वैसे तो आजकल के सभी smartphones में आपको app clone का feature पहले से ही मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपने एक फ़ोन में दो WhatsApp चला सकते हैं। लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह feature नहीं है, तो आप किसी third party ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
एक फ़ोन में 2 व्हाट्सएप चलाने का सबसे आसान तरीक़ा है व्हाट्सएप बिज़नेस का इस्तेमाल करना। आप अपने फ़ोन में पहले नंबर से नार्मल व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हो और दूसरे नंबर से व्हाट्सएप बिज़नेस ऐप को। अगर आप व्हाट्सएप बिज़नेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो या फिर पहले से ही बनाया हुआ है, तो फिर इस पोस्ट में बताये हुए मेथड को फॉलो कर सकते हो।
App Clone फीचर से एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये?
1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में सेटिंग में जाये।
2: सेटिंग ओपन होने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।
3: अब आपको अंग्रेजी भाषा में क्लोन एप लिखना है और सर्च कर देना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर जो एप्लीकेशन क्लोनएप को सपोर्ट करती होगी वह सभी एप्लीकेशन आ जाएंगी। उन सभी एप्लीकेशन में से आपको व्हाट्सएप वाली एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है।
5: व्हाट्सएप वाली एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको क्लोन ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
6: अब आपको सेटिंग में से बिल्कुल बाहर आ जाना है। इसके लिए आप स्मार्टफोन की होम बटन को दबा सकते हैं।
7: अब आपको अपने स्मार्टफोन में सभी ऐप को देखना है। वहां पर आपको एक अन्य व्हाट्सएप दिखाई देगा, आपको उस व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर क्लिक करके व्हाट्सएप को ओपन करना है।
8: व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको एग्री एंड कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक करना है।
9: अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में अपना फोन नंबर डालना है।
10: फोन नंबर डालने के बाद तथा ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया हो जाने के बाद आपके फोन में दूसरा व्हाट्सएप स्टार्ट हो जाएगा।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने फ़ोन में बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के 2 व्हाट्सएप चला सकते हो। अगर आपके फ़ोन में यह फीचर नहीं है तो आप नीचे बताये गये मेथड को भी ट्राय कर सकते हो।
थर्ड पार्टी ऐप से एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये?
1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में parallel space एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। आप नीचे दिये गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो।
2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको एप्लीकेशन में नीचे की साइड में नीले रंग के बॉक्स में गेट स्टार्टेड वाली जो बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपको एप्लीकेशन में ऊपर की साइड प्राइवेसी पॉलिसी के नीचे एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा, जिसे आपको चेक मार्क करना है। उसके बाद नीचे आपको जो एग्री एंड कंटिन्यू वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर लेटर और परचेज इस प्रकार के दो ऑप्शन आएंगे जिनमें से आपको लेटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5: अब आपको एप्लीकेशन में नीचे की साइड ऐड ऐप वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, जो कि काले रंग के बॉक्स में होगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6: अब आपके स्मार्टफोन में जितनी भी एप्लीकेशन इंस्टॉल होंगी। वह सभी आपको दिखाई देंगी। उनमें से आपको व्हाट्सएप वाली एप्लीकेशन के ऊपर बने हुए बॉक्स पर क्लिक करना है।
7: अब आपको नीचे जो इंस्टॉल एप वाला ऑप्शन काले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब थोड़ी ही देर के पश्चात पारलेल स्पेस में व्हाट्सएप की क्लोन एप लोड हो जाएगी। अब आप क्लोन एप पर क्लिक करके फोन नंबर के द्वारा व्हाट्सएप पर अकाउंट बना सकते हैं और एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता की व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं तो आप WhatsApp पर ID कैसे बनाये? का यह पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।
Oh bahut achchi trick batai hai aapne
verrry good post hai.
thanks & keep visit.
Hi sir please sir my WhatsApp number unbanned
look: Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare
Hello bro
Me apke website par guest post karna chahta hu 1000 Word tak post chalegi kya
Please sar mera WhatsApp khol dijiye mera WhatsApp unblock band ho gaya hai usko WhatsApp khol
91+7392***374
Aap yeh post padhen.