मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)

0

अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगाना बहुत ही आसान है, आप बिलकुल फ्री में अपने किसी भी मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हो फिर जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो आपका लगाया हुआ वीडियो प्ले होगा। आइये स्टेप by स्टेप इसका पूरा प्रोसेस समझते हैं।

ध्यान रहे: वीडियो रिंगटोन लगाने से आपके मोबाइल की बैटरी थोड़ी जल्दी ख़तम हो सकती है। यदि आपका मोबाइल अच्छे बैटरी बैकअप का है तभी उसमे वीडियो रिंगटोन सेट करें।

मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Call Theme एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें। इसके बाद Call Screen Flash Alert को सिलेक्ट करके Set As Default बटन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके बाद अब आप वीडियो रिंगटोन सेट करने के लिये बैकग्राउंड बटन के ऊपर क्लिक करें। यहां आपको बहुत सारी विडियोज देखने को मिलेंगी, आप कोई भी वीडियो सिलेक्ट कर सकते हैं। अपने मोबाइल से वीडियो सेट करने के लिए From Your Gallery बटन पर क्लिक करें।3: इसके बाद ऊपर दिख रहे वीडियो बटन के ऊपर क्लिक करें। अब जिस भी वीडियो को रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है, उस वीडियो पर क्लिक करें।4: इसके बाद ऊपर दिख रहे Done बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब आपको अपनी वीडियो के लिए एक रिंगटोन सेट करनी है। इसके लिए नीचे दिख रहे रिंगटोन बटन के ऊपर क्लिक करें।6: अब आप Audio From Device बटन के ऊपर क्लिक करें। 7: इसके बाद गाना सिलेक्ट करें। अब ऊपर दिख रहे Done बटन के ऊपर क्लिक करें। आप अपनी रिंगटोन के लिए Layout भी सेट कर सकते हैं।8: इसके लिए नीचे दिख रहे Layout बटन के ऊपर क्लिक करें।9: अब आप यहां से अपनी पसंद की Layout को सिलेक्ट करें। इसके बाद ऊपर दिख रहे Done बटन के ऊपर क्लिक करें।10: अब वीडियो रिंगटोन सेट करने के लिए Apply बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Allow Modifying System Setting पर क्लिक करके इसे ऑन करें।11: आपकी वीडियो रिंगटोन सक्सेसफुली सेट हो चुकी है। अब आप Back To Home Screen बटन के ऊपर क्लिक करें।

यदि आप वीडियो का केवल कुछ हिस्सा ही रिंगटोन के रूप में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी वीडियो एडिटर की मदद लेकर उसे ट्रिम कर लें और फिर उसके बाद वीडियो रिंगटोन सेट करे। 

यह भी पढ़ें;

Previous articleYouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे? (1 मिनट में)
Next articleअपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here