को नया टचअप दे सकते है।

Toolwiz के features का उपयोग करके बहुत ही बढ़िया फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है, इस ऐप के जरिए आप सेल्फी भी ले सकते है और इसके अलग अलग सुंदर फिल्टर का इस्तेमाल करके Automatically काफी सुन्दर दिख सकते है

आपने इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी फोटो देखी होंगी जिसमे उनकी फोटो दीवारो पर बनी होती है और वो फोटो ऐसा दिखता है जैसे की Artist ने दीवार पर उस व्यक्ति का Sketch बनाया है अगर आप भी ऐसा फोटो एडिट करना चाहते है तो Toolwiz के जरिए ऐसा कर सकते है।

Download

9. Pixellab – Picture Editor

PixelLab का नाम अब Picture Editor हो गया है ये बहुत ही प्रोफेशनल app है, इस ऐप का लेआउट काफी कॉम्प्लिकेटेड है लेकिन एक बार आप टूल्स अच्छे से समझ जाएंगे तो आप इससे बहुत ही आसानी से फोटो एडिट कर सकते है।

Picture Editor प्रोफेशनल लोगो के लिए काफी अच्छी पसंद है इससे Youtube Thumbnail,Logo, बैनर,पोस्टर आदि सब कुछ डिजाइन कर सकते है।

फोटो एडिटिंग के लिए कई तरह के Customization मिल जाएंगे जिसके जरिए अपने अनुसार फोटो एडिट कर सकते है अगर आप फोटो पर Fonts या फोटो एड करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। Memes Create करने के लिए भी ये Application बहुत बढ़िया है।

PixelLab Photo Editing App मे किसी भी फोटो पर आप 3D Text ऐड कर सकते है साथ ही बड़े ही आसानी से किसी भी Image का Background चेंज कर सकते है और इसमें आप अपनी Edited Image को Jpg या png Format मे Export कर सकते है।

Download

10. Lumii: Photo Editor, Filters & Effects, Presets

Lumii भी एक बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है इसके अंदर सभी तरह के पॉवरफुल फोटो एडीटिंग फीचर मिल जाएंगे। इसमें बस एक टच से बिना किसी भी तरह के प्रोफेशनल नॉलेज के अच्छी फ़ोटो एडिट कर सकते है।

Lumii मे आपको 200 से भी ज्यादा Photo Filters और इफेक्ट्स मिल जाते है साथ ही Professional Double Exposure जैसे अच्छे टूल्स भी देखने को मिलेंगे।

इस ऐप में आपको HSL Color Mode Film, LOMO , Retro जैसे effects भी देखने को मिल जायेंगी सिर्फ इतना ही नहीं Glitch, Light Leak, Double Exposure जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।

Lumii Application मे आप खुद का फिल्टर भी क्रिएट कर सकते है, जिस भी फोटो मे आपकी फोटो अच्छी आती है, उस फिल्टर को सेव करके उसका उपयोग कर साइट है।

Lumii ऐप मे आपको पावरफुल बैकग्राउंड टूल भी मिल जायेगा जिसकी मदद से बैकग्राउंड को बदल सकते है या हटा सकते है! साथ ही प्रो लेवल Curves की मदद से आप अपनी फोटोस में पावरफुल एडिटिंग कर सकते है।

Download

11. PhotoTune – Ai Photo Enhancer

अगर आपके पास पुराने फोटो है या ऐसे फोटो है जो क्लियर नही उन छतिग्रस्त फ़ोटो को PhotoTune – Ai Photo Enhancer की मदद से क्लियर कर सकते है, PhotoTune जैसे Remini Type app Face Clean करने के लिए वाकई में सबसे अच्छे होते है।

PhotoTune के जरिये Damaged फोटो को 800% तक High Quality Resolution में सिर्फ एक ही क्लिक में enhance कर सकते है। ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है कोई भी बहुत ही आसानी से इसका टूल यूज कर सकता है।

Download

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं? (2 आसान तरीके)
Next article[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here