फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

0

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में online live cricket देखना चाहते हो तो उसके लिए आपको लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स या वेबसाइट पता होना चाइए। और अगर आप क्रिकेट देखने का ऐप धूँड रहे हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आ सकता है। 

दोस्तों अगर आपको online live cricket देखने का शौक़ है तो आज का लाइव मैच कैसे देखें? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है और आज इस पोस्ट में हम लाइव क्रिकेट देखने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स के बारे में जानिंगे।

लाइव क्रिकेट (मैच) देखने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स

1. Hotstar:

Disney hotstarअगर आप online video streaming करते हो तो आपने Hotstar के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में online live cricket देखना चाहते हो तो Hotstar के best app है, जिस पर आप आसानी से सारे live cricket matches देख सकते हो।

Hotstar पर आप cricket के एलवा star channel के अपने favorite tv shows, movies भी देख सकते हो। अगर आप एक Best Cricket Dekhne Wala Apps चाहते हो तो आप एक बार Hotstar को try कर सकते हो।

2. Cricbuzz:

cricbuzzअगर आप online cricket देखना पसंद करते हो तो आपने Cricbuzz App का नाम तो ज़रूर सुना होगा। Guys Cricbuzz App पर भी आप आसानी से Live cricket scores, commentary & news देख सकते हो। 

इस ऐप पर आपको ball-by-ball commentary देखने को मिलेगी इसके एलवा आपको क्रिकेट न्यूज़, और upcoming matches की भी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

3. SonyLIV:

sonylivदोस्तों SonyLIV भी एक best app है, online live cricket देखने के लिए। इस पर भी आप आसानी से online live matches देख सकते हो। और SonyLIV App पर आप online cricket देखने के एलवा sony channel के tv shows, movies, Football Matches भी देख सकते हो।

4. Tata Sky Mobile:

tata skyअगर आप अपने घर में Tata Sky का Setup Box (Dish) use करते हो तो यह app आपके लिए एक Best Cricket Dekhne Wala App हो सकता है। Tata Sky Mobile App में आप आसानी से Live Cricket देखने के एलवा live tv, अपने dish का recharge & और भी बहुत कुछ कर सकते हो।

5. ESPNCricinfo:

espnअब ऊपर बताए गये सारे apps को try करने के बाद भी अगर आपको online cricket देखने में problem हो रही है, तो आप इस ESPNCricinfo App को use कर सकते हो। ESPNCricinfo App में आप worldwide all cricket matches के Live scores, commentary, updates देख सकते हो।

6. Jio TV:

jio tvइस एप्लीकेशन में आपको लाइव क्रिकेट के साथ-साथ लाइव आईपीएल मैच भी देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आप क्रिकेट के साथ-साथ जिओ के लगभग सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।

लाइव क्रिकेट देखने वाली एप्लीकेशन में जिओटीवी सबसे पॉपुलर है। क्योंकि यहां पर आप आसानी से जिओ नंबर के साथ लॉगिन करके क्रिकेट मैच देख सकते हैं। यहां पर आपको कोई भी अलग से प्रीमियम नहीं देना पड़ता है अगर आप जियो का कोई प्रीमियम प्लान का रिचार्ज करते हैं तो उसके साथ आप जियो टीवी फ्री में देख सकते हैं। 

7. Thop TV:

thoptvThop TV पर आप Live Cricket के साथ साथ अन्य कई सारे IPL इवेंट्स या फिर हाइलाइट्स भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर क्रिकेट से संबंधित सभी हाइलाइट्स देखने को मिल जाएगी। Thop TV हालांकि प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

Thop TV में आपको क्रिकेट के साथ साथ सभी Hollywood, बॉलीवुड तथा अन्य सभी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम, Voot, Netflix इत्यादि वाले शो भी देखने को बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे।

8. Pikashow: 

Pikashowजब भी लाइव क्रिकेट देखने वाले एप्स के बारे में बात आती है तब Pikashow का नाम सबसे पहले आता हैं। लेकिन हमने पहले नंबर पर Pikashow को इसलिए नहीं रखा है क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। इसका अर्थ है कि यह आपको प्लेस्टोर पर देखने को नहीं मिलेगी।

लेकिन इसके बावजूद भी आप इसे गूगल से आसानी से डाउनलोड कर पाओगे। डाउनलोड करने के बाद आप बिना किसी Sign Up या फोन नबर के लाइव क्रिकेट देख पाओगे। इसके साथ ही यहां पर आपको हजारों की संख्या में फिल्में, शो, वेबसरीज़ देखने को मिल जाएंगे। Pikashow को आप नीचे दिए बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।

9. Cric Line Guru Pro – Live Line

cric Line proक्रिकेट देखने के लिए कभी अगर आप लाइव एप्लीकेशन के बारे में खोज रहे हो तो आपके लिए यह एप्लीकेशन सबसे बढ़िया होगी। इस एप्लीकेशन में आपको क्रिकेट में लाइव मैच देखने के साथ-साथ लाइव क्रिकेट स्कोर भी देखने को मिलेगा। यहां तक कि अगर आप कोई मैच नहीं देखना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपको live-scores की वॉइस नोटिफिकेशन भी भेजेगी।

10. nexGTv Live TV News Cricket

nextgtvइसमें आपको लाइव क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेट से संबंधित न्यूज़ भी देखने को मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आप कोई मैच मिस कर लेते हैं तो आप उसे उन लेटेस्ट न्यूज़ के सहारे आसानी से रिमाइंड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के साथ-साथ आपको कई सारे ऐसे सपोर्ट मिलते हैं जो कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। दरअसल इस एप्लीकेशन में लाइव क्रिकेट के साथ आपको काफी सारे लाइव स्कोर भी देखने को मिलेंगे। यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है और आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleExcel Formulas in Hindi (महत्वपूर्ण एक्सेल फार्मूला)
Next articleकोई भी सिम पोर्ट कैसे करें? 2024 (नया तरीक़ा)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here