किसी का नंबर कैसे जाने? 1 मिनट में किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

0

वेसे तो इंटरनेट पर एसा कोई भी Real तरीक़ा (App & Site) नही है, जिस पर आप किसी का नाम डालो, और उसका मोबाइल नम्बर आपको मिल जाए। लेकिन फिर भी आप अगर mobile numbers निकालना चाहते हो तो ऑनलाइन इंटरनेट की हेल्प से आप मोबाइल नम्बर पता कर सकते हो।

कॉल डिटेल (Call Detail) कैसे निकाले किसी भी नंबर की उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की online social media, search engines, web की help से किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है इंटरनेट से किसी का नंबर निकालकर आपको उसको परेशान नहीं करना है, और ना ही किसी के नंबर का इस्तेमाल किसी ग़लत कार्य के लिए करना है। वरना आप मुसीबत में फ़स सकते हैं और आपको सजा भी हो सकती है। 

मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

अगर आप किसी का नंबर निकालना चाहते हो या बहुत सारे active and real mobile numbers निकालना चाहते हो तो आज यहां इस पोस्ट में मैं आपको 3 best methods बता रहा हु, online internet से mobile numbers निकालने के।

National Cellular Directory से किसी का नंबर कैसे जाने?

अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट पर किसी के नाम से उसका मोबाइल नंबर पता करना चाहते हो तो National Cellular Directory आपके लिए एक बहेतर option हो सकता है।

किसी के नाम से उसका मोबाइल नंबर पता करने के लिए बस simply आपको सबसे पहले National Cellular Directory की साइट पर जाना है, और फिर नाम और लोकेशन डालने के बाद search करना है.

अब आपको उस person का मोबाइल नंबर मिल जायेगा। अगर आप किसी इण्डियन People को search करोगे, तो हो सकता है की उसका नंबर ना मिले।

और यह एक Paid Tool है, इसको use करने के लिए आपको इसका plan buy करना पड़ेगा।

Search Engine से किसी का मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

अगर आप फ़्री में mobile numbers निकालना चाहते हो तो आपके पास दूसरा option है search engine का। आप आसानी से किसी भी search engine का use करके बहुत सारे मोबाइल numbers निकाल सकते हो।

बस simply आपको किसी भी search engine जैसे google पर जाना है, 

ओर फिर simply आप जिसका भी फ़ोन number पता करना चाहते हो उसका नाम, उस कम्पनी का नाम <space> मोबाइल number लिखकर search करना है।

अब अगर google पर या उस search engine पर आपके उस person या company का phone number होगा, तो आपको मिल जाएगा।

तो इस तरह से आप search engines की help से आसानी से mobile numbers निकाल सकते हो।

सोशल मीडिया से किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

अब अगर आपको National Cellular Directory ओर search engine में number नही मिलता है, तो आपके पास last option बचता है, social media का।

social media जैसे facebook ओर linkedin की help से भी आप आसानी से mobile numbers निकाल सकते हो। बस simply आपको किसी भी social media website को open करना है,

अब आपको उस person या company का नाम search करना है, ओर फिर उसके account या page को open करना है, then about section में आपको उसका phone number मिल जाएगा।

Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL का नंबर कैसे निकाले?

बहुत बार एस होता है, की हमारे phone में balance नही होता है, ओर हमें अपना mobile number पता करना होता है, अगर आपके साथ भी एसा हुआ है,

तो आज इस पोस्ट में मैं आपको अपना मोबाइल नम्बर निकालने के ussd codes बता रहा हु, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नम्बर पता कर सकते हो।

वेसे तो ज़्यादातर sim cards में आप *1# dial करके आसानी से अपना mobile number पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)
Next articleटॉप 10 मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट (101% FREE)

1 COMMENT

  1. Sir agar kisi k number ki last five digit pata h to uska mobike no. Kaise pta karen.
    Plssssssssssss tell me urgent.
    Apka bht aabhar hoga.🙏🙏

  2. भारतीय दूरसंचार विभाग की टेलिफोन डिरेक्टरी तो रहती ही हैं पर वह मोबाईल पर किसतरह से खोजे ताकि मोबाईल नंबर खोजने मे आसानी हो सकती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here