इस पोस्ट में बताये गये तरीको से आप किसी भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री पता कर सकते हो बहुत ही आसानी से बिना OTP के!
अगर आप किसी दूसरे कंपनी या फिर फ़ोन की कॉल डिटेल निकालना चाहते हो तो Call Detail या Call History कैसे निकालें (किसी भी नंबर की) का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
SMS करके Airtel Call Details या Call History कैसे निकाले?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर मौजूद डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप खोलें।
2. इसके बाद To में 121 और टेक्स्ट बॉक्स में EPREBILL JUN [email protected] टाइप करें।
Jun की जगह आप जिस भी महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस महीने के नाम के पहले तीन अक्षर डालें साथ ही [email protected] की जगह पर आप जिस भी ईमेल पर कॉल डिटेल मंगवाना चाहते हैं वह ईमेल डाल सकते हैं।
3. इसके बाद इस मैसेज को 121 नंबर पर भेज दे।
ध्यान रहे: आपको यह मेसेज उसी नंबर से भेजना है जिस नंबर की आप कॉल डिटेल लेना चाहते हो।
4. मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद आपको एयरटेल की तरफ से आपके दिये हुए मेल पर उस नंबर की कॉल डिटेल की पीडीएफ़ आ जाएगी।
5. ईमेल पर मौजूद पीडीएफ अटैचमेंट को दिए गए डाउनलोड बटन की मदद से डाउनलोड कर ले।
पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद अपने S.M.S. पर आए गए पासवर्ड की मदद से इसे अनलॉक करें।
Airtel Thanks App से AIRTEL की Call Details कैसे निकाले?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड कर ले और फिर ओपन करके अपना एयरटेल नंबर डाले और ओटीपी की मदद से नंबर वेरिफाई करके अपना अकाउंट लॉगिन कर लें।
2. इसके बाद अब आप एयरटेल App के डैशबोर्ड पर आ जायिंगे। यहां पर आपको राइट साइड की प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप नीचे स्क्रॉल करें तथा Transaction पर क्लिक करें।
4. उसके बाद अब आप यहां से एयरटेल की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं यहाँ पर आपको आपकी सारी कॉल की ट्रांजेक्शन देखने को मिल जाएगी।
USSD Code से एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डायल पैड खोल ले।
2. *121# USSD code डाले और कॉल बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे अपने अकाउंट की जानकारी के लिए माय अकाउंट इन्फो विकल्प चुनें और उसके सामने का नंबर (5) डाल कर सेंड बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको डिडक्शन विकल्प चुनना होगा जिसके लिए आप 2 नंबर दबाकर सेंड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
जैसे ही आप दो दबाकर सेंड करेंगे आपके सामने आपकी सिम पर इस्तेमाल हुई call deduction के साथ-साथ आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए S.M.S. की जानकारी आ जाएगी।
Airtel की Official वेबसाइट के जरिए किसी भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
1. सबसे पहेले airtel.in की वेबसाइट पर जाये, अब आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
2. अब आप अपने एयरटेल नंबर को डालने के साथ उस नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है।
3. एक बार लॉगिन कर लेने के बाद आपको अकाउंट्स के राइट साइड में दिया प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है।
4. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप transactions पर क्लिक कर सकते हैं।
Transactions पर क्लिक करने के साथ ही आपको आपके प्रीपेड नंबर पर हुई सभी कॉल और एसएमएस के साथ साथ अन्य ट्रांजैक्शन भी पता चल पाएंगी।
Customer Care से बात करके एयरटेल कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले बिना OTP के
अलग अलग सिम ऑपरेटर के सिम यूजर्स की मदद के लिए कस्टमर केयर का इस्तेमाल किया जा सकता है, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर आप अपने नंबर पर आने वाली लगभग हर समस्या की जानकारी पा सकते है।
अगर आप कॉल डिटेल निकालना चाहते है तो आप एयरटेल कस्टमर केयर की मदद से आसानी कुछ ही स्टेप में यह कर सकते है।
- डायलपैड खोले और एयरटेल कस्टमर केयर का नंबर टाइप करे।
- आप 121 या 400 डायल कर कॉल कर सकते है।
- इसके बाद बताए जा रही बातो को ध्यान से पढ़े और डायल पैड की मदद से विकल्प चुनते रहे।
- अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे।
- अपनी एयरटेल कॉल डिटेल की जानकारी के लिए रिक्वेस्ट करे।
- पूछे जाने पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी की जानकारी दे।
- इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए कॉल डिटेल से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताया जाएगा साथ ही आपकी ईमेल पर कॉल डिटेल भेज दी जाएगी।
अगर आप किसी अन्य कंपनी के जैसे जिओ, VI या बीएसएनएल के नंबर की कॉल details निकालना चाहते हो तो उसके लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
Super bro
Super bro lajawaab