अगर आप भी फोटो एडिट करने वाला ऐप खोज रहे हैं! लेकिन आपको कोई बढ़िया फोटो एडिटिंग ऐप नहीं मिल रहा है तो अब घबराएं नहीं। इस लेख में हम आपको कुछ टॉप व पॉपुलर ऐप के बारे ने बताने वाले हैं। जिनका प्रयोग करके आप अपनी फोटो को अच्छे से व बेस्ट तरीके से Edit कर पाओगे।
यही नहीं ये सभी ऐप जिनके बारे में हम बताएंगे वो Playstore पर ही उपलब्ध है। इसका अर्थ है कि आपको अब किसी भी Premium फ़ोटो Edit करने वाला ऐप की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता भी नहीं है।
फोटो एडिट करने के लिए 12 बेस्ट ऐप्स
अगर आप Free में अपनी फोटो को प्रीमियम क्वालिटी में एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Photo को Edit करने वाले एप्स को एक बार ट्राई अवश्य करें:
1. Snapseed
Snapseed एक ऐसी फोटो एडिटिंग ऐप है जोकि 100 से भी अधिक Pre Build Effects और फिल्टर के साथ आती है। इसके साथ ही Curve, White Balance तथा RAW Editing जैसे Premium फीचर बिल्कुल फ्री में मिलते हैं। जिससे आप अपनी फोटो को बिना क्वालिटी लूज किए एडिट कर पाओगे। वहीं इसमें आपको Undo-Redo फीचर मिलता है जोकि फोटो की एडिटिंग के दौरान काफी मददगार साबित होगा।
स्नैपसीड में आपको Tune Image, HDR Scape, Glamour Glow, Vintage, Drama, Brush, Colour, ऑटोमेटिक Blur जैसे फीचर मिलेंगे। इसके साथ ही इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा फ्रेंडली है जिसकी मदद से आप हर किसी स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल कर पाओगे।
2. PicsArt
PicsArt एक ऑल इन वन एडिटर है। इसका अर्थ है कि आप इससे Photo Editing के साथ साथ ही Video Editing का कार्य भी कर सकते है। अब आपको इसमें AI Filter मिलते हैं जोकि आपकी Photo को एक Advaned तरीके से एडिट कर देता है। वहीं इसमें Photo ऑप्टिमाइजेशन, Swap Background जैसे फीचर बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं। फोटो एडिट करने के लिए इससे बेहतर ऐप शायद ही होगी।
पिक्सार्ट में आपको Beautify, 200+ Effects, 200+ Filter, AI Filter, Cutout, AI Enhance, Collage, Hair Colour, Details, Eye Colour, Reshape जैसे फीचर मिल जाएंगे। इसके साथ ही इसमें आप मैनुअल रूप में भी अन्य फीचर को ऐड कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप का Premium Version भी है जिसे PicsArt Gold के नाम से जाना जाता है। परंतु इसके Free Version में ही आप आसानी से अपनी फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं।
3. Sketchbook
Sketchbook फोटो एडिटिंग के साथ साथ एक पेंटिंग ऐप भी है। जी हां, आप इसकी सहायता से Painting करने में भी सक्षम है। हालांकि इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग फोटो एडिटिंग वाला ऐप के रूप में करते हैं। इसके माध्यम से आप किसी भी Photo को Smooth सिर्फ 10 सेकंड में कर पाओगे। इसमें आपको Guide, Transform, Presprective Stroke, Texture जैसे फीचर मिलेंगे। इसकी सहायता से आप illustartion Images भी Create कर सकते हैं।
4. Lightroom Photo & Video Editor
अगर आप Easy Preset, Colour Enhancement जैसे Pre Build फीचर के साथ कोई फोटो एडिटर खोज रहे हैं! तो Lightroom एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। इसमें आप आसानी से RAW Photo को बिना क्वालिटी खोए HDR में ही Edit कर सकते हैं। यह एक Pro फोटो एडिटर है जोकि Free और Premium Version के साथ उपलब्ध है।
Lightroom में Lens Blur, Remove Objects, प्रिसाइज मास्किंग, एडजस्ट प्रेस्पेक्टिव, Low लाइट एन्हांस जैसे प्रीमियम फीचर एकदम फ्री में आपको मिलेंगे। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।
5. Photo Editor – Polish
Polish एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें आपको एस्थेटिक फिल्टर पहले से मिलेंगे। आपको 100+ फिल्टर, चेंज स्काई कलर, फोटो कॉलेज, रिमूव ऑब्जेक्ट कैसे बाडिया फीचर इसमें मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको फोटो एन्हांस, Face Retouch, Lens Blur, AI Blur जैसे फीचर मिल जाएंगे। आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन अर्थात बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो को एडिट करने के बाद उसे HDR क्वालिटी में भी Save कर पाओगे।
6. Photoshop Express Photo Editor
Photoshop एक Premium फोटो एडिटर ऐप है और इससे फोटो एडिटिंग करना भी आसान नहीं है। हालांकि अगर आप थोड़े बहुत YouTube पर इसके ट्यूटोरियल देखेंगे तो आप इससे फोटो एडिटिंग सिख पाओगे। इसके अंदर आपको Premium फीचर जैसे स्टिचिंग क्रिएटिविटी, रिमूव Noise, 1K+ टेक्स्ट स्टाइल, प्रोफेशनल फिल्टर, प्रोफेशनल इफेक्ट्स, Red Eye तथा हीलिंग जैसे फीचर मिलने वाले हैं। इसके इस्तेमाल से आप किसी भी फोटो को 0% क्वालिटी खोए एडिट कर पाओगे।
7. B612 AI Photo & Video Editor
B612 एक कैमरा, फोटो तथा वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है। यह 50+ सुपर डुपर, कुल, प्रीमियम, रेट्रो फिल्टर, ब्लिंग इफेक्ट जैसे फिल्टर व इफेक्ट्स के साथ आती है। इसमें आपको Perfect Beauty का एक फीचर मिलेगा जोकि आपकी फोटो को सुंदर बना देगा। इसके साथ ही आप मैनुअल भी इसमें फिल्टर ऐड कर सकते हैं।
कलर एडिट, कलर करेक्शन, Remove Noise, ऑटो Blur, WB, इमेज Retouch एम फीचर के साथ आती है। अगर आप अपनी फोटो को सुंदर तरीके से एडिट करना चाहते हैं और उसे Beautify करना चाहते हैं! तो इसे इस्तेमाल करें। हालांकि इसमें फोटो को सेव करते वक्त 20% तक क्वालिटी Loss होता है।
8. Photo Editor Pro – Lumii
Lumii एक AI फोटो एडिटर ऐप है। जोकि आपकी फोटो को AI की मदद से सिर्फ एक ही क्लिक में एडिट करता है। Lumii आपको AI Filter, AI Effects, Remove BG, HSL, Cutout तथा Stroke, टेम्पलेट, टेक्स्ट तथा स्टीकर, AI Remove जैसे फीचर र्पोवाइड करवाता है। इसके साथ ही यह Change Backgroud जैसे फीचर को एकदम फ्री में देता है। इसकी मदद से आप फोटो में एक Touch ऐड कर सकते हैं।
9. Photo Editor – Collage Maker
यह एक फोटो एडिटर और कोलाज मेकर ऐप है। अगर आप फोटो को मल्टीपल फोटो के रूप या उसको कोलाज बनाना चाहते हैं! तो यह फोटो एडिट करने वाला ऐप जरूर प्रयोग करें। इसके अंदर आपको 300+ Layout, Free Template, 500+ स्टीकर, फोटो ब्लेंडर, 500+ फिल्टर मिलेंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से अगर आपको फोटो एडिट करनी आती भी नहीं है! तो भी कर सकते हैं।
10. YouCam Perfect – Photo Editor
Magic Retouch और ब्यूटिफाई जैसे प्रीमियम फीचर के साथ आने वाली यह लिस्ट की एकमात्र ऐप है। इसके अंदर आपको Layer Photo वाला फीचर मिलेगा। जिसकी वजह से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउड में अपनी फोटो को चिपका सकते हैं। इसके साथ ही Memory Create करने के लिए यह बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है।
इसमें आपको Magic Brush, Bright White टीथ, Remove Objects, Decorate Photo जैसे फीचर मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल आप फोटो को सुंदर और बेहतरीन बनाने में कर सकते हैं। हालांकि इसमें अगर आपको RAW फोटो जैसे फीचर नहीं मिलेंगे।
11. Lensa Photo Editor & AI Art
Lensa एक फोटो एडिटंग करने के लिए बेहतरीन ऐप हो सकती है। यह वर्जन 2.0 के साथ आई है जिसमें आपको ढेर सारे नए प्रीमियम फीचर एकदम फ्री में मिल जाएंगे। इसमें आपको प्रोफेशनल Retouching, एडिट सब्जेक्ट तथा बैकग्राऊड, Boost Colour, Preset Filter, इफेक्ट्स मिलेंगे। इसके साथ ही Lensa Sky Replacement, Magic Correction, Face Tools, 500+ Art Style तथा Amazing बॉर्डर जैसे फीचर को प्रोवाइड करवाता है।
12. InstaSquare Photo Editor
यह एक बेहतरीन फोटो एडिटर करने वाला ऐप है। जिसकी मदद से आप Blue Background, Leak Light जैसे बढ़िया फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इसमें आपको Photo Collage Maker, 100+ effects & Sticker इफेक्ट मिलते हैं। वहीं InstaSquare में स्केच इफेक्ट्स, फोटो इफेक्ट्स, बैकग्राउंड चेंजर जैसे फीचर मिलते हैं। यह फोटो को एडिट करने वाला एक बेहतरीन ऐप है।
इस लेख में हमनें आपको 10 से अधिक फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बताया है। यह सभी ऐप बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है। अगर आप लेख से संबंधित कोई जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से बताएं।
sir best video editing apps ke baare me bhi batao
Top 10 Best Free Software For Video Editing In Windows
badiya post hai sir.
thanks & keep visit.
Thanks For Sharing Usfull Apps Apki Post Kafi Usfull Hai Bro mai Apka Pichle Month Say Daily Reader Hu
आपने फोटो एडिट करने के लिए यहाँ जिन एप्प के बारे में बताया है हमने उन सभी को इन्स्टाल करके देखा है इसमें हमें सबसे ज्यादा पसंद PicsArt आया है इस एप्प की मदद से आसानी से फोटो एडिट हो जाती है साथ ही इसे USE करना भी ज्यादा कठिन नहीं है। हमें ऐसी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार सर जी।
bahut hi achchi jankaari share ki hai aapne