WhatsApp पर नंबर कैसे चेंज करें? (आसान तरीका)

0

जब भी WhatsApp अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उसमें फोन नंबर की आवश्यकता होती है। क्योंकि उसी के माध्यम से अकाउंट वेरीफाई होता है। परंतु कई बार हम न्यू सिम ले लेते हैं और उसी पर अपने पुराने अकाउंट को लाना चाहते हैं। लेकिन WhatsApp पर नंबर चेंज कैसे करें इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से उनका व्हाट्सएप का डाटा भी डिलीट हो जाता है। परंतु इस लेख में मैं बताऊंगा कि कैसे बिना डाटा डिलीट आप व्हाट्सएप पर नंबर बदल सकते हैं।

WhatsApp पर अपना नंबर कैसे चेंज करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।

2. अब फिर इसके बाद राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट्स के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद यहां Settings ऑप्शन के ऊपर टैप करें।

3. अब इसके बाद सामने दिए गए Account ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Change Number के ऊपर क्लिक करें।

4. अब आप Next के ऊपर टैप करें। फिर अपना ओल्ड नंबर पहले एंटर करें। उसके बाद जो दूसरा नया नंबर आपको व्हाट्सएप अकाउंट में ऐड करना है वो डालें और फिर Next के ऊपर क्लिक करें।

5. उसके बाद आप अगर चाहते हैं कि आपके व्हाट्सएप दोस्तों को भी नोटिफिकेशन जाए की आपने व्हाट्सएप नंबर बदल दिया है तो Notify Contacts के टूगल को इनेबल करें। उसके बाद फिर Done के ऊपर टैप करें। अब इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

6. फिर आपको ध्यान रखना है कि वो नया फोन नंबर आपके फोन में होना चाहिए जिसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा और वेरीफाई होकर आप नए नंबर से व्हाट्सएप के लॉगिन हो जाओगे।

इसके साथ ही आपकी सभी चैट्स तथा अन्य डाटा भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा। साथ ही आप आसान से अब लोगों के साथ नए नंबर वाले व्हाट्सएप से बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Timer कैसे हटाएं?

WhatsApp पर नंबर चेंज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • व्हाट्सएप नंबर को चेंज करने के लिए आपके पास दोनों (पुराने वाला और नया नंबर) फोन में होना चाहिए। क्योंकि अधिकतर बार अगर आप किसी दूसरे फोन में व्हाट्सएप से ओटीपी रिक्वेस्ट करते हैं तो उसमें समस्याएं आ जाती है और ओटीपी भी नहीं आता है।
  • अगर कोई भी पेमेंट आपने व्हाट्सएप के माध्यम से की है और वह पेंडिंग है तो वह कैंसल कर दी जायेगी।
  • अगर आप अपने डाटा को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं तो व्हाट्सएप नंबर चेंज करने से पहले अपने डाटा को ईमेल आईडी के माध्यम से बैकअप अवश्य कर लें। हालांकि आपका डाटा डिलीट तो नहीं होता है परंतु फिर भी आप बैकअप ले सकते हैं।
  • अगर आपने नंबर चेंज कर दिया है तो आप Notify कॉन्टेक्ट को ऑन कर सकते हैं। या फिर आप मैनुअली भी लोगों को बता सकते हैं कि आपने व्हाट्सएप नंबर अब बदल लिया है।
  • फोन नंबर चेंज करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर टु स्टेप वेरिफिकेशन भी इनेबल कर सकते हैं।

WhatsApp पर कितनी बार नंबर चेंज कर सकते हैं?

WhatsApp पर आप मल्टीप्ल टाइम्स (काफ़ी बार) नंबर चेंज कर सकते हैं। लेकिन अगर बार-बार आप नंबर बदलते हैं तो हो सकता है कि व्हाट्सएप द्वारा आपको टेंपरेरी बैन भी कर दें। क्योंकि अगर आप कोई भी एक्टिविटी व्हाट्सएप पर जो की Spam है उसे बार-बार करते हैं तो आपको व्हाट्सएप द्वारा टेंपरेरी बैन किया जा सकता है। अगर उसके बावजूद भी वहीं अगर आप वही प्रक्रिया बार-बार दोहराएंगे तो हो सकता है कि व्हाट्सएप आपको परमानेंट बैन कर दे।

Previous articleइंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? (2 आसान तरीक़े)
Next articleफेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी कैसे हटाएं? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here