फ़ोन की मेमोरी कैसे खाली करें? (इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ायें?)

0

अक्सर हम देखते है कि हमारा मोबाइल जैसे जैसे पुराना होता है! उसकी स्टोरेज भी कम होते जाती है। जिसके कारण फ़ोन हैंग करने लगता है और हम अपने फोन को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आपको टाइम पर आपके Phone की Storage को खाली कर लेना चाहिए।

फ़ोन की मेमोरी को खाली करने के लिए आप फाइल मैनेजर से सभी फ़ालतू के डाटा को डिलीट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने फ़ोन में कैश डेटा को डिलीट करके और Link2SD नामक ऐप का प्रयोग करके भी अपने फ़ोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हो। आइये थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं।

एंड्राइड फ़ोन की मेमोरी (इंटरनल स्टोरेज) कैसे खाली करें?

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Files App में चले जाना है। कुछ फोन में यह ऐप File Manager से होगा तो आपको उसपर क्लिक करना है।open files

2. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है तथा Internal Storage पर क्लिक करना है।

3. अब आपको यहां पर बहुत से Folder दिखाई देंगे। आपको सभी फोल्डर को एक एक करके ओपन करना है और देखना है की किसमे फ़ालतू का डाटा जैसे फोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट पढ़ा है जो अब आपके काम का नहीं है।

4. अगर आपको एसा कोई फोल्डर या फाइल मिल जाता है तो अब उसको डिलीट करने के लिए उस पर आपको Long Press करना है।

5. उसके बाद आपको उपर की तरफ थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा। फिर आपको यहां पर बहुत से ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन आपको Delete Permanently पर क्लिक करना है।

6. अब आपको फिर से Delete पर क्लिक करना है। tap on delete

इस तरह से आपका वह Folder या फाइल आपकी फोन मेमोरी से डिलीट हो जाएगा। और आपके फ़ोन की मेमोरी ख़ाली हो जाएगी।

Link2SD Apk से फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज कैसे ख़ाली करें? 

Link2SD ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल ऐप्स को अपने SD कार्ड में मूव कर सकते हो। जिसका फ़ायदा यह है की वो ऐप्स जितना भी स्टोरेज आपके फ़ोन के इंटरनल मेमोरी का ले रहा होगा वो ख़ाली हो जाएगा।

1. सबसे पहेले अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करने के बाद उसमे Link2SD APK को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

2. डाउनलोड होने के बाद जैसे ही आप ऐप को ओपन करोगे उसके बाद आपके फोन में जितने भी एप्लीकेशन मौजूद है वह आपको दिखाई देगी। अब आपको जिस एप्लीकेशन को SD Card में Move करना है आपको उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।

select app

3. जैसे ही आप लॉन्ग प्रेस करोगे उसके बाद आपके सामने Move to SD Card ऑप्शन आ जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है।4. अब आप कोई छोटी सी Loading दिखाई देगी आपको इसे OK कर लेना है।tap on okजैसे आप ओके पर क्लिक करोगे उसके बाद आपकी वह एप्लीकेशन आसानी से SD कार्ड में Move हो जाएगी इस प्रकार आप बहुत सारी एप्लीकेशन को एक बार में सिलेक्ट करके भी Move कर सकते हैं और अपने फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को ख़ाली कर सकते हैं।

Cache Files Delete करके फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज बढ़ायें

जब हम किसी ऐप को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो उस ऐप का काफ़ी सारा कैश डाटा हमारे इंटरनल स्टोरेज में सेव होता है जिसको क्लियर करके आप आसानी से अपना काफ़ी स्टोरेज बढ़ा सकते हो।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के setting पर जाएं। go to setting

2. अब search ऑप्शन में क्लिक करके Apps सर्च करे या फिर Apps Manager को ओपन करे। go to apps

3. अब Manage Apps पर जाएं।tap on manage apps

4. यहाँ आपको आपके फोन में इंस्टाल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट मिल जायेगा। अब किसी भी एप्लीकेशन पर क्लिक करे।

5. यहाँ एप्लीकेशन में प्रवेश करने पर आपको एप्लीकेशन की पूरी डिटेल मिलेगी साथ ही Storage का ऑप्शन भी दिखेगा उस पर क्लिक करे।go to storage and cache

6. अब यहाँ आपको दो option दिखाई देगा Clear data तथा Clear cache आपको सिर्फ Cache files को ही डिलीट करना है। यहाँ से आप यह भी देख सकते है इस एप्लीकेशन ने आपका फ़ोन स्टोरेज कितना लिया है।clear cache

तो इस तरह से आप अपने फ़ोन एप्लीकेशन में उपस्थित cache को clear कर सकते हो और अपने फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleपासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये? (आसान तरीक़ा)
Next articleएयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? (2 तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here