यदि आप एक वोडाफोन आइडिया की सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने कॉल हिस्ट्री की सारी डिटेल को निकाल सकते हैं। इसके लिए वोडाफोन आइडिया (VI) सर्विस प्रोवाइडर आपको बहुत से तरीके देता है। आप SMS, VI एप्लीकेशन, USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको कुछ और भी तरीके मिलते हैं। इन सभी तरीकों के बारे में इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
VI आमतौर पर अपने यूजर्स को कॉल हिस्ट्री की सारी डिटेल उनके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर सेंड करता हैं। इसीलिए यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो पहले एक क्रिएट कर लें।
USSD कोड से VI की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन करें। इसके बाद *199*2*3# USSD कोड डायल करे।
2: इसके बाद आपके मोबाइल पर एक पॉप अप मैसेज आयेगा। पॉप अप मैसेज में बैलेंस एंड यूसेज वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें। आमतौर पर आपको एक नंबर सेंड करना होता है।
3: इसके बाद आपको VI की तरफ से दोबारा एक पॉप अप मैसेज आयेगा। इसमें आप Last 3 Calls and SMS Details ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके लिए 3 एंटर करके Send पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद पिछले 3 दिनों तक के कॉल्स और मैसेज की सारी डिटेल्स VI ऑपरेटर के द्वारा एक मैसेज के रूप में जायेगी।
Myvi वेबसाइट से VI सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल से MyVI वेबसाइट के ऊपर जाएं।
2: यदि आप वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो अपने वोडाफोन आइडिया नंबर के जरिए साइन इन या साइन अप कर लें।
3: पूरी तरह से लॉगिन हो जाने के बाद My Account ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आप Plan and Usage ऑप्शन के ऊपर जाएं।
4: अब आपको Voice Usage ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Voice Usage में अपनी सारी कॉल डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।
SMS से VI की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
1: SMS एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप Start Chat ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
2: इसके बाद To में 12345 नंबर एंटर करें। और मैसेज इनपुट में EBILL<space>Month-Name एंटर करें। अब आप सेंड बटन के ऊपर क्लिक करें।
3: अब आपके मोबाइल नंबर के ऊपर वोडाफोन आइडिया की तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा। इसमें आपकी EBill का रिक्वेस्ट नंबर होगा। इसके कुछ समय के पश्चात आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक pdf के रूप में आपकी सारी कॉल हिस्ट्री सेंड कर दी जाएगी।
4: PDF को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। आपका पासवर्ड आपके नाम के शुरू के 2 अल्फाबेट्स और आपके मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 अंक है।
जानें; पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालती है?
VI एप्लीकेशन से कॉल डिटेल कैसे निकालें?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में VI एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एप्लिकेशन के साइन इन या लॉग इन कर लें।
2: एप्लीकेशन खुल जाने के बाद सबसे पहले लेफ्ट कॉर्नर में VI Account ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Usage History ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3: इसके बाद आप सबसे लेफ्ट साइड में ऊपर Calls & SMS ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब नीचे दिख रहे get prepaid bill ऑप्शन पर क्लिक करें।
4: अब आप यहां पर अपनी ईमेल आईडी एंटर करें। ईमेल आईडी एंटर करने के बाद register my email ID बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आपके ईमेल आईडी पर VI ऑपरेटर के द्वारा एक OTP सेंड किया जाएगा।
5: अब अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन ओपन करें। अब VI के द्वारा आई ईमेल ओपन करें। अब OTP को कॉपी करें। इसके बाद यहां पे अपना OTP एंटर करें। इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें।
नोट: आपकी ईमेल आईडी को रजिस्टर होने के लिए 30 मिनट तक का समय लग सकता है। इस दौरान आप अपने अकाउंट में जाकर चेक कर सकते हैं।
6: अब दोबारा से VI एप्लीकेशन ओपन करके अकाउंट सेक्शन में जाकर Usage History ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप कॉल एंड एसएमएस ऑप्शन को सिलेक्ट करके get prepaid bill पर क्लिक करें।
7: अब आप जिस महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं, वह महीना सेलेक्ट करके email bill ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दें।
8: कुछ समय के बाद उस महीने की सारी कॉल डिटेल आपकी ईमेल आईडी पर एक PDF के रूप में सेंड कर दी जाएगी।
9: PDF को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। आपका पासवर्ड आपके नाम के शुरू के 2 अल्फाबेट्स और आपके मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 अंक है।
नोट: यदि उदाहरण के लिए आपका नाम sanjeev है, और आपका मोबाइल नंबर 989**96633 है। तो आपका पासवर्ड “sa6633” होगा।
तो इस तरह आप VI एप्लीकेशन के जरिए अपनी कॉल डिटेल्स का पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें;