WhatsApp Call Details निकालने के लिए आप Backup & Restore नामक फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। जिसकी मदद से अगर सामने वाला व्यक्ति या आप अपने व्हाट्सएप से गलती से Call Details को डिलीट भी कर देते हैं, तो भी आप उसे आसानी से निकाल सकते हैं।
साथ ही आप फिर आसानी से यह देख पाओगे कि किस व्यक्ति के साथ, कितनी देर तक, कितनी बार कॉल हुई है। Audio या Video Call दोनों की जानकारी आप ले पाओगे। लेकिन इसके लिए आपके पास वो फ़ोन होना चाहिए जिसके WhatsApp की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री आप निकालना चाहते हो।
अगर आप किसी दूसरे के WhatsApp की Call Detail निकालना चाहते हो तो उससे पहले परमिशन ज़रूर लें। बिना परमिशन किसी की कॉल डिटेल निकालना ग़ैरक़ानूनी है और यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है।
WhatsApp Call Details (Call History) कैसे निकालें?
1. सबसे पहले जिस फ़ोन की WhatsApp Call हिस्ट्री निकालनी है उस फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Calls Tab पर क्लिक करें। फिर आपको यहां पर पूर्ण कॉल हिस्ट्री दिख जायेगी।
3. अब अगर आपको किसी Specific व्यक्ति के साथ कब और कितनी देर तक बात की है! इसकी जानकारी चाहिए तो उसपर एक बार टैप करें। फिर यहां आप देख सकते हैं कि Incomming या Outgoing कॉल हुई है। साथ ही Duration Stamp में आप कॉल ड्यूरेशन भी देख सकते हैं।
अगर गलती से WhatsApp की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई है, तो भी आप उसको रिकवर कर सकते हो। और WhatsApp से Deleted Call Details भी निकाल सकते हो।
Deleted WhatsApp Call Details कैसे निकालें?
इसके लिए पहेले से आपके WhatsApp में बैकअप होना बहुत ज़रूरी है। अगर आपके पास WhatsApp Data का बैकअप होगा तो आसानी से आप डिलीट हुए WhatsApp Call Details को निकाल पाओगे। WhatsApp का बैकअप कैसे लेना है और उसके बाद Call History को रिकवर कैसे करना है उसके लिये आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
1. सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। फिर यहां Settings पर क्लिक करें।
3. अब फिर Chats पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करके Chat Backup पर टैप करें।
4. अब Backup पर क्लिक करें। जिसके बाद बैकअप प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। और आपके WhatsApp का पूरा बैकअप आपके अकाउंट में सेव हो जाये।
WhatsApp बैकअप की डिटेल जानकारी के लिए आप WhatsApp का Backup कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. अब WhatsApp से Deleted Call Details को रिकवर करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल करके दोबारा से इनस्टॉल करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के साथ वेरीफाई हो जाएं।
6. अब फिर Restore पर टैप करें। जिससे अगर कोई डाटा डिलीट भी हुआ होगा जैसे (Chats, Call History, Media Files इत्यादि) तो वह अब Restore हो चुका है।
7. अब फिर से Calls टैब में जाएं। वहां पर आपको डिलीट की गई कॉल डिटेल्स मिल जायेगी।
संबंधित प्रश्न
डिलीट करने के बाद व्हाट्सएप की कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए आपके पास उसका बैकअप होना बेहद आवश्यक है। अगर आपने Google अकाउंट तथा iCloud में पहले से बैकअप लिया है! तभी आप उसे Restore करके कॉल हिस्ट्री चेक कर पाओगे।
जी हां, लेकिन यह एक बहुत जटिल प्रक्रिया है। दरअसल Police या ऑफिशियल डिपार्टमेंट द्वारा व्हाट्सएप की कॉल डिटेल्स डायरेक्ट नहीं निकाली जा सकती है। इसके लिए उन्हें Meta Official को Mail करना होता है। साथ ही ऐसी स्थिति में इंडियन कोर्ट के ऑर्डर इत्यादि भी शामिल होना बेहद आवश्यक है।
किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा कॉल डिटेल्स को 18 महीने से लेकर 2 साल तक अपने पास स्टोर करके रखा जाता है। इसके बाद कॉल हिस्ट्री/डिटेल्स को ट्रेस करना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें:
WhatsApp chat call nambar details nikal hai