वीडियो से वॉटरमार्क हटाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी वीडियो से कोई भी लोगो, टेक्स्ट या वॉटरमार्क को रिमूव कर सकते हो। बहुत बार एसा होता है की हम किसी फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप से वीडियो एडिट करते हैं तो उसमे वॉटरमार्क आ जाता है, जिसको अब आप ऑनलाइन 1 क्लिक में हटा पाओगे।
चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि आख़िर किसी भी वीडियो से वॉटरमार्क कैसे हटा सकते हैं?
वीडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?
1: सबसे पहले Online Video Cutter वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद Open File ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Files या इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
2: अब अपनी गैलरी से उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसका आप वॉटरमार्क हटाना चाहते हो। उसके लिए राइट साइड में ऊपर दिख रही तीन लाइंस के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद अब आप गैलरी के ऊपर क्लिक करें।
3: अब अपनी वीडियो को लोड होने दें। इसके बाद अब आप जहां से वॉटरमार्क को रिमूव करना चाहते हैं, उस जगह पर होल्ड एंड मूव करके उसे सेलेक्ट कर लें।
4: आप सेटिंग बटन पर क्लिक करके अपनी वीडियो का फॉर्मेट भी बदल सकते हैं। इसके बाद वीडियो को सेव करने के लिए Save के ऊपर क्लिक करें।
5: यहां पर कुछ समय इंतजार करें। कुछ समय के बाद आपको Save बटन दिखाई देगा। वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए Save के ऊपर क्लिक कर दें।
इस तरह आप फ्री में किसी भी वीडियो से वॉटरमार्क को हटा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
अगर आप किसी भी छोटी या बड़ी वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करना चाहते हैं तो आप 123Apps.com, online-video-cutter.com, media.io, veed.io, beecut.com इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं।
जी नहीं, अगर आप किसी व्यक्ति के द्वारा बनाई गई वीडियो को बिना उसकी परमिशन के प्रयोग करते हैं तो यह पूर्ण रूप से इल्लीगल है। इस स्थिति में वीडियो बनाने वाले मालिक द्वारा केस भी किया जा सकता है। अगर उसके पास उसके कॉपीराइट है तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए किसी भी वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करके उसे बिना उस वीडियो के मालिक की परमिशन के प्रयोग ना करें।
mere liye bhut he helpful post hai ye sir. thanks.
thanks & keep visit.
Wow good article.
thanks & keep visit.
Good post par kya hum mobile se vi watermark hata sakte hai