ZIP फाइल कैसे बनाएं? (मोबाइल या कंप्यूटर पर)

0

किसी भी फाइल को अगर आप ZIP फाइल में बदलते हैं तो वह फाइल काफी ज्यादा सिक्योर हो जाती है। साथ ही उसका Size भी काफी कम हो जाता है जिसकी वजह से उसको शेयर करना भी आसान होता है। वहीं आप ZIP फाइल में अपनी और से Password लगा सकते हैं। जिसके बिना कोई भी उस File को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

ZIP फाइल को बनाने के लिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ZArchiver नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही कुछ नए स्मार्टफोन में Pre Built भी जिप फाइल बनाने का फीचर आता है। इस पोस्ट में मोबाइल या लैपटॉप दोनों में मैंने ZIP फाइल बनाने का आसान तरीक़ा बताया हुआ है।

मोबाइल से ZIP फाइल कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ZArchiver नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

Download ZArchiver

2. अब ऐप को ओपन करने के बाद Allow पर टैप करके सभी प्रकार की परमिशन को एलाऊ करें। फिर इसके बाद OK पर क्लिक करें।

3. अब ऊपर की तरफ दिए गए Search Box पर क्लिक करें। उसके बाद आपको जिस भी फाइल को ZIP File बनाना है उसको यहां सर्च करें।

4. जैसे ही फाइल आपके सामने आ जाए अब इसपर एक बार टैप करें। फिर “Compress” पर क्लिक करें।

5. इसके बाद Archive Format पर क्लिक करें। यहां इसको “.zip” सेलेक्ट करें।

6. अब इसके बाद OK पर क्लिक करें। थोड़ी सी लोडिंग होगी और आपकी ZIP फाइल बनकर तैयार हो चुकी है।

नोट: अगर आप जिप फाइल में पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो Enter Password वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड डालें।

लैपटॉप/कंप्यूटर से ZIP फाइल कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले अपने PC में उस फाइल पर चले जाएं जिसको आपको जिप फाइल बनाना है।

2. अब इसके बाद उस फाइल पर माउस की सहायता से Right Click करें। फिर “Show more options” पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Send to पर क्लिक करें। इसके बाद Compressed (Zipped) Folder को सेलेक्ट करें।

4. अब कंप्रेसिंग की प्रकिया शुरू हो जायेगी तो आपको थोड़ी देर वेट करना है। फिर आपकी जिप फाइल बन कर तैयार हो जायेगी।

संबंधित प्रश्न 

जिप फाइल कितनी छोटी हो सकती है?

आमतौर पर किसी भी फाइल को जब जिप फाइल में बदला जाता है तो उसका आकार 50% तक कम हो जाता है। हालांकि आप इससे भी कम जिप फाइल को Compress कर सकते हैं।

जिप फाइल साइज कैसे पता करें?

किसी भी एंड्रॉयड में जिप फाइल का साइज पता करने के लिए उस फाइल पर लॉन्ग प्रेस करें। फिर उसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। अब यहां File Info पर क्लिक करें। जिसके बाद ZIP फाइल के साइज की इनफॉर्मेशन आपको मिल जायेगी। वहीं कम्प्यूटर पहले File सेलेक्ट करें। फिर राइट क्लिक करके Properties में जाएं। यहां से आप जिप फाइल का साइज पता कर पाओगे।

जिप फाइल कितने समय तक चलती है?

जब तक किसी भी ZIP File को मैनुअली डिलीट नहीं किया जाए तब तक वह कार्य/एक्सेस करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:

Previous articleकिसी भी Blocked Website को Open कैसे करें? (4 तरीक़े)
Next articleमोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें? (Normal या Smart TV)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here