WhatsApp पर नाम कैसे चेंज करें? (आसान तरीक़ा)

0

WhatsApp पर आपका नाम ही आपकी पहचान होती है। जब भी आप किसी अंजान व्यक्ति को मैसेज करते हैं तो आपने प्रोफाइल में जो भी नाम रखा है, वह दूसरे व्यक्ति को शो होता है। जिसकी मदद से उसे पता चल जाता है कि आपने उसे मैसेज किया है। परंतु कई बार हम जब व्हाट्सएप पर नया अकाउंट क्रिएट करते हैं तो हम जल्दी-जल्दी में कोई सा भी नाम रख लेते हैं। 

इस पोस्ट में मैंने WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल का नाम और किसी भी कांटैक्ट (WhatsApp Number) का नाम बदलना बताया है।

WhatsApp पर अपना नाम कैसे चेंज करें?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. अब फिर उसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करें। फिर उसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से Settings नामक ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब जैसे ही आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में आ जाओगे तो फिर उसके बाद सामने अपनी Profile पर क्लिक करें। अब इसके बाद यहां सामने ही नीचे स्क्रॉल करके Name के ऊपर क्लिक करें।

4. अब फिर उसके बाद यहां अपना पुराना नाम कट करें। फिर उसके बाद अपने हिसाब से कोई नया नाम रखें। नाम रखने के बाद फिर OK पर क्लिक करें।

अब आपका नाम व्हाट्सएप पर चेंज हो चुका है। साथ ही अब आपका नया नाम ही लोगों को दिखाई देगा। हालांकि अगर किसी ने आपका नाम व्हाट्सएप में अपने हिसाब से सेव किया है! तो उन्हें वही नाम दिखाई देगा।

WhatsApp पर किसी कांटैक्ट का नाम कैसे चेंज करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में Contacts नामक ऐप को ओपन करें। यह ऐप आपके फ़ोन में पहले से ही होगा, आप सर्च करके ओपन कर सकते हो या फिर अपने फ़ोन Dialer ओपन करके Contact में जा सकते हो।

2. अब फिर जिस भी व्यक्ति का नाम आपको व्हाट्सएप के ऊपर अपने हिसाब से बदलना है उसके उपर एक बार टैप करें। अब फिर राइट साइड में उपर की तरफ दिए Pencil आइकन पर क्लिक करें।

3. अब यहां First Name तथा Last Name में अपने हिसाब से नाम डालें। साथ ही आप कोई इमोजी भी ऐड कर सकते हैं। फिर उसके बाद Save पर क्लिक करें।

4. अब फिर अपने फोन में व्हाट्सएप नामक ऐप को ओपन कर लीजिए।

5. इसके बाद अगर आपको अभी भी यहां पुराना नाम दिखाई दे रहा है तो फिर पहले (+) आइकॉन पर क्लिक करें। उसके बाद राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट्स के उपर क्लिक करें।

6. अब फिर Refresh के ऊपर क्लिक करें। जिसके बाद आपको बैक व्हाट्सएप चैट स्क्रीन पर आना है।

अब आप देखोगे की उस व्यक्ति का नाम चेंज हो चुका है।

WhatsApp पर नाम बदलने से संबंधित जरूरी बातें

  • आपको यह बात का ध्यान रखना है कि व्हाट्सएप पर बार बार नाम न बदलें। इससे हो सकता है की व्हाट्सएप आपके अकाउंट को कुछ समय के लिए टेंपरेरी बैन भी कर दें।
  • व्हाट्सएप पर नाम बदलने के लिए आपके नाम की लंबाई सीमा अधिकतम 25 क्रेक्टर की होती है। इससे ज्यादा लम्बा नाम आप व्हाट्सएप पर नहीं रख सकते हैं।
  • व्हाट्सएप पर हमेशा आपका नाम रखें। अगर आप किसी अन्य का नाम इस्तेमाल करेंगे तो यह व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ होगा।

क्या WhatsApp पर नाम चेंज करना जरूरी है? 

अगर आपने शुरुआत में व्हाट्सएप पर कोई अजीब सा नाम रखा है तो उसे व्हाट्सएप पर बाद में चेंज करना आवश्यक है। क्योंकि आपका नाम किसी भी अननोन व्यक्ति को दिखाई देता है। अगर आपने कुछ अलग नाम रखा है तो वह इससे आपको नहीं पहचान पाएगा। इसलिए व्हाट्सएप पर नाम चेंज करना आवश्यक है।

Previous articleइंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)
Next articleWhatsApp की नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें? (1 क्लिक में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here