कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें (1 मिनट में)

5

आज के समय में किसी भी Movie को इंटरनेट से Download करना कितना ज्यादा मुश्किल है! यह तो आप जानते ही होंगे। इसलिए आप अगर कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें इससे संबंधित सटीक जानकारी चाहते हैं! तो आप एकदम सही लेख पर हैं।

तो अगर आप भी कोई बढ़िया सी मूवी देखने का Plan बना रहे हैं! लेकिन उस मूवी को डाउनलोड कैसे करना है यह नहीं पता है! तो घबराएं नहीं। इस लेख के माध्यम से आप अपनी पसंद की कोई भी मूवी (हॉलीवुड, बॉलीवुड, तेलुगु, तमिल, साउथ, हिंदी डब) को सिर्फ एक ही क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

फ्री में टेलीग्राम से मूवी डाउनलोड करने या ऑनलाइन देखने के लिए Telegram Movie Channel का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

फ्री में कोई भी मूवी (Movie) डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले आप Internet Archive नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब आपको यहां पर Comedy, Horror, Sci-Fi इत्यादि नामक फिल्म कैटेगरी दिखाई देगी, आप उन पर क्लिक करें।Category

3. आप यहां Search Box पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा मूवी का नाम सर्च भी कर सकते हैं।Search

4. अब आपको जो भी मूवी डाउनलोड करनी है उसपर क्लिक करें।Tap

5. उसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें तथा Download Option में आएं। यहां पर MPEG4 पर क्लिक करें।Mpeg4

6. अब इसके बाद Movie साइज के हिसाब से सेलेक्ट करें। Select

7. इसके बाद अब Three Dots पर क्लिक करें। फिर Download पर क्लिक करें।Download

इस तरह से आप इंटरनेट Archive का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब से कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें?

नोट: आप YouTube से सभी मूवी को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप वहां पर सर्च करके पता कर सकते हैं की आपकी मूवी वहां पर अवेलेबल हैं या नहीं।

1. सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें।

2. अब सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और यहां पर मूवी का नाम सर्च करें।Search

3. इसके बाद अगर वह मूवी YouTube पर होगी तो आपको सर्च रिजल्ट में दिख जायेगी।

4. अब उसको डाउनलोड करने के लिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।Three dots

5. फिर उसके बाद Download Video पर क्लिक करें। मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।Download

MX Player से किसी भी मूवी को डाउनलोड कैसे करें?

MX प्लेयर OTT Platform होने के साथ साथ कुछ Selected मूवी को फ्री में प्रोवाइड करवाता है। आइए जानते हैं कि उसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद की कोई भी Movie को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में MX Player नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन होने के बाद MX Tube पर क्लिक करें।Mx tube

3. इसके बाद यहां पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें तथा अपनी पसंद की मुवी का नाम एंटर करें।Search

4. अब अगर वह मूवी MX Player पर होगी तो आपको सर्च रिजल्ट में अवश्य दिख जायेगी। इसके बाद इसपर टैप करें।Tap

5. अब इसके बाद मूवी ओपन हो जायेगी। अब यहां दिए गए “Download” बटन पर टैप करें।Download

6. अब इसके बाद मूवी का साइज/क्वालिटी सेलेक्ट करें और फिर Download Now पर क्लिक करते ही Downloading शुरू हो जायेगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमेरा मोबाइल नंबर क्या है? अपना फ़ोन नंबर कैसे पता करें?
Next articleIMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? (1 मिनट में)

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here