WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हर वक्त नए नए फीचर्स लाता रहता है। जिनमें से कुछ फीचर तो काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं और वह हमारे डेली लाइफ में भी काम आते हैं। लेकिन कुछ फीचर ऐसे होते हैं जोकि फायदेमंद होने के साथ साथ आपके लिए आफत भी खड़ी कर सकते हैं। ऐसा ही एक फीचर Disappearing Message का है जिसको कुछ लोग Timer भी बोलते हैं।
इस फीचर को व्हाट्सएप ने काफी समय पहले ऐप के अंदर ऐड किया था। हालांकि यह फीचर कई लोगों ने गलती से ऑन तो कर लिया लेकिन अब उन्हें काफी ज्यादा समस्याएं आ रही है। उनकी चैट्स ही गायब हो रही है और चैट में एक टाइमर जैसा लग चुका है। लेकिन इस लेख में मैं आपको सिखाऊंगा की WhatsApp से Timer कैसे हटाते हैं। साथ ही इस टाइमर का सही यूज किया है और यह कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
WhatsApp Timer क्या होता है?
Disappearing Messages या WhatsApp Timer व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जिसमें आप किसी व्यक्ति के साथ की गई चैट को ऑटोमेटिक डिलीट पर सेट कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको आसानी से कोई भी मैसेज बिना डिलीट किए उसे 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के अंदर ऑटोमेटिक डिलीट पर सेट कर पायेंगे। जिसके बाद वह चैट उस टाइम के अंदर अपने आप ही व्हाट्सएप से डिलीट हो जायेगी।
WhatsApp पर Timer कैसे बंद करें?
1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन के अंदर व्हाट्सएप नामक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद यहां से व्हाट्सएप की Settings को एक्सेस करें।
3. अब यहां जैसे ही व्हाट्सएप सेटिंग में आ जाओगे तो फिर स्क्रॉल करें और Privacy के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर से स्क्रॉल करें और “Default Message Timer” नामक ऑप्शन को यहां से सेलेक्ट करें।
4. अब इस टाइमर को व्हाट्सएप से हटाने के लिए Off को सेलेक्ट करें। इसके बाद अब आपके व्हाट्सएप के सभी चैट्स से टाइमर हट जायेगा।
आप चाहें तो इसे दोबारा यहीं से 24 घंटे के लिए, 7 दिन के लिए तथा 90 दिन के लिए, इस हिसाब से सेलेक्ट करके ऑन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Waiting Message कैसे देखें?
WhatsApp पर किसी यूजर की चैट से Timer कैसे हटाएं?
नोट: अगर आपके व्हाट्सएप में के किसी यूजर की चैट पर गलती से टाइमर लग चुका है! तो उस स्थिति में इसको हटाने के लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लीजिए।
2. अब फिर उसके बाद उस व्यक्ति की चैट स्क्रीन पर चले जाएं। फिर उपर उसके नाम पर क्लिक करें जिससे आप आसानी से चैट सेटिंग में चले जाओगे।
3. अब यहां स्क्रॉल करें और फिर Disappearing Message नामक ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां इसको Off करें।
नोट: आप इस ऑप्शन को चैट स्क्रीन में दिखाई गई Disappearing Message की नोटिफिकेशन पर क्लिक करके भी एक्सेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ग्रुप एडमिन कैसे बनें?
WhatsApp Disappearing Message (Timer) के फायदे और नुकसान
फायदे
- प्राइवेसी में मदद: इस फीचर की मदद से आपको प्राइवेसी में काफी ज्यादा मदद मिलती है। जिससे आप अपनी किसी महत्वपूर्ण बात को ऑटो डिलीट पर सेट कर सकते हैं।
- फोन स्टोरेज को खाली रखने में मदद: अगर आपको किसी ने पुरानी चैट्स में फोटो, वीडियो, डाउक्मेंट या अन्य चीज भेजी है! तो उसका स्पेस आपके फोन में भर जाता है। ऐसी स्थिति में यह फीचर ऑटोमेटिक आपकी चैट्स को डिलीट कर देगा तो आपका फोन स्टोरेज भी खाली रहेगी।
- मैनुअली डिलीट की चिंता: कई बार हमारा फोन किसी और के पास होता है। इसी वजह से हमें किसी व्यक्ति के साथ की गई बातचीत उसे पता ना चल जाए इसकी चिंता रहती है। लेकिन इस फीचर में आपकी चैट ऑटोमेटिक डिलीट होती है तो आपको मैन्युअली कोई चैट डिलीट नहीं करनी होती है।
नुकसान
- अगर आपके मैसेज एक बार गायब हो गए तो आप उन्हें दोबारा देख नहीं पायेंगे।
- इंपोर्टेंट मैसेज भी कई बार इससे डिलीट हो जाते हैं। उदहारण के लिए अगर आपने 24 घंटे का टाइमर सेट किया है। अब अगर आप इस दौरान ऑफलाइन रहते है और आपको किसी ने जरूरी मैसेज किए होंगे तो वह बाद में आपको दिखाई नहीं देंगे।
आशा करता हूँ की WhatsApp Disappearing Messages या WhatsApp Timer से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल चुकी होगी।