WhatsApp से Print कैसे निकालें? (2 तरीक़े)

1

यदि आपके WhatsApp पर किसी ने कोई डॉक्यूमेंट भेजा है और आपको ये समझ नही आ रहा है कि WhatsApp से उसका Print कैसे निकालें? तो इस आर्टिकल में मैंने आपको दो तरीक़े बताये हैं WhatsApp से प्रिंट निकालने के।

WhatsApp से Print निकालने के लिए आपके पास एक प्रिंटर होना बहुत ज़रूरी है क्यूकी बिना प्रिंटर के आप WhatsApp क्या बल्कि किसी भी ऐप से प्रिंट नहीं निकाल सकते।

WhatsApp से Print निकालने का पहला तरीक़ा (बिना लैपटॉप के)

यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप इस तरीके से प्रिंट निकाल सकते है। आपको बस अपने प्रिंटर का एक ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता है, उस ऐप के जरिये आप ब्लूटूथ, वाईफाई, या ओटीजी केबल के माध्यम से प्रिंटर कनेक्ट कर के प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले whatsapp पर जाये और जिस डॉक्यूमेंट की प्रिंट निकालना है, उसे डाउनलोड करे।

whatsapp se print kaise nikale

2. अब अपने फ़ोन में PrinterShare Mobile Print ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

3. अब ऐप ओपन करें और यहाँ नीचे दिख रहे “Print” के ऑप्शन पर क्लिक करे, और प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करे, जैसे Nearby WiFi!

whatsapp se print kaise nikale

4. अब अपने प्रिंटर को सिलेक्ट करे। एक विंडो ओपन होगी, जिसमें Driver pack download की परमिशन मांगी जायेगी, उसके नीचे YES के ऑप्शन पर क्लिक करे।  

5. थोड़ी देर में रिसोर्सेज इनस्टॉल हो जायेंगे और एक विंडो ओपन होगी, यहाँ Skip के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने प्रिंटर को सकेसस्फुली कनेक्ट कर लें।

6. अब ऐप के होम पेज पर आये और डाक्यूमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करे और उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करे जो अपने whatsapp से डाउनलोड किया है। 

whatsapp se printout kaise nikale

7. जिन पेज की प्रिंट निकलना है, उसके नीचे दिख रहे राइट के निशान पर टिक करे और नीचे दिख रहे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

whatsapp se print kaise nikale

8. अब एक विंडो ओपन होगी जिसमें कितनी कॉपी चाहिए और कैसी प्रिंट निकालना है उसकी सेटिंग्स करे और विंडो के दाहिनी औऱ नीचे की तरफ दिख रहे Print के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपकी प्रिंट निकल जाएगी। 

इसके एलवा आप WhatsApp से प्रिंट निकालने के लिए लैपटॉप की सहायता भी ले सकते हो।

कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से WhatsApp से Print कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से web.whatsapp.com की वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट ओपन करने पर स्क्रीन पर एक QR code दिखेगा।

2. अब अपने फोन में whatsapp ओपन करे, और तीन डॉट्स पर क्लिक करे। एक विंडो ओपन होगी, यहां पर Linked devices के ऑप्शन पर क्लिक करे।

whatsapp se print kaise nikale

3. अब Link a device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक छोटा सा बॉक्स ओपन होगा, यहां ok पर क्लिक करे, और जो QR code लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहा है, उसे स्कैन करे।

whatsapp se printout kaise nikale

4. कुछ ही देर में आपका whatsapp लैपटॉप पर लॉगिन हो जाएगा। अब लैपटॉप पर खुले whatsapp से उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करे।

whatsapp se print kaise nikale

5. लैपटॉप के फाइल मैनेजर में Downloads फोल्डर में जाये और उस डॉक्सुमेंट को ओपन करे।

whatsapp se print kaise nikale

6. अब दाहिनी ओर ऊपर की तरफ प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करे। 

whhatsapp se print kaise nikale

7. बायीं और एक विंडो ओपन होगी, यहाँ ऊपर Printer लिखा होगा उसके नीचे एक बॉक्स बना होगा, यहाँ पर अपने प्रिंटर को सिलेक्ट करे और “Print” पर क्लिक करे।  

whatsapp se print kaise nikale

अब आपके डॉक्यूमेंट की प्रिंट निकल जाएगी। लेकिन ध्यान रहे कि प्रिंट पर क्लिक करने से पहेले अपने लैपटॉप से प्रिंटर को अवश्य कनेक्ट कर लें।

ये दो आसान तरीके हैं, जिनसे whatsapp पर आए कोई भी डॉक्यूमेंट की प्रिंट आसानी से निकाली जा सकती है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleप्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो क्या करें और कैसे ठीक करें?
Next article[FREE] इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here