[8 BEST] FREE में IPL देखने वाला Apps (2024)

0

आईपीएल सीजन 2023 खत्म हो चुका है। अब साल 2024 में आईपीएल सीजन 2024 चालू हो जाएगा। आईपीएल चालू होते ही भारत देश में लोग आईपीएल का मैच देखने के लिए अपने आवश्यक काम का छोड़ देते हैं, जो इस बात को साबित करता है कि IPL को लेकर के लोगों के मन में कितनी अधिक दीवानगी है। 

हम यहां इस आर्टिकल में आपको [8 BEST] FREE में IPL देखने वाला Apps की जानकारी दे रहे हैं।

FREE में IPL देखने के लिए 8 BEST APPS

1: Jio Cinema

अगर आपके पास जिओ कंपनी का सिम कार्ड मौजूद है, तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आईपीएल मैच मुफ्त में देखने के लिए जिओसिनेमा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। साल 2023 का आईपीएल मैच जिओसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में दिखाया गया था और तकरीबन 100000000 से भी अधिक लोगों ने जिओसिनेमा पर आईपीएल के सभी मैच को बिल्कुल मुफ्त में देखने का आनंद उठाया था।

जिओसिनेमा पर आईपीएल मैच लाइव एचडी क्वालिटी में आता है। इसीलिए आपको जिओसिनेमा एप्लीकेशन पर आईपीएल का मैच देखने का पूरा आनंद आता है, तो देर किस बात की आज ही फ्री क्रिकेट देखने वाला जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करें और आईपीएल देखने का मजा उठाएं।

App Name: Jiocinema
Downloads: 100 million
Rating:  4.0
Size:  62 mb
Download link: Download

2: Thop TV

थोप टीवी को पिछले दो साल पहले ही FREE में IPL मैच देखने वाले लोगों के लिए लांच किया गया था और देखते ही देखते इस एप्लीकेशन ने करोड़ों मोबाइल में इंस्टॉल होने में सफलता प्राप्त कर ली। 

यह बहुत ही शानदार  फ्री आईपीएल एप्लीकेशन है, जिस पर आप आईपीएल के सीजन के दरमियान मुफ्त में आईपीएल देख सकते हैं। क्वालिटी की बात करें तो इस एप्लीकेशन पर आने वाले सभी मैच की क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है। इसके अलावा एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है। इसलिए बिना किसी समस्या के आप आसानी से थोप टीवी पर फ्री आईपीएल मैच ऑनलाइन देख सकते हैं। 

App Name: Thop TV
Downloads: 5 Million+
Rating:  4.1 Star 
Size:  62 mb
Download link: Download

3: Oreo TV

Oreo TV बेस्ट फ्री में IPL देखने वाला Apps है, क्योंकि लाखों लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आईपीएल देखने के लिए किया जा रहा है और कई लोगों ने यह भी कहा है कि थोप टीवी के मुकाबले में यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी आई पी एल मैच देखने वाली एप्लीकेशन है।

आईपीएल मैच देखने के अलावा आप इस एप्लीकेशन पर 500 से भी अधिक टीवी चैनल को देख सकते हैं और इसके लिए आपको ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप यहां पर नेटफ्लिक्स कंटेंट को भी फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा पसंदीदा मूवी, गाना इत्यादि भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन में वीडियो को हाई क्वालिटी और लो क्वालिटी में देखने का ऑप्शन भी मिलता है, ताकि आप अपने डेटा की बचत कर सकें। इस एप्लीकेशन के द्वारा ऐसी सुविधा को सपोर्ट किया जाता है, जिसके माध्यम से आप आईपीएल का मैच देखने के दरमियान दूसरे कामों को भी अपने डिवाइस में कर सकते हैं।

App Name:  Oreo TV
Size:  16 MB
Rating:  4.0
Download:  1 million
Download link:  Oreotvapk.in

4: Tata Sky

टाटा स्काई हमारे देश की जानीमानी डीस सर्विस देने वाली कंपनी है। इसके द्वारा अपनी आधिकारिक एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है जिसका नाम टाटा स्काई ऐप है। यह एप्लीकेशन आपको अलगअलग प्रकार के कार्यक्रम घर बैठे देखने का मौका देती है।

इसके अलावा जब आईपीएल का सीजन आता है तो आईपीएल का मैच भी देखने का मौका आपको टाटा स्काई एप के द्वारा दिया जाता है। हालांकि इसके लिए आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन होना आवश्यक होता है। 

जिस व्यक्ति के घर में टाटा स्काई कनेक्शन लगा हुआ है और उसमें स्पोर्ट्स चैनल आता है वह टाटा स्काई एप्लीकेशन के माध्यम से अपने फोन में बिल्कुल फ्री में आईपीए का मैच देख सकते हैं।

App Name:  TATA Sky
Size:  43 Mb
Rating:  3.8/5 stars 
Download:  5Cr+
Download link:  Download

5: YuppTV

उपरोक्त ऐप को आप फ्री में लाइव टीवी देखने वाला एप अथवा फ्री में लाइव आईपीएल मैच देखने वाला ऐप समझ सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन पर ना सिर्फ आईपीएल का लाइव मैच देख सकते हैं, इसके अलावा लोकप्रिय समाचार चैनल जैसे कि रिपब्लिक भारत, आज तक, एबीपी न्यूज़, स्टार न्यूज़ चैनल को भी देख सकते हैं।

इसके अलावा न्यूज़ क्लिप देखने का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिल जाता है। तकरीबन 100 से भी अधिक चैनल एप्लीकेशन पर मौजूद है।

इसलिए आपको चाहे गाना सुनना हो या फिर फिल्म देखनी हो अथवा क्रिकेट मैच देखना है अथवा आईपीएल मैच देखना हो, आपकी सभी इच्छाएं यहां पर पूरी होती हैं। हिंदी भाषा के अलावा आप तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और अंग्रेजी कंटेंट भी इस एप्लीकेशन पर देख सकते है।

App Name: YuppTV
Downloads: 1Cr+
Rating:  3.3/5 stars
Size:  52 mb
Download link:  Yupptv.com

6: Videobuddy

वीडियो बडी एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि यह खराब एप्लीकेशन है। यह भी एक बहुत ही बढ़िया आईपीएल देखने वाला एप्लीकेशन है। जब आईपीएल का सीजन चालू हो जाता है तो वीडियो बड़ी पर आप आईपीएल के मैच को देख सकते हैं।

हालांकि हम आपको बता देना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर आपको वीडियो बड़ी एप्लीकेशन नहीं मिलती है। आपको वीडियो बडी एपीके फाइल थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है, उसके बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है। 

इस पर अकाउंट बना करके आप आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अभी तक 1000000 से भी अधिक लोगों ने वीडियो बडी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है और इस पर अलगअलग कार्यक्रम के साथ ही साथ आईपीएल मैच देख रहे हैं।

App Name: VideoBuddy
Downloads: 10L+
Rating:  4.8/5 stars
Size:  75.87 mb
Download link:  Videobuddy.in

7: Cricbuzz

अगर आप क्रिकेट का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं तो आप क्रिकबज लाइव क्रिकेट स्कोर दिखाने वाला ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आप एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप क्रिकबज वेबसाइट पर भी क्रिकेट के लाइव मैच को देख सकते हैं।

फिर चाहे वह वर्ल्ड कप का लाइव मैच हो या फिर आईपीएल का लाइव मैच हो। यहां पर आपको आईपीएल के लाइव मैच की सभी अपडेट प्रति मिनट प्राप्त होती रहती है

जिसकी सहायता से आप यह जान सकते हैं कि कौन सी टीम ने कितने रन बनाए हुए हैं और कौन सा व्यक्ति बॉलिंग कर रहा है तथा किस टीम के कितनी विकेट गिर चुकी है, साथ ही कितना ओवर बचा हुआ है और कौन सा खिलाड़ी आउट हो गया है तथा कौन सा खिलाड़ी बोलिंग कर रहा है।

App Name: Cricbuzz 
Downloads: 10Cr+
Rating:  4.2/5 stars
Size:  64 mb
Download link:  m.cricbuzz.com

8: Jiotv

अगर आप एक शर्त को पूरा करते हैं तो आप जियो टीवी पर फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं। शर्त के अनुसार जो लोग जिओ कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वह लोग जिओ टीवी पर फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं।

क्योंकि जब आप गूगल प्ले स्टोर से अपने डिवाइस में जिओ टीवी एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं और इस पर अकाउंट बनाते हैं तो जिओ सिम कार्ड होने पर ही आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आता है और ओटीपी वेरीफाई होते ही आप जिओ टीवी एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं।

जहां पर आपको आईपीएल मैच देखने का ऑप्शन प्राप्त होता है, उस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर आईपीएल का मैच चालू हो जाता है। 

आईपीएल मैच देखने के अलावा आप जियो टीवी पर फिल्म देख सकते हैं, गाना सुन सकते हैं साथ ही वेब सीरीज का भी आनंद उठा सकते हैं। यानी कि आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद बोरियत महसूस नहीं होती है। यहां पर आपको भर भरकर कंटेंट देखने को मिलता है।

App Name: JioTV
Downloads: 10Cr+
Rating:  4.0/5 stars
Size:  47 mb
Download link:  Download 

यह भी पढ़े:

Previous articleOLA में Car कैसे लगाये और पैसा कमाए (पूरी जानकारी)
Next articleInstagram Private Account कैसे देखें? (6 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here