[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

1

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी मूवी डाउनलोड करना चाहते हो और मूवी डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप्स धूँड रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है। आज इस पोस्ट में हम Best मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में जानिंगे। और जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आज हम जानिंगे वह सभी एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त होंगे उसके लिए आप लोगों को एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।

अगर आप मूवी डाउनलोड करने की स्टेप by स्टेप प्रोसेस जानना चाहते हो तो कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

10 बेस्ट मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

1. MX Player

MX Player इस एप्लीकेशन के बारे में आप में से अधिकतर लोग जानते हैं। दोस्तों यह बहुत अच्छा ऐप है मूवी डाउनलोड करने के लिए। इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारी मूवीज़ देखने को मिल जायेंगी।

इस एप्लीकेशन से आप लोग किसी भी भाषा के लिए movie डाउनलोड कर सकते हैं। MX प्लेयर का ui यानी कि यूजर इंटरफेस easy होने के कारण यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा काम करता है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। और कोई भी मूवी या शो को डाउनलोड करने के साथ साथ आप उसको ऑनलाइन भी देख सकते हो।

Download

2. JioCinema jio cinema

बच्चे से लेकर बड़े सभी लोग jio cinema के बारे में जानते है। jio cinema एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है movie डाउनलोड करने के लिए और television program देखने के लिए। और एक बार जो इस एप्लीकेशन को खास बनाता हुआ है कि इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को एक भी ads देखने को नहीं मिलता।

Bollywood से लेकर Hollywood इन सब जगह का मूवी इस एप्लीकेशन पर देखने को मिल जाएगा आप लोग इस एप्लीकेशन से वह सब movie डाउनलोड कर पाएंगे। Movie देखने के लिए आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर एक भी पैसे नहीं देना पड़ेगा यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही मुफ्त है। भारत में सबसे ज्यादा इस एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल होता है टेलीविजन देखने के लिए या फिर कोई movie देखने के लिए।

Download

3. Voot

Voot एप्लीकेशन के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे और आप लोग इस्तेमाल भी करते होंगे। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप लोग सिर्फ movies को डाउनलोड ही नहीं कर सकते और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे कि आप लोग इस एप्लीकेशन की मदद से television shows, web series यह भी देख सकते हैं। आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके movies को डाउनलोड कर सकते हैं। voot एप्लीकेशन को ज्यादातर लोक भारत में पसंद करते हैं।

Download

4. Hotstar

Hotstar Mobile App अभी तक का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। यहां दोस्तों क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को हिंदी movies बहुत सदा देखने को मिल जाता है। आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से कोई भी हिंदी या फिर इंग्लिश या फिर कोई भी भाषा का movies को डाउनलोड कर पाएंगे बहुत ही आसानी से।

इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को Bollywood, Tollywood, Hollywood का Dubbed movies भी देखने को मिल जाता है। आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके सिर्फ movies को ही नहीं और भी अन्य वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

5. Zee5

Zee5 दोस्तों आज हम लोग जो एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं उस एप्लीकेशन के बारे में आप लोग काफी जानते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारे key specs देखने को मिल जाते हैं। आप लोग इस एप्लीकेशन की मदद से कोई भी movie को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप कोई भी Zee5 का कंटेंट आसानी से देख सकते हैं।

Download

6. Picasso

Picasso इस एप्लीकेशन के बारे में आप लोगों ने नहीं सुना होगा यह बहुत अच्छा एप्लीकेशन है movie डाउनलोड करने के लिए। इस application पर आप लोगों को hindi, english, chiness, bengali सभी तरीके का फिल्म देखने को मिलता है इन सभी फिल्म को आप लोग आपके मोबाइल पर इस एप्लीकेशन की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

7. ShowBox

ShowBox दोस्तों आप लोगों ने इस एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा। यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग ऑनलाइन वीडियोस देख सकते हैं और वीडियोस को डाउनलोड भी कर सकते हैं यह एप्लीकेशन बहुत ही popular application है एंड्राइड मोबाइल का। आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके सिर्फ movie को ही नहीं TV serial को भी देख सकते हैं और शादी में डाउनलोड भी कर सकते हैं। हर दिन नया नया movies और tv shows इस application पर update होता ही रहेगा है।

दोस्तों इस बेहतरीन एप्लीकेशन का फंक्शन सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि यह एप्लीकेशन फ्री नहीं है तब आप लोग गलत हैं दोस्तों यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही मुफ्त है आप लोग इस एप्लीकेशन से कोई भी movie या फिर कोई भी television shows को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

Download

8. Popcorn Timepopcorn time

Popcorn Time दोस्तों अगर आप लोग movie देखना पसंद करते हो और आप लोग फ्री में कोई movie डाउनलोड करना चाहते हैं मोबाइल पर तब आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है movie डाउनलोड करने के लिए।

दोस्तों आप लोग जब इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके कोई movie डाउनलोड करेंगे तब आप लोगों को एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। आप लोगों को कोई भी ads देखने को नहीं मिलेगा इस बेहतरीन एप्लीकेशन पर। दोस्तों आप लोगों को लगभग सभी तरीके का movies application पर देखने को मिल जाता है जोकि बहुत अच्छा बात है इस एप्लीकेशन का।

Download

9. Telegram

Telegram दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बहुत ही आसानी से कोई भी movie को डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां से आपको जो भी मूवी डाउनलोड करनी है उसको आपको सर्च कर लेना है। उसके बाद कई सारे चैनल होंगे जिन्होंने वह मूवी अपने चैनल पर अपलोड की होगी आपको वहां जाकर वह मूवी डाउनलोड कर लेनी है। इस एप्लीकेशन का साइज बहुत छोटा है इसीलिए आप लोग आपके काम ram वाले फोन में भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

Download

10. VideoBuddyvideo buddy

VideoBuddy भी एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है एंड्रॉयड फोन के लिए अगर आप लोग एंडॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तब के एप्लीकेशन आप लोगों के लिए यह बहुत अच्छा है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप लोग movie डाउनलोड कर सकते हैं आपने मोबाइल पर। आप लोगों को लगभग सभी प्रकार का movie  इस एप्लीकेशन पर देखने को मिल जाता है।

Download

यह भी पढ़ें:

Previous article[BEST] फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे 2024
Next article[NEW*] Computer TIPS & TRICKS in Hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here