WhatsApp पर रिंगटोन कैसे सेट करें? (किसी भी नंबर पर)

0

WhatsApp जिसका इस्तेमाल चैटिंग के साथ साथ ऑडियो तथा वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है। लेकिन जब भी व्हाट्सएप पर हमें कोई कॉल आती है तो हमें व्हाट्सएप की वही पुरानी (Stock) रिंगटोन सुनाई देती है। जोकि अधिकतर व्हाट्सएप यूजर को पसंद भी नहीं आती है। जिसकी वजह से लोग इंटरनेट पर व्हाट्सएप पर रिंगटोन सेट करना या रिंगटोन बदलने के बारे में सर्च करते रहते हैं।

इस पोस्ट में मैंने किसी एक नंबर (contact) के लिए या फिर सभी कांटैक्ट के लिए WhatsApp पर मेसेज या कॉल सभी तरह की रिंगटोन को बदलने का तरीक़ा बताया है।

WhatsApp पर कॉलिंग रिंगटोन कैसे सेट करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए।

2. अब फिर उसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए तीन बिंदु के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद अब Settings नामक ऑप्शन को यहां से सेलेक्ट करें।

3. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा फिर यहां Notifications के ऊपर क्लिक करें। अब फिर से नीचे की ओर स्क्रॉल करें और उसके बाद आप Calls सेक्शन में Ringtone के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर अपने हिसाब से कोई भी रिंगटोन सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें। जिससे वह रिंगटोन सेट हो जायेगी।

5. अब अगर आप अपने फोन से किसी गाने को व्हाट्सएप की रिंगटोन सेलेक्ट करना चाहते हैं! तो फिर उस स्थिति में पहले नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और +Add Ringtone पर क्लिक करें। उसके बाद फोन में उस फोल्डर को ओपन करें जिसमें रिंगटोन है।

6. फिर उसके बाद उस गाने पर क्लिक करें जिसको रिंगटोन के तौर पर लगाना है। फिर उसके बाद OK पर क्लिक करें।

अब जब भी आपको कोई व्यक्ति व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो या वीडियो कॉल करेगा तो आपको वही रिंगटोन सुनाई देगी। साथ ही आप यहां से कभी भी अपनी रिंगटोन में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे चेक करें?

WhatsApp पर मेसेज रिंगटोन कैसे सेट करें?

1. सबसे पहले ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर “Notification” वाले ऑप्शन में चले जाएं।

2. अब फिर उसके बाद यहां सामने ही मैसेज के सेक्शन में Notification Tone पर क्लिक करें। फिर जहां से कोई भी पसंदीदा टोन चुनें और OK पर क्लिक करें।

3. अगर यहां भी आपको कस्टम एसएमएस रिंगटोन लगाना है तो पहले +Add Ringtone नामक बटन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद फोन गैलरी से उस रिंगटोन को क्लिक करके आप सेलेक्ट करें।

4. अब इसके बाद फिर लास्ट में OK पर क्लिक करें। अब जब भी आपको व्हाट्सएप पर मैसेज आयेंगे तो वही टोन आपको सुनाई देगी।

नोट: अगर आपके व्हाट्सएप में कॉल्स या मैसेज के लिए कोई कस्टम रिंगटोन (फोन गैलरी से किसी गाने की) लगाई है तो उसे सेट करने के बाद फोन से वो गाना डिलीट नहीं करें। वरना फिर आपके व्हाट्सएप में स्टॉक रिंगटोन जो पहले से आती है वही ऑटोमेटिक सेट हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लोकेशन कैसे बनाएं?

WhatsApp पर किसी एक नंबर के लिए कस्टम रिंगटोन कैसे लगाये?

1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. फिर उसके बाद आपको जिस नंबर या व्यक्ति के लिए अलग रिंगटोन सेट करनी है उसको चैट को टैप करके ओपन करें। फिर उसके बाद जब आप उसकी चैट में आ जाएं तो उसके नाम के ऊपर क्लिक करके चैट सेटिंग में आ जाएं।

3. अब इसके बाद थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Notifications के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां Call के नीचे दिए गए Ringtone बटन के ऊपर क्लिक करें।

4. अब फिर उसके बाद यहां अपने हिसाब से आपको जो भी कस्टम रिंगटोन उस नंबर के लिए सेट करनी है उसको सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करके सेव करें।

इस तरह आप WhatsApp पर किसी भी नंबर के लिए रिंगटोन सेट कर सकते हो।

Previous articleइंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे चेक करें?
Next articleइंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here