एयरटेल कंपनी के द्वारा अपने कस्टमर के लिए एक बहुत ही शानदार सुविधा लांच की है जिसे एयरटेल सेल्फ रिचार्ज कहा जाता है। यह एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा हम अकाउंट में अवेलेबल बैलेंस से अपने फोन का रिचार्ज कर सकते हैं।
इस सर्विस की वजह से एयरटेल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। वह अपने अकाउंट में जो बैलेंस मौजूद है उसी के द्वारा डाटा रिचार्ज, वैलिडिटी रिचार्ज, कॉलिंग रिचार्ज या अन्य कोई भी रिचार्ज पैक की खरीदारी कर सकता है। आइये थोड़ा स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं की एयरटेल में मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करते हैं?
एयरटेल में मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे?
1. सबसे पहले अपने फोन का डायलर पैड ओपन कर लेना है।
2. डायलर पैड ओपन हो जाने के बाद आपको एयरटेल सेल्फ रिचार्ज कोड *121*51 # को डायल करना है।
3. अब आपके फोन की स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज आएगा, उसमें आपको माय ऑफर का सिलेक्शन करना है।
4. अब एयरटेल कंपनी के द्वारा जो भी ऑफर आपके सिम कार्ड पर दिए जा रहे हैं वह सभी आपको दिखाई देंगे, उनमें से आप कोई भी रिचार्ज का सिलेक्शन कर सकते हैं।
5. अगर आपको ऑफर देखना है तो आपको मोर ऑप्शन का सिलेक्शन करना है अथवा आपको 7 टाइप करके रिप्लाई करना है।
6. अपनी इच्छा के अनुसार पैक का सिलेक्शन करने के बाद आपको उसकी पुष्टि करनी है और रिचार्ज को एक्टिवेट कर देना है।
नोट: आपको हम यह भी बता दें कि जिस रिचार्ज का सिलेक्शन आप करेंगे उसकी पेमेंट आपके अकाउंट में होने चाहिए तभी रिचार्ज एक्टिवेट होगा अथवा नहीं।
Airtel Thanks App से एयरटेल में मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे?
1. सबसे पहले आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
2. ऐप ओपन होने के बाद आपको अपने एयरटेल नंबर के द्वारा साइन इन कर लेना है और उसके बाद आपको ओटीपी के जरिए अपने एयरटेल नंबर का वेरिफिकेशन भी करवा लेना है।
3. अब रिचार्ज करने के लिए आपको डैशबोर्ड में रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको एप्लीकेशन की स्क्रीन पर सभी उपलब्ध एयरटेल प्लान दिखाई देंगे।
4. अब फोन नंबर वाले बॉक्स में फोन नंबर डालें और फिर जितने भी Plans है वो आपको दिखाई देंगे। आपको जो भी Plan पसंद आता है उसपर टैप करें।
5. अब आपको Continue With पर क्लिक करना है। उसके बाद PAY Now पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अब Talktime Balance पर क्लिक करें और Pay करें।
नोट: आपके पास Main Balance में उतने पैसे होने आवश्यक है तभी आप उससे Recharge कर पाओगे।
यह भी पढ़ें;