Paytm Account Delete कैसे करे? (नया तरीक़ा)

0

किसी भी वजह से अगर आप अपने पेटीएम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हो तो इस पोस्ट में Paytm Account Delete कैसे करे की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बतायी गई है।

पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के बाद आपका लिंक बैंक अकाउंट, upi id, transaction history और paytm से जुड़ी सभी कुछ डिलीट हो जाएगा, जिसको बाद में रिकवर नहीं किया जा सकता! बैंक अकाउंट और upi transaction करने के लिए आपको दोबारा से पेटीएम अकाउंट बनाना पड़ेगा।

Paytm Account Delete कैसे करे?

अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप उसमे अपना अकाउंट लॉगआउट या फिर uninstall भी कर सकते हो। लेकिन फिर भी अगर आपने अपना मन बना ही लिए है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना paytm account delete कर सकते हो।

Step 1: पेटीएम ऐप ओपन करें और अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।

tap on menu

Step 2: अब Help & Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।tap on help

Step 3: अब प्रोफाइल सेटिंग में जायें।choose profile setting

Step 4: अब स्क्रीन पर आ रहे Chat with us वाले बटन पर क्लिक करें।

click on chat with us

Step 5: अब यहाँ पर i want to close/delete my account पर क्लिक करना है।

select delete account

Step 6: अब नीचे आ रहे Close Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।choose close account

Step 7: अब आपको यहां पर Paytm कारण पूछेगा कि आखिर क्यों आप पेटीएम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। आपको एक कारण चुन लेना है तथा उसके बाद Close my account पर क्लिक करना है।

close my account

Step 8: अब थोड़ी सी लोडिंग होगी और उसके बार आपको पेटीएम की तरफ़ से लिखा हुआ आयेगा कि आपका पेटीएम अकाउंट डिलीट हो चुका है। उसके बाद आपको Go To Home पर क्लिक करना है।

go to home

अब पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा एक टिकट नंबर जारी कर दिया जाएगा और उसके पश्चात तकरीबन 4 घंटे के अंदर आगे की जो भी कार्रवाई होगी, उसे आपको बताया जाएगा।

जैसे ही पेटीएम के द्वारा आपके आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे ही आपको पेटीएम एप्लीकेशन में ही नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा। इस प्रकार से पेटीएम के द्वारा आगे जो प्रक्रिया करने के लिए कहा जा रहा है, उसका पालन आपको करना है और अपने पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर लेना है।

अधिक जानकारी के लिये आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

Previous articleBSNL की Call Details कैसे निकालें? (1 क्लिक में)
Next articleDisabled Facebook Account Open कैसे करें? (2 तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here