अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)

0

हमारे मोबाइल में जब हमें किसी की फ़ोन कॉल रिसीव होती है तो एक नार्मल रिंगटोन बजती है जो आमतौर पर सभी के ही मोबाइल में होती है। लेकिन कितना मज़ा आएगा जब किसी व्यक्ति कि कॉल आने पर आपके नाम की रिंगटोन बजे। 

जैसे कि अगर आपका नाम अजय है और बोला जाए कि ‘अजय भाई फ़ोन उठाओ’। इस लेख में आप विस्तार से जानेंगे की कैसे आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हो।

ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

1. अपने मोबाइल में सबसे पहले FDMR की वेबसाइट को ओपन करें। अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको एक सर्च बार मिलेगा। इस बॉक्स में अपना नाम लिखकर सर्च कर दीजिये।

apna naam likhe

2. अब सर्च रिजल्ट में आपके नाम वाली तरह तरह की रिंगटोन उपलब्ध हो जाएंगी। जो भी आपका सही नाम है, उसके सामने Visit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके नाम की मोबाइल रिंगटोन

3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके सही नाम की बहुत सारी रिंगटोन होंगी। आप चाहें तो रिंगटोन को प्ले करके भी देख सकते हैं। रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए आप Save Ringtone के बटन पर क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद आपके नाम वाली रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।

अब बस उस डाउनलोड की हुई रिंगटोन को आप अपने फ़ोन में सेट कर सकते हो।

मोबाइल ऐप से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर इस My Name Ringtone Maker एप को इनस्टॉल करें और फिर ओपन करें!

2. यहां पर होमपेज में Continue के बटन पर क्लिक करिये।

select-add-new-option

3. आपके सामने अब कई सारे विकल्प उपलब्ध होंगे, इनमें से New पर क्लिक करें।

4. अब अगले पेज पर अपना नाम लिखकर प्ले के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके नाम वाली रिंगटोन आपको सुनाई जाएगी। इस रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले के साथ ही Save वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं।

save as

5. Set as Ringtone पर क्लिक करके आप इस रिंगटोन को अपने मोबाइल पर लगा सकेंगे।

set as ringtone my ringtone maker

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)
Next articleBSNL का बैलेंस कैसे चेक करें? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

  1. Hi,

    Aapka post bahut hi accha tha.
    Aapne bahut hi easy tarike se isko bataya, iske liye meri taraf se aapka dhanyawaad.

    aise hi post banate rahiye 🙂

    Thank you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here