किसी भी Blocked Website को Open कैसे करें? (4 तरीक़े)

0

आज के समय में Internet पर बहुत सी वेबसाइट हमारे मनोरंजन के लिए मोजूद है। लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती हैं जोकि या तो 18+ होती है! या फिर वह नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा ब्लॉक की जा चुकी है। लेकिन फिर भी Blocked Website को ओपन किया जा सकता है। आइये स्टेप by स्टेप समझते हैं कैसे?

यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है, नीचे बताये गये तरीको का इस्तेमाल करके कोई भी ग़ैरक़ानूनी गतिविधि करने पर आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।

VPN से Blocked Website को Open कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Secure VPN ऐप को डाउनलोड करें। अब इसे ओपन करने के बाद Accept पर क्लिक करें।

Download Secure VPN

2. अब VPN से कनेक्ट होने के लिए Connect पर क्लिक करें। इसके बाद Connection Request में OK पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपको कनेक्शन के दौरान कोई एडवरटाइजमेंट दिखाई देती है तो उसको Cut पर क्लिक करके कट कर दीजिए।

3. अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है और आप VPN के साथ कनेक्ट हो जाओगे। कनेक्ट होने के बाद आपको होम बटन दबाकर VPN ऐप से बाहार आ जाना है। अब आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करके देख सकते हो।

4. VPN से डिस्कनेक्ट होने के लिए Connected पर क्लिक करें। फिर दोबारा Disconnect पर क्लिक करें। 

Disconnect

इस तरह से आप आसानी से VPN App की मदद से किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हो। अगर Secure VPN ऐप ठीक से काम नहीं करता है तो आप दूसरे की भी फ्री VPN ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके इलावा Proxy Sites की मदद से भी आप ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर पाओगे।

Proxy Site से ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें?

1. सबसे पहले proxyium.com नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब आपको उस Blocked वेबसाइट का URL कॉपी करना है। उसके बाद यहां Put a URL or Search के बॉक्स में Paste करें। फिर “Go” पर क्लिक करें।

3. अब आपकी ब्लॉक्ड वेबसाइट को आप आसानी से ओपन करके एंजॉय कर सकते हैं।

Tor Browser से ब्लॉक्ड वेबसाइट कैसे ओपन करें?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Tor Browser नामक ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Connect पर टैप करें। जिसके बाद एक लोडिंग होगी आपको इसे 100% तक पूरे होने का इंतजार करना है।

3. अब Search or enter address पर क्लिक करें। फिर यहां उस Blocked Website का URL डालें और एंटर करें।

4. इसके बाद आप आसानी से उस ब्लॉक हुई साइट को एक्सेस कर सकते हैं।

लैपटॉप/कंप्यूटर में Blocked Website को कैसे ओपन करें?

1. सबसे पहले अपने PC में Chrome ब्राउजर ओपन करें।

2. अब इसके बाद नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करके Free VPN Chrome एक्सटेंशन पेज पर जाकर “Add to Chrome” पर क्लिक करके इस Extension को Add कर लें।

Free VPN Chrome Extension

3. अब जैसे ही इंस्टालिंग हो जाए उसके बाद ब्राउजर में सर्च बार में उपर की तरफ दिए Extension Icon पर क्लिक करें।

4. फिर इसके बाद यहां VPN के उपर क्लिक करें। फिर On वाले बटन पर क्लिक करके इसे ON कर लीजिए।

5. अब आपका ब्राउजर VPN के साथ कनेक्ट हो चुका है। अब आप आसानी से किसी भी ब्लॉक हुई वेबसाइट को बिना किसी समस्या के ओपन कर पाओगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleजियो का बैलेंस चेक कैसे करें? (5 आसान तरीक़े)
Next articleZIP फाइल कैसे बनाएं? (मोबाइल या कंप्यूटर पर)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here