दोस्तों Google Play Store पर लाखों games मौजूद है और हर दिन कोई ना कोई नया गेम Play Store पर आता रहता है। ऐसे में अगर आपको अपने मोबाइल पर कोई गेम खेलना है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की आपको कौन सा गेम खेलना चाहिए। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आजके इस पोस्ट में हम 12 बेस्ट एंड्राइड गेम्स के बारे में जानिंगे।
यहां पर मैंने आपको जिन games के बारे में बताया है उनमें से ज्यादातर games को आप free में डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर किसी गेम को डाउनलोड करने में पैसे लगते हैं! तो वो भी ज्यादा नहीं होंगे।
एंड्राइड फ़ोन के लिए 12 बेस्ट गेम्स
नई टेक्नॉलजी और लेटेस्ट स्मार्टफोन के आ जाने से आजकल लोगों में एंड्राइड गेम्स खेलने का craze काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप भी बोर हो रहे हैं और आप को कोई मजेदार गेम खेलने का मन है, तो आप नीचे बताए गए games में से कोई भी गेम खेल सकते है।
1. Ludo king
Ludo king एक classic board game हैं, जिसे आप दो या फिर चार लोगों के साथ आराम से खेल सकते हैं। प्ले स्टोर के सबसे अच्छे गेम की लिस्ट में शामिल होने की वजह से अब तक इस गेम को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Ludo एक cross platform game भी हैं, मतलब इस गेम को कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में ही खेला जा सकता है। इस गेम की साइज 72 MB हैं, जिसे अगर हम डाउनलोड करते हैं। तो इससे आपके मोबाइल के स्टोरेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लूडो किंग बिल्कुल असली Ludo के जैसा है!
इस गेम में वही ट्रेडिशनल रूल्स फॉलो किए गए हैं, जो हम असली लूडो खेलते समय फॉलो करते हैं। इस गेम को आप सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी खेल सकते हैं।
लेकिन इस गेम की सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपके साथ कोई लूडो खेलने वाला नहीं है, तो आप कंप्यूटर के साथ गेम खेल सकते हैं।
2. Asphalt 9: Legends
Asphalt 9, प्ले स्टोर का सबसे अच्छा रेसिंग गेम माना जाता है। इस गेम में आप को 150 से ज्यादा cars, 185 से ज्यादा ट्रैक्स और 13 असली दुनिया के लोकेशन वाले देखने को मिलते हैं। इस गेम में आप 8 प्लेयर्स वाले मल्टीप्लेयर गेम भी आसानी से खेल सकते हैं।
जो चीज Asphalt 9 को सबसे खास बनाती है, वो है उनका रेस ट्रैक! क्योंकि इस गेम में जो रेस ट्रैक होते हैं उनमें अलग-अलग तरह के ramps होते हैं, जो आपको race के दौरान stunt करने में काफी मदद करता है।
3. Shadow fight 4 arena
अगर आपको फाइटिंग का शौक हैं या फिर आप बिना हाथ पैर चलाएं, मार्शल आर्टस के कुछ मजेदार चाल को आजमाना चाहते हैं, तो आप इस गेम को खेल सकते हैं। Shadow fight 4 arena एक 3D PvP वाला लड़ाई का खेल हैं।
इस गेम की अच्छी बात ये है की आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से खेल सकते हैं। अगर आप इस गेम को ऑनलाइन खेलते हैं, तो आपको दूसरे प्लेयर्स के साथ फाइट करने का मौका मिलेगा। इस गेम को अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.5 star की rating दी गई है।
इस गेम में जिस तरह के ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है, वो लाजवाब है! क्योंकि इस गेम को 3D ग्राफिक्स का use करके बनाया गया है। इस गेम को आप चाहे तो एक प्लेयर के साथ भी खेल सकते हैं या फिर 3 प्लेयर के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते हैं।
अगर आपको moves की प्रैक्टिस करनी हो तो आप ऑफलाइन में रोबोट्स के साथ लड़ने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस गेम को आप बहुत ही जल्दी खेलना सीख सकते हैं। क्योंकि इस गेम को कंट्रोल करना काफी आसान है।
4. Mini Militia
ये एक multiplayer combat game हैं, जिसे आप 6 प्लेयर्स के साथ ऑनलाइन 2D कार्टून थीम में खेल सकते हैं। ये प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे मजेदार खेलों में से एक है क्योंकि इस गेम को खेल कर आप कभी बोर नहीं होंगे।
इस गेम में प्लेयर्स को काफी मजेदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे – 6 खिलाड़ियों के साथ खेलना, jetpack flight के साथ dual stick shooting controls को एक्सप्लोर करने के लिए 20 से ज्यादा मैप, मॉर्डन और फ्यूचरिस्टिक हथियार, ऑफलाइन सर्वाइवल मोड।
आप अगर चाहे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इस गेम को खेल सकते हैं।
5. Call of duty
Call of duty उन कुछ मोबाइल शूटिंग गेम्स में से एक हैं, जो free fire और pubg को भी पीछे छोड़ सकता हैं। एक समय था, जब प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा यही गेम खेला जाता था।
2.4 GB फाइल साइज होने के बाद भी इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, तो इस गेम की पापुलैरिटी का अंदाजा आप उसके डाउनलोड देख कर लगा सकते हैं।
इस गेम में आपको सामान्य FPS ऑनलाइन pvp मोड के साथ साथ 100 खिलाडियों के साथ बैटल रॉयल गेम का भी मजा मिलता है। यही कारण है की इस गेम को pubg और free fire की तरह बैटल रॉयल गेम की कैटेगरी में रखा गया है।
इस गेम में आपको latest interface देखने को मिलता है। इस गेम की ग्राफिक्स और एनीमेशन बहुत ही शानदार है।
वैसे तो इस गेम को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इस गेम के अंदर जो चीजे है जैसे कैरक्टर्स, हथियार, गाड़ियां उसे खरीदने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
6. Among Us
Among Us एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है। इस गेम में कम से कम 4 और अधिकतम 10 प्लेयर एक साथ गेम खेल सकते हैं।
इस गेम की स्टोरी लाइन काफी सिंपल है इसमें आपको स्पेसशिप के क्रू मेंबर में से उन लोगों को ढूंढना होता है, जो स्पेसशिप उड़ने से रोकना चाहते हैं।
ये काफी मजेदार गेम हैं, अगर आपको एडवेंचर और थ्रिल करने में मजा आता है तो ये गेम आपको जरूर पसंद आएगा। हालांकि प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग उतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन इस गेम को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
7. Roblox
Roblox ऐसा एंड्राइड गेम हैं, जो आपको बड़े से वर्चुअल यूनिवर्स का हिस्सा बनने का मौका देता है। ये प्ले स्टोर का काफी पॉपुलर गेम है इस गेम को 50 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी गई है।
इस गेम में आपको गेम के अंदर और mini-games खेलने को मिलता है। इस गेम में दुनियाभर से लोग अपनी creativity और imagination को दूसरों के साथ शेयर करते हैं।
इस गेम को सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं बल्कि PC, iOS, Xbox One और VR devices में भी खेला जा सकता है। इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ कभी भी खेल सकते हैं।
8. Candy crush
Candy crush मोबाइल में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले games में से एक है! ये उन कुछ games में से एक है जिसकी पापुलैरिटी बैटल रॉयल गेम के आने के बाद भी कम नहीं हुई।
Candy crush एक puzzle वाला गेम हैं। ये एक सिंगल प्लेयर गेम है मतलब इसे एक खिलाड़ी के द्वारा खेला जाता है। इस गेम को आप अपने फोन में ऑफलाइन भी खेल सकते हैं।
ये काफी मजेदार गेम हैं क्योंकि हर बढ़ते लेवल के साथ ये गेम मुश्किल होते जाता है और इसके लेवल को पार करना काफी काफी ज्यादा मुश्किल होता जाता हैं। जब भी आप इस गेम में कोई लेवल को पार करते हैं, तो आपको रिवॉर्ड दिया जाता है।
9. Bloons TD 6
अभी के सबसे लेटेस्ट पापुलर एंड्राइड गेम की बात की जाए, तो वो हैं – Bloons TD 6. ये एक बहुत ही अच्छा टावर को डिफेंस गेम हैं, जिसे खासतौर पर Netflix के members के लिए बनाया गया है।
इस गेम में आपको बहुत सारे लेवल मिलते हैं, जिससे खिलाड़ियों को ये गेम खेलने में बहुत मजा आता है।
लोग इस गेम को इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि डेवलपर इस गेम में लगातार नए चीजे ला रहे हैं। ये गेम Kingdom Rush और Plants vs. Zombies जैसे मजेदार गेम को भी टक्कर दे सकता है।
10. Dead Cells
Dead Cells एक एक्शन एडवेंचर वाला गेम हैं। इस गेम में आपको एक से बढ़कर एक मजेदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। नए खिलाड़ियों के लिए इस गेम को खेलना काफी मुश्किल होता है। इस गेम में आपको काफी अच्छा इंटरफेस ग्राफिक्स और एनीमेशन देखने को मिलता है।
इस गेम को जब आप खेलेंगे, तो आपको लगेगा की आप बिल्कुल भी किसी नई दुनिया में आ गए हैं। हालांकि ये एक paid गेम है लेकिन फिर भी पांच लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया हैं।
11. Genshin Impact
Genshin Impact, 2020 में सबसे पॉपुलर गेम हुआ करता था और अब भी ये गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है इसीलिए हमने top 12 Android games की लिस्ट में इस गेम को शामिल किया है।
इस गेम का visual और gameplay इतना अच्छा है कि क्या ही कहा जाए! इस गेम को खेलने पर आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा क्योंकि इस गेम में आप को काफी अच्छे कैरेक्टर्स देखने को मिलते हैं। ये गेम बहुत हद तक Zelda: Breath of the Wild की तरह लगता है। लेकिन इस गेम को खेलने के अपने ही अलग मजे हैं।
इस गेम की थीम बिल्कुल पार्टी के जैसी होती है, इसमें आप पार्टी के दौरान ही नए किरदार को गेम में बुला सकते है। अगर डेवलपर्स इस गेम के साथ कुछ गड़बड़ी ना करें तो इस गेम को लंबे समय तक लोग पसंद करेंगे।
12. Minecraft
Minecraft, एक ऐसा गेम है जो पूरी दुनिया में मशहूर है और हर उम्र के लोग इस गेम को खेलते हैं। ये भी एक तरह का सर्वाइवल गेम हैं क्योंकि इस गेम में टिकने के लिए आपको अपने रिसोर्सेज को खोदना पड़ता हैं और इसके क्रिएटिव मोड का इस्तेमाल करके जिसमें सब कुछ मिलता है, अपना खाना तैयार करना पड़ता है।
इस गेम से आप कभी भी बोर नहीं होंगे क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा अपडेट्स आते हैं। Minecraft को मोबाइल के साथ साथ कंप्यूटर और Console में भी खेला जा सकता है। paid होने के बाद भी इस गेम को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप समझ सकते हैं कि ये game कितना मजेदार होगा।
यह भी पढ़ें:
badiya post hai sir.
thanks & keep visit.
great list admin.
thanks & keep visit.