कभी कभी 5G network होने के बाद भी हमें वाईफाई पर अच्छी इंटरनेट Speed नहीं मिल पाती है। इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि राउटर का सही दिशा में ना होना, आपके राउटर से बहुत सारे डिवाइस का कनेक्टेड होना या फिर आपके WiFi राउटर का सेटिंग सही ना होना। आइए थोड़ा डिटेल में जानते हैं की अपनी WiFi की Speed को हम कैसे बढ़ा सकते हैं?
1. अपने Router को सही Direction में रखें
अगर आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) काफी स्लो है, तो आपको एक बार अपने Router का Direction जरूर check कर लेना चाहिए। आपके वाईफाई राउटर की Position से आपकी Internet Speed पर काफी फर्क पड़ता है।
कई बार आपका Wifi Router ऐसी जगह रखा होता है, जहां से उसका Network आपके device तक ठीक से नहीं पहुंच पता है। उससे आपकी वाईफाई स्पीड काफी स्लो हो जाती है।
कभी भी अपने WiFi Router को जमीन पर ना रखे। वहीं अगर हो सके तो अपने Device के पास ही रखे, जिससे आपकी internet और वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) में काफी असर पड़ेगा।
2. चैनल को स्विच करें
WiFi Routers कई चैनल के जरिये Broadcast होता है। जिसमे एक से लेकर दस से ज्यादा Channels शामिल होते है। अगर आपकी वाईफाई स्पीड स्लो है तो आप चैनल बदल कर देख सकते हो।
बदलने के लिए आपको अपने राउटर के एडमिन पैनल में जाना है और फिर Wireless Settings > WiFi band में जाकर आप आसानी से 2.4GHz or 5GHz चैनल को स्विच कर सकते हो।
3. WiFi Extender का इस्तेमाल करें
WiFi Extender या रिपीटर एसे डिवाइस होते हैं जो आपके wifi की range को बढ़ा देते हैं। तो अगर आपके फ़ोन में वाईफ़ाई की स्पीड बहुत कम आ रही है, तो हो सकता है की पूरी रेंज ना मिल पा रही हो।
एसी स्तिथि में आपको किसी अच्छे WiFi Extender का उपयोग करना चाहिए। आप आसानी से अपने किसी भी राउटर के साथ Wirelessly एक WiFi Extender को कनेक्ट कर सकते हो और अपनी वाईफ़ाई की रेंज एवं स्पीड बढ़ा सकते हो।
4. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं
कई बार हमारी वाईफाई में नॉर्मल पासवर्ड होता है और No Password होने की वजह से और लोग भी हमारे Wifi को कनेक्ट करके उसको use करने लगते है। जिससे हमारी वाईफाई स्पीड कम हो जाती है.
इसलिए हमेशा अपनी वाईफाई में Strong Password का यूज करें ताकि वो हैक ना हो सके। वहीं आपकी वाईफाई स्पीड को केवल आप ही यूज कर सको।
5. सेटिंग को रीसेट करके देखें
अगर आपकी वाईफाई स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है तो आपको अपने राउटर की Settings को Reset कर लेना चाहिए। इससे आपके वाईफाई स्पीड बड़ेगी।
आपको आपके राउटर के पीछे एक छोटा सा Reset बटन देखने को मिलेगा, जिसको 30 सेकंड्स तक दबाकर आप उसको रिसेट कर सकते हो।
6. कनेक्शन केबल को चेक करें
वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए जो सबसे बढ़िया तरीका है वह है आपको अपनी सभी इंटरनेट कनेक्शन केबल को चेक करना है। कई बार जब भी हम वाईफाई लगाते हैं तब हमारे राउटर के साथ जो कनेक्शन केबल लगती है वह कई जगह से मुड़ जाती है।
मुड़ने की वजह से वहां पर बैंड हो जाता है जिसकी वजह से उस पर अधिक अधिक प्रेशर क्रिएट होता है। यही वजह है कि उसकी वजह से सिगनल स्ट्रैंथ भी कम हो जाती है और आपको एक अच्छी वाईफाई स्पीड नहीं मिलती है। इसलिए Cables को हमेशा सीधा रखें।
7. राउटर अपडेट के लिए चेक करें
पुराने वर्जन का वाईफाई राउटर इस्तेमाल करने से आपकी सिग्नल स्टैंड पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। जिससे आपकी स्पीड काफी कम हो सकती है। अगर आप वाई-फाई की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो हमेशा उसे अपडेट रखें।
आप अपने राउटर की Firmware Settings में जाकर उसको अपडेट कर सकते हो।
इतना सब करने के बाद भी अगर आपकी wifi की स्पीड नहीं बढ़ रही है, तो हो सकता है की आपके फ़ोन या लैपटॉप में ही कोई दिक़्क़त हो! एक बार उसको भी रीस्टार्ट करके देख लें।
यह भी पढ़ें;
वाई फाई की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही अच्छे तरीके आपने बतायें हैं। इन्हें जरूर ट्राई करूंगा।
thanks & keep visit.
wifi speed badhane ke badiya tips share kiye hai, sir aapne.
thanks & keep visit.
channel kaiswe change kare please sahi jaankari deve
look here.
make a post how to hack pubg game and its uc
ok.
Make a post on how to hack uc in pubg mobile or ping hack
sir paytm me bank account kaise banaye aur apne mobile se paise transfer kaise kare paytm ke jariye is ka post likhiye plz ya iss no. par message kar dijiye 9771345463
Paytm ki puri jaankari yhan hai.
THANK U MERA PASS WORD SABKE PAS THA SPEED BHUT KAM HO GYI THI