आज के समय में इतनी ज्यादा Advanced टेक्नोलॉजी आ चुकी है कि आप आसानी से स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं। स्मार्टफोन को ढूंढने के लिए आईएमइआई (IMEI) नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो कि आपको किसी भी न्यू फोन के साथ पहले से ही मिलता है।
यह आईएमइआई नंबर हर स्मार्टफोन का अलग-अलग होता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो कि आपका फोन की लोकेशन तथा अन्य जानकारी को एक्सेस करने में सहायता करता है। इसके साथ ही आप आसानी से अपने फोन की लाइव लोकेशन का भी पता कर सकते हैं।
IMEI नंबर से किसी भी मोबाइल को कैसे ढूंढे?
आईएमईआई नंबर से किसी भी मोबाइल को ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको पुलिस में FIR दर्ज करवानी होगी। उसके बाद पुलिस की तरफ से आपको एक Complaint No. मिलता है। आपको मोबाइल ढूंढने के लिए उसे कंप्लेंट नंबर की आवश्यकता होगी।
फिर आप कंप्लेंट नंबर तथा IMEI के माध्यम से फोन ढूंढने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें;
Online FIR कैसे दर्ज करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
1. सबसे पहले CEIR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। फिर यहां पर Block Stolen/Lost Mobile. पर क्लिक करें।
2. अब आपको यहां पर Device Information में निम्न लिखित जानकारी भरनी है।
- Mobile Number 1: यहां पर अपने खोए फोन में लगी SIM 1 का नंबर डालें।
- Mobile Number 2: यहां पर अपने खोए फोन में लगी SIM 2 का नंबर डालें।
- IMEI 1: यहां पर सिम 1 के लिए जो IMEI नंबर होगा वह एंटर करें।
- IMEI 2: यहां पर सिम 2 के लिए दिए गए आईएमईआई नंबर को डालें।
नोट: आपको IMEI 1 तथा IMEI 2 दोनों फोन बॉक्स पर लिखे हुए मिल जाएंगे।
- Device Brand: आपका खोया फोन किस कंपनी का था वह नाम डालें।
- Device Model: यहां पर आपको अपने फोन के मॉडल नंबर को डालना है।
- Upload Invoice: इसके बाद अब आपके पास अगर उस खोए हुए फोन का बिल है तो वह अपलोड करें।
3. फिर इसके बार Lost Information में दिए गए निम्न जानकारियों व बॉक्स को भरें।
- Lost Place: आपका फोन किस जगह खोया है उसका नाम डालें।
- Lost Date: यहां पर आपको वह तारीख़ डालनी है जिसको आपका स्मार्टफोन खोया था।
- Select State: आपका स्मार्टफोन किस राज्य में खोया था उसका नाम डालें।
- Select District: यहां पर उस जगह के डिस्ट्रिक्ट के बारे में डालें।
- Select Police Station: अब अपने जिस भी पुलिस स्टेटस में फोन खोने कि शिकायत दर्ज की है वह एंटर करें।
- Police Complaint Number: यहां पर आपको पुलिस के द्वारा दिया गया कंप्लेंट नंबर डालना है।
- Upload Police Complaint: अब यहां पर कंप्लेंट अर्थात FIR की कॉपी अपलोड करनी है।
4. अब उसके बाद CIER की ऑफिशियल वेबसाइट पर Mobile Owner Personal Information में नीचे दी गई निम्न जानकारियों को भरें।
- Owner Name: यहां पर उस खोए हुए फोन के Owner का सही नाम डालें।
- Address: यहां पर Phone Owner के एड्रेस को भरें।
- Identify: आप आइडेंटी सेलेक्ट करें। आप ड्राइंसिंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Upload Identity: फिर आपने जो भी आइडेंटिटी सेलेक्ट की है उसको अपलोड करें।
- Identify Number: यहां पर उस आइडेंटिटी जैसे आधार कार्ड सेलेक्ट की है तो उसका नंबर डालें।
- Email ID: यहां पर आप अपनी ईमेल एड्रेस से संबंधित डिटेल्स दर्ज करें।
- Enter Captcha: अब आपको कैप्चा दिखाई देगा। उसको एंटर कैप्चा में भरें।
- Mobile Number For OTP: अब मोबाइल नंबर डालें और GET OTP पर क्लिक करें।
- Get OTP: यहां पर आए हुए ओटीपी को डालें ताकि CEIR आपको वेरीफाई कर सके।
5. इसके बाद अब Declaration में टर्म्स को टिक करके एक्सेप्ट करें। फिर उसके बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
अब इसके बाद आपको शिकायत दर्ज नंबर मिलेगा जिसको आपको अपने पास लिख लेना है। अब करीब 48 घंटे के अंदर आपको स्मार्टफोन मिलने की संभावना रहती है।
वहीं अगर आप शिकायत का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर (14422) पर कॉल करें। फिर उसके बाद उन्हें शिकायत नंबर बताएं और आपको Status बताया जाएगा। इस प्रकार IMEI नंबर से आप आसानी से अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।
IMEI नंबर से मोबाइल ढूँढने का दूसरा तरीक़ा
अगर आपका फोन खो चुका है और उसका IMEI नंबर की सहायता से ढूंढना है! तो ऐसे में आप अपने दोस्त के स्मार्टफोन से यह स्टेप्स फॉलो करके मोबाइल को एकदम से ढूंढ सकते हैं।
1. सबसे पहले दोस्त के स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Google Find My Device नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
2. अब दोस्त के फोन में ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें।
3. फिर ऐप ओपन होने के बाद Add another account पर क्लिक करें। उसके बाद आपके चोरी हुए फोन में जो Email ID है उस से यहां Login करें।
4. लॉगिन होने के तुरंत बाद आप ऐप के होमपेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको अपने चोरी हुए मोबाइल का नाम दिख जायेगा।
5. अब फोन को ढूंढने के लिए राइट साइड में दिए गए Profile Logo पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Find My Device Settings पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अब Find My Device Web पर क्लिक करें।
7. अब आपको यहां पर अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन Map के माध्यम से दिख जाएगी।
8. वहीं अगर आपका फोन On हैं तो उस स्थिति में में आप Play Sound पर क्लिक करें। अब आपके फोन में 2 Min तक रिंग बजेगी और आप आसानी से उस जगह पर जाकर फोन को ढूंढ सकते हैं।
9. वहीं अगर आप चाहते हैं की आपका फोन किसी को मिल जाए तो आप उसे फोन वापिस लौटाने के लिए मैसेज भी भेज सकते हैं। इसके लिए Secure Device पर क्लिक करें।
10. अब यहां पर Recovery Message में आप लिख सकते हैं कि वह व्यक्ति आपका फोन वापिस लौटा दें। इसके साथ ही Recovery Number में आप एक अन्य नंबर लिख कर छोड़ सकते हैं।
ताकि वह दूसरा व्यक्ति फोन लौटाने के लिए आपसे Contact कर सकें। उसके बाद आप फिर से Secure Device पर क्लिक करें।
11. अगर आप खोए हुए फोन का सारा डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो “Erase Device” पर क्लिक करें। उसके बाद आपके खोए हुए फोन से सभी जरूरी कॉन्टैक्ट्स, फाइल्स, फोटोज, व्हाट्सएप अकाउंट, अन्य अकाउंट इत्यादि सभी डिलीट कर दिया जाएगा।
IMEI नंबर कैसे पता करें?
अपने फोन डायलर को ओपन करें। उसके बाद *#06# डायल करें। अब आपको IMEI 1 (सिम 1 के लिए) तथा IMEI 2(सिम 2 के लिए) दिख जायेगा। इसके साथ ही आप फोन के डब्बे के उपर भी IMEI नंबर को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें;
Nice
Hey’. Aapne kabhi Tor ka article banayaya he????
ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर पे कहि है ही नही और न chrome पे
Bhai kon sa app se find krte ho please help mujhe v ye kam sikhna h bahut problum me hu
Mera phone chori ho Gaya h plz help me
yaar mera bhi phone chori ho gya hain please help me
My phone is los please search my phone
Please help me
Sir..agar chori huyi / khoyi huyi phone off ki gayi ho to use kaise track kar sakte hai ?
Mobile PTA karna hai
Mera mobile chori ho gaya h plz help me
Mera phone chori ho gya phone kese mil skta h ky imei no se pta chl skta h
Kya aap mere mobile ka pta lga sakte hain?
Ns
Phone
district.badaunPost.bilsi village bain
Sorry
Abhishek
Phone chori ho gaya hai
SAR phone chori ho gaya hai phone switch off hai
Hello
Gagan