BSNL का बैलेंस कैसे चेक करें? (1 क्लिक में)

0

आप अपने BSNL सिम में आसानी से USSD कोड, SMS, ऑफिसियल वेबसाइट या फिर BSNL के ऐप की मदद से अपना Data बैलेंस, SMS बैलेंस, Talktime या फिर किसी भी तरह का बैलेंस जान सकते हो। इस पोस्ट में हम सारे तरीको को स्टेप बाय स्टेप समझिंगे जिससे आप सभी तरीक़े के BSNL बैलेंस को चेक कर पाओगे।

USSD कोड से BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?

1. मोबाइल का डायलर खोले और *124*1# कोड टाइप करें।

2. कॉल बटन पर क्लिक कर दे, अब आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

Bsnl balance इसके एलवा नीचे में कुछ महत्वपूर्ण USSD Code बता रहा हूँ जिसके इस्तेमाल से आप अपने BSNL नंबर के सभी प्रकार के बैलेंस की जानकारी के सकते हो;

  • स्पेशल ऑफर: *124*5#
  • बैलेंस की जानकारी: *234#
  • वैलिडिटी: *123#
  • वॉइस पैक: *126#
  • अपना बीएसएनएल नंबर जानने के लिए: *8888#

BSNL App से बैलेंस कैसे चेक करें?

बीएसएनएल सेल्फ केयर एक बेहतरीन ऐप है, जिसके ज़रिए आप अपने बीएसएनएल सिम का सभी तरह का बैलेंस जान सकते हो।

1. अपने फ़ोन में BSNL Selfcare ऐप डाउनलोड करके ओपन करे।

2. इसके बाद अपने हिसाब से आप किसी भी भाषा को चुन सकते हैं। अब आपको अपना बीएसएनएल नंबर डालना होगा और नीचे दिए गए Arrow पर क्लिक करना होगा।

3. नंबर डालने के बाद आपके उस नंबर एक OTP आयेगा, उसको डालकर अपना अकाउंट लॉगिन कर लें।

4. अब ऊपर की तरफ दिए गए skip बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें। फिर आपको Got it बटन पर क्लिक करना है।

5. इस बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको बीएसएनल सेल्फकेयर ऐप की होम स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आप अपना रिचार्ज प्लान और अपना बैलेंस देख पाएंगे।

कस्टमर केयर कॉल करके BSNL का बैलेंस पता करें

1. सबसे पहले आपको अपने फोन पर मौजूद डायलर की मदद से 1800 180 1503 नंबर डायल करना होगा।

Dial this

2. इसके बाद आपको IVR के जरिये अलग अलग इंस्ट्रक्शन दिए जायेंगे, इन सभी विकल्पों में से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने वाला विकल्प चुनें।

आप डायलर की मदद से ये चुन सकते हैं, अब आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से अपने बीएसएनएल सिम पर मौजूद बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

SMS से जानें अपने BSNL सिम का बैलेंस

1. मोबाइल में मौजूद डिफ़ॉल्ट Messaging App को खोल लें।

2. अब मैसेज बॉक्स में कीबोर्ड की मदद से BAL लिखे। अब अपने मोबाइल फ़ोन में ऊपर की To वाले ऑप्शन में 121 डालें और मेसेज भेज दें।

Type thisजैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपको कुछ देर बाद बीएसएनएल की और से आपके नंबर पर बचे हुए बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी, यह जानकारी SMS के जरिये भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleअपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)
Next articleगेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here