यूट्यूब चैनल कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)

4

लैपटॉप अथवा मोबाइल में वीडियो देखने के दरमियान हमारे मन में कई बार यह सवाल आता है कि आखिर यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जा सकता है, क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा जरिया है, जिसकी वजह से हम आसानी से अपनी क्रिएटिविटी और टेलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। यूट्यूब के द्वारा लोगों को घर बैठे ही पैसा कमाने का मौका भी मिल रहा है। आप भी अपना ख़ुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

1: अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करें।

open yt

2: अब सीधे हाथ की तरफ़ अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन (You) पर क्लिक करें। 

ध्यान रहे: इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले यूट्यूब ऐप में अपना जीमेल आईडी से लॉगिन कर लें।

3: अब आपको आपके नाम के नीचे Create a channel का ऑप्शन मिल जाएगा, बस उसपर क्लिक करें।

5: अब आपको अपनी कुछ डिटेल डालनी हैं;

  • picture: अपने यूट्यूब चैनल के लिए कोई अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर लगायें।
  • name: आप अपने यूट्यूब चैनल का जो भी नाम रखना चाहतें हैं उसको डालें।
  • handle: आप अपने यूट्यूब चैनल का जो भी यूजरनेम रखना चाहते हैं वो यहाँ डालें। (ध्यान रहे: की 1 यूट्यूब यूजरनेम से 2 चैनल नहीं बन सकते। इसलिए कोई यूनिक सा यूजरनेम चुने।)

6: बस यह सब डिटेल डालने के बाद Create Channel पर क्लिक करें।

7: अब आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार हो चुका है। अब अगर आप कोई वीडियो अपलोड करना चाहते हो तो नीचे Create बटन पर क्लिक करके कर सकते हो। और अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को customize करना चाहते हो तो सीधे हाथ की तरह पेंसिल के बटन पर क्लिक करें।

8: अब आपके सामने काफ़ी सारे ऑप्शन आ जायिंगे।

  • Name: यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं।
  • Handle: यहां से आप अपने यूट्यूब हैंडल (यूजरनेम) को चेंज कर सकते हैं।
  • Channel URL: यह आपके चैनल का URL है इसको कॉपी करके आप किसी को भेज सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके सीधा आपके चैनल पर पहुँचा जा सकता है।
  • Decription: अपने चैनल की जो भी जानकारी होती है उसे संक्षेप में आप यहां पर लिख सकते हैं।
  • Privacy: keep All my Subscription private: अगर आप चाहते हो की आप जिस जिस चैनल को सब्सक्राइब करो वो किसी को ना दिखे, तो इस ऑप्शन को ON रखें।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से अपने मोबाइल में ही यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस पर वीडियो अपलोड करना और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

YouTube Channel पर वीडियो अपलोड कैसे करें?

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने फोन में YouTube ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद (+) आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Upload a Video पर टैप करें।Tap on plus

3. अब आप गैलरी से उस वीडियो का चुनाव करें जिसको आप अपने YouTube चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं।Choose video

4. फिर इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।Next

5. अब Title में अपनी वीडियो से संबंधित टाइटल डालें। अगर आपको Title में किसी अन्य YouTube चैनल को Mention करना है तो @ का प्रयोग करें।Add title

6. अब इसके बाद Add Description पर क्लिक करें। फिर अपनी वीडियो से संबंधित डिस्क्रिप्शन डालें। यह 180 Character के भीतर होना अनिवार्य है।Add description

7. फिर इसके बाद Audience पर क्लिक करें। अब उसके बाद आपकी वीडियो Kids के लिए हैं या नहीं! वो सेलेक्ट करें।Tap on audience

8. इसके बाद Location पर क्लिक करें। फिर Search Places में आप अगर कोई वीडियो से संबंधित लोकेशन ऐड करना चाहते हैं तो ऐड करें।Add location

9. इसके बाद अब अंतिम में Upload पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी वीडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगी।Upload

ध्यान रखें की आपकी वीडियो अपलोड होने में समय लग सकता है।इसलिए इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए। जैसे ही वीडियो 100% अपलोड हो जायेगी उसके बाद उसे YouTube पर कोई भी देख सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है?

अपना खुद का यूट्यूब चैनल दो तरीके से बनाया जा सकता है। पहले तरीके में आप यूट्यूब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते हो, और दूसरा यूट्यूब ऐप से आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हो।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाते हैं?

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने की आवश्यकता होगी, साथ ही आपके चैनल पर अपलोड किए गए सभी वीडियो को मिला करके अगर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो गया है तो उसके बाद आप मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

यूट्यूब चैनल से पैसा तब मिलता है जब आपके यूट्यूब मोनेटाइजेशन अकाउंट में $100 कंप्लीट हो जाते हैं, क्योंकि यूट्यूब के नियम के अनुसार किसी भी कंटेंट क्रिएटर को तभी पेमेंट दी जाएगी जब उसके अकाउंट में $100 हो जाएंगे।‌ यह पैसे हर महीने की 21 से लेकर के 27 तारीख के बीच में आपके बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं।

Previous articleस्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? (लाइव लोकेशन)
Next articleमोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here