जिओ का नंबर कैसे निकालें? (7 आसान तरीक़े)

0

जब भी हम नया सिम खरीदते हैं तो अक्सर उसका नंबर जल्दी से याद नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से अपने फ़ोन में रिचार्ज करवाने या किसी के साथ अपना नंबर शेयर करने में परेशानी होती है। जिओ का नंबर भूलने पर आप USSD कोड, SMS, Toll Free नंबर या फ़ोन सेटिंग जैसे बहुत से तरीको से पता कर सकते हो।

जिओ का नंबर कैसे निकालें? (7 तरीक़े)

जिओ के नंबर को निकालने के लिए नीचे दिए गए निम्न तरीकों को निर्देशानुसार फॉलो करें।

1) टोल फ्री नंबर से 

जिओ की तरफ़ से एक टोल फ्री नंबर दिया गया है जिसपर कॉल करके आप अपना जिओ नंबर, बैलेंस, ऑफर आदि पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
  • अब इसके बाद 1299 डायल करें और अपने जिओ नंबर से इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।

  • जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करोगे आपकी कॉल Automatic कट हो जायेगी।
  • इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा। जिसमें आपके Jio नंबर, बैलेंस, Data, Validity, ऑफर्स इत्यादि की जानकारी होगी।

2) USSD कोड से

आप अपने किसी भी एंड्राइड या कीपैड फ़ोन में भी USSD कोड की मदद से अपना जिओ का नंबर पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन डायलर को ओपन करें।
  • अब इसके बाद यहां *1# या *2# को डायल करें और फिर इसपर जिओ सिम से कॉल करें।
  • अब थोड़ी ही देर में आपको Flash मैसेज आएगा, जिसमें आपका Jio नंबर लिखा हुआ होगा।

3) कस्टमर केयर से

आप कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपने जिओ नंबर की जानकारी ले सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद Jio कस्टमर केयर नंबर 198 डायल करें और फिर कॉल करें।
  • अब IVR के माध्यम से अपनी भाषा को चुनें।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए “9” प्रेस करें।
  • अब आपकी कॉल कस्टमर केयर को चली जायेगी। इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करें।
  • अब फिर जैसे ही आपकी कॉल अधिकारियों के साथ कनेक्ट हो जाए तो आप उनसे अपने Jio के नंबर की जानकारी ले सकते हो।

4) SMS के माध्यम से

आप अपने फ़ोन से सिर्फ़ एक SMS करके भी अपना जिओ का नंबर पता कर सकते हो। बस आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में मेसेज ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद + प्लस आइकॉन पर टैप करें। फिर फोन नंबर वाले बॉक्स में 199 टाइप करें और राइट टिक पर क्लिक करें।
  • अब फिर मैसेज बॉक्स में MY PLAN लिखें। इसके बाद सेंड आइकॉन पर क्लिक करके मैसेज को सेंड करें।

अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें Jio नंबर के साथ साथ आपके बैलेंस, वैलिडिटी, डाटा यूसेज इत्यादि की जानकारी भी होगी।

5) फ़ोन सेटिंग से

अगर आप एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हो तो अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी अपना जिओ का नंबर पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में Settings को ओपन करें।
  • अब इसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर SIM Card & Mobile Network पर क्लिक करें।

  • अब नीचे स्क्रॉल करें तथा SIM Card Info & Settings में आपको अपनी सभी SIM के नंबर की जानकारी मिल जाएगी।

6) दोस्त को कॉल करके

अगर आपके जिओ सिम में कोई भी रिचार्ज प्लान ऐक्टिव है या फिर थोड़ा बहुत भी talktime मौजूद है तो आप किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके भी अपना जिओ का नंबर जान पाओगे।

  • सबसे पहले Phone डायलर नामक ऐप को खोलें।
  • अब इसके बाद यहां अपने किसी नजदीकी दोस्त का नंबर डायल करें और कॉल करें।
  • कॉल जैसे ही सामने वाले व्यक्ति को जायेगी उसके पास आपका Jio नंबर चला जायेगा। अब आप उससे अपने जिओ नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

7) WhatsApp के माध्यम से

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हो और आपने अपने जिओ सिम से ही अपना WhatsApp अकाउंट बनाया हुआ है तो व्हाट्सएप एप्लीकेशन में भी आपको आपका जिओ का नंबर देखने को मिल जाएगा।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स दबाएं। फिर यहां Settings ऑप्शन चुनें।

  • उसके बाद सामने ही अपने नाम के आगे क्लिक करें। फिर स्क्रॉल करें तथा About Phone Number में अपने Jio नंबर को यहां आप देख सकते हैं।

अगर अब भी आपको अपना जिओ का नंबर पता करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट करके आप अपने सवाल पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleहमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे
Next articleTruecaller से लोकेशन कैसे पता करें? (101% REAL)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here