हो सकता है की आपको अपने किसी नये डिवाइस में WiFi कनेक्ट करना हो, या फिर किसी को अपने WiFi का पासवर्ड बताना हो। लेकिन अगर आपको वाईफ़ाई पासवर्ड याद नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप अपने Saved Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से उस वाईफाई के साथ Connect कर पाओगे।
अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जोकि Wi-Fi का पासवर्ड भूल जाते हैं। इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताया गया है की कैसे आप आसानी से WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो।
एंड्राइड फ़ोन में WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो उससे वाईफाई के पासवर्ड को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone Settings को ओपन कर लेना है।
Step 2: अब आपको Network & Internet का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
हो सकता है की यह ऑप्शन आपके फ़ोन किसी और नाम से हो। इसके लिए आप फ़ोन सेटिंग में जाकर “WiFi” या “Network” सर्च भी कर सकते हो।
Step 3: अब Wi-Fi पर आपको क्लिक करना होगा।
Step 4: अब आपको यहां पर Saved Network का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Saved Network में को सभी Wi-Fi दिखाई देंगे जिनको आपने प्रयोग किया है। अब आप जिस भी Wi-Fi का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसको क्लिक कर के चुन लें।
Step 6: अब आपको सामने ही राइट साइड में Share बटन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
Step 7: अब आपको उस Wi-Fi का QR कोड के साथ-साथ उसका पासवर्ड भी दिखाई देगा।
नोट: अगर आपको यहां पर Wi-Fi Password नहीं दिखता है तो ऐसे में आप इस QR Code को Scan करें। इसको Scan करने के बाद आपके सामने आसानी से उस वाईफाई का पासवर्ड आ जायेगा।
यह भी पढ़ें: बिना Password के WiFi कैसे कनेक्ट करें?
iPhone से Wi-Fi का पासवर्ड कैसे पता करें?
अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं और एप्पल आईफोन से वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो करें –
Step 1: सबसे पहले आपको अपने आईफोन की Settings एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
Step 2: अब आपको Wi-Fi पर क्लिक करना होगा।
Step 3: इसके बाद अब आपके सामने बहुत सारे Connected हुए नेटवर्क दिखाई देंगे। अब आप जिस भी Wi-Fi के पासवर्ड को पता करना चाहते हैं उसके आगे Eye Icon पर क्लिक करें।
Step 4: अब जैसे ही आप आई आइकन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको अपना स्क्रीन लॉक डालना होगा। आप Face ID का प्रयोग भी कर सकते हैं।
Step 5: अब आपको सामने ही नीचे की और Password वाले Box में उस Saved Wi-Fi का पासवर्ड दिखाई देगा।
इस प्रकार आप आईफोन के माध्यम से भी किसी भी वाईफाई के पासवर्ड को पता कर सकते हैं।
कंप्यूटर/लैपटॉप से Wi-Fi का Password कैसे पता करें?
विंडो कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से किसी भी Saved Wi-Fi का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर Window+R बटन को एक साथ प्रेस करके एंटर कर देना है।
Step 2: अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमें Search Box में आपको “CMD” लिख कर एंटर करना होगा।
Step 3: अब ऐसा करने से आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में ऐसा करने से Command Prompt ओपन हो जाएगा।
Step 4: अब आपको Command Prompt में netsh wlan show profile लिखना है तथा उसके बाद एंटर प्रेस कर देना है।
Step 5: जैसे ही आप एंटर बटन दबाओगे उसके बाद आपके कंप्यूटर/लैपटॉप के सभी Saved Network दिखाई देंगे।
Step 6: अब आपको फिर से NETSH WLAN SHOW PROFILE ABC KEY=CLEAR यह कमांड लिखनी है। आप इसे यहीं से कॉपी भी कर सकते हैं।
लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ABC KEY में ABC की जगह पर आपको उस Saved Wi-Fi का नाम डालना है जिसका पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं। उसके बाद ही एंटर प्रेस करें।
Step 7: जैसे ही आप एंटर प्रेस करोगे उसके बाद आपके सामने इस Connected Wi-Fi का पासवर्ड आ जायेगा।
यह भी पढ़ें: WiFi कैसे कनेक्ट करें किसी का भी
Macbook से Wi-Fi का पासवर्ड कैसे पता करें?
Macbook से किसी भी Saved वाईफाई के पासवर्ड को पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मैकबुक के अंदर Wi-Fi में जाकर Wi-Fi की Setting में जाना है।
Step 2: अब आपको यहां पर वो सभी नेटवर्क दिखाई देंगे जोकि आपके Macbook पर Saved हैं। इनमे से आप जिस भी Wi-Fi के पासवर्ड के बारे पता करना चाहते हैं, इसके आगे Three Dots पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुल जायेंगे। आपको “Copy Password” पर क्लिक करना है।
Step 4: अब Wi-Fi का पासवर्ड कॉपी हो चुका है। आप इसे Password वाले बॉक्स में Paste करें तथा उस वाईफाई के साथ कनेक्ट हों जाएं।
WiFi का पासवर्ड पता करने के लिए बेस्ट ऐप कौनसा है?
WIFI WPS WPA TESTER एक ऐसी पॉपुलर एप्लीकेशन है जोकि वाईफाई के पासवर्ड को आसानी से बता सकती है। यह एप्लीकेशन Rooted और Un-Rooted दोनों फ़ोन में काम करती है। इस ऐप की मदद से आप WPS और WPA नेटवर्क के पासवर्ड को आसानी से पता कर सकते हो।
इस तरह बहुत ही आसानी से आप किसी भी WiFi का पासवर्ड पता सकते हो। अगर आपको इन स्टेप्स में या वाईफाई का पासवर्ड पता करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ भी सकते हो।
संबंधित प्रश्न
किसी भी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए आप अपने डिवाइस जैसे फ़ोन या लैपटॉप में सेव्ड वाईफाई के पासवर्ड को नेटवर्क सेटिंग में जाकर देख सकते हो। इसके अलावा आप Wifi Password Viewer & Finder जैसे ऐप्स की मदद से भी किसी भी वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड पता कर सकते हो।
नहीं आप बिना पासवर्ड के किसी भी अनजान एवं सिक्योर्ड वाईफाई को कनेक्ट नहीं कर सकते। लेकिन हाँ ओपन या पहले से कनेक्टेड वाईफाई को बिना पासवर्ड के कनेक्ट किया जा सकता है।
फ्री में वाईफाई कनेक्ट करने के लिए आप WiFi Map जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हो। यह ऐप आपको सभी पब्लिक एवं ओपन वाईफाई की लिस्ट दे देगा जिसको आप फ्री में कनेक्ट कर पाओगे।
सबसे पहले आपको अपने JioFiver Account वाले नंबर से MyJio App में लॉगिन करना है और फिर अपना फ़ाइवर अकाउंट चुनकर Wi-Fi SSID सेटिंग में जाना है। अब अपने WiFi के नाम के आगे क्लिक करके फिर पासवर्ड सेक्शन में आपको आपका जिओ वाईफाई का पासवर्ड मिल जाएगा।
सबसे पहले आपको फ़ोन या लैपटॉप को अपने एयरटेल राउटर के वाईफाई से कनेक्ट कर लेना है फिर किसी भी ब्राउज़र में 192.168.1.1 या 192.168.0.1 टाइप करके एंटर करना है। फिर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है, यहाँ पर Wireless Settings में आपको आपका पासवर्ड मिल जाएगा।
कुछ ऐप्स जैसे WiFi Map और Instabridge आपको आपके आस पास के सभी ओपन एवं पब्लिक वाईफाई की जानकारी देते हैं, जिनको आप बिना पासवर्ड के कनेक्ट कर सकते हो। इसके अलावा कुछ ऐप्स जैसे WPS Connect की मदद से आप WPS नेटवर्क वाले किसी भी वाईफाई के पासवर्ड को पता कर सकते हैं।
bhut he post hai. sir pls bataye wifi ka password hack kaise kare?
read this article.
Kesan usme bataya hai use kro
this is good post sir its very helpful for the non technical students thanks for the sharing
thanks & keep visit.
बढ़िया post है सर , मैंने इसी blog को फॉलो करके अपना एक blog बनाया है, thanks
thanks & keep visit.
this is good post sir thanks for the sharing this post
thanks & keep visit.
Awesome bhai
thanks & keep visit.
Bro ny work hora with out root
follow the stpes carefully.
Bhai merebagal main tenda newerk hai uska pata kaise kare
Detail pata karna hai
Password ki jagah Absent likha hai
Please Wi-Fi password