आज के समय में जब भी कोई ऑफलाइन दुकान या ऑनलाइन स्टोर या कोई वेबसाइट इत्यादि चालू करता है, तो उसके लिए Logo की आवश्यकता होती है। क्योंकि एक Logo ही है जो आपकी एक अलग पहचान बनाता है और लोग भी Logo से आपके ब्रांड को याद रखते हैं। आज के समय में LOGO बनाना बहुत ही आसान है आप ऑनलाइन 1 मिनट में बिलकुल फ्री में अपना लोगो बना सकते हो।
Logo बनाने से पहले आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आपको किस टाइप का लोगो बनाना है जैसे की अपने नाम का, लेटर (A – Z) का, किसी सिंबल का, किसी मोनोग्राम का या फिर किसी इमेज का। क्योंकि बहुत तरह के लोगो होते हैं तो लोगो बनाने से पहले ही आपको यह डिसाइड कर लेना है।
अब आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने फ़ोन से ऑनलाइन लोगो बना सकते हो।
मोबाइल से ऑनलाइन Logo कैसे बनाये?
1. सबसे पहले LogoMaker.com नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Choose Industry पर टैप करें। फिर आपको जिस कैटेगरी से संबंधित Logo चाहिए उसको सेलेक्ट करें।
3. फिर Company Name में अपने Shop, Store या वेबसाइट का नाम डालें। उसके बाद Create a Logo पर क्लिक करें।
4. अब फिर Logo स्टाइल को चुनें। आप Badge, Text, Icon इत्यादि को अपने हिसाब से चुन सकते हुए। फिर Next पर क्लिक करें।
5. अब आपको ढेर सारे Logo जेनरेट होकर दिखाई देंगे।
6. आपको जो भी Logo पसंद आता है उसपर लॉन्ग प्रेस करें। फिर उसके बाद Download Image पर टैप करें।
इसके बाद आपके द्वारा जेनरेट किया हुआ Logo डाउनलोड हो जाएगा। अब आप इसे कहीं भी ऑनलाइन, प्रिंट करके ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर पाओगे।
अपने नाम का Logo कैसे बनाये?
1. अपने नाम का लोगो बनाने के लिए सबसे पहले looka.com/logo-maker/ नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Enter Your Company Name की जगह अपना नाम डालें। फिर Let’s make a logo! पर टैप करें।
3. अब Pick Your Industry में आपको जिस भी कैटेगरी या स्टाइल में लोगो चाहिए उसको सर्च करें और सेलेक्ट करें। फिर Continue पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद आपको कुछ डेमो Logo स्टाइल दिखेंगे। आपको यहां से जिस भी तरह का लोगो चाहिए उसको सेलेक्ट करें। फिर Contnue पर टैप करें। अब इसके बाद आपको आपके नाम के Logo के लिए किस तरह का कलर चाहिए उसको सेलेक्ट करें और फिर Continue बटन दबाएं।
5. फिर यहां Add a Slogan (Optional) में आप अगर अपने लोगो में कोई स्लोगन (Tagline) ऐड करना चाहते हैं तो वो लिखें। उसके बाद फिर से Continue पर क्लिक करें।
6. अब यह वेबसाइट आपके नाम के बहुत सारे Logo को ऑटोमेटिक जेनरेट करेगा तथा अलग अलग स्टाइल में दिखाएगा। आपको जो भी लोगो चाहिए, उसके उपर टैप करें। फिर Download बटन पर क्लिक करें।
7. अब Continue with google पर क्लिक करें। फिर अपनी किसी भी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाएं।
8. अब इसके बाद आपके द्वारा बनाया गया Logo ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा।
नोट: आप इस वेबसाइट में Free में मात्र 2 Logo को बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी अधिक लोगो बनाने के लिए आपको Premium Plan खरीदना होगा।
AI से LOGO कैसे बनाये?
जैसा कि हम सबको पता है कि आज के समय में AI से बहुत सारे काम हो रहे हैं तो आप ऑनलाइन AI की मदद से अपने लिए एक अच्छा सा लोगो भी बना सकते हो।
1. सबसे पहले shopify.com/tools/logo-maker नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद Create a Logo Now पर टैप करें। उसके बाद Industry सेलेक्ट करें और Next बटन दबाएं।
3. अब इसके बाद Business Name तथा Slogan डालें। फिर NEXT पर क्लिक करें। उसके बाद आपको यह Logo कहां प्रयोग करना है को सेलेक्ट करके Next बटन दबाएं।
4. अब AI आपको ढेर सारे Logo जेनरेट करके दे देगा। आपको जो पसंद आए उसके ऊपर क्लिक करें। फिर अगर कोई एडिटिंग जैसे Colour, Slogan इत्यादि करनी है तो वो करें अन्यथा Download पर क्लिक करें।
5. अब अपना ईमेल डालें और पासवर्ड बनाएं। फिर उसके बाद Sign Up पर टैप करें। फिर उसके बाद Download पर क्लिक करके LOGO को डाउनलोड करें।
इस तरह से ऑनलाइन बिलकुल फ़्री में आप अपने बिज़नेस के लिए लोगो बना सकते हो। लेकिन लोगो बनाने के बाद आपको उसको ट्रेडमार्क कराना बहुत ज़रूरी है। इससे कोई भी आपके लोगो को बिना आपकी परमिशन के इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
अगर आपको लोगो बनाने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते हो।
यह भी पढ़ें:
Nice information, thanks a lot for the information
nice post
bhut Hi aacha Article hai Sir Thunks Iss logo Kaise Bnaye Article Ko Share karne Ke Liye
thanks & keep visit.
NeW JODHPURI SAFA And SHERWANI House
KHATIPURA JAIPUR
MAA ANNPURNA AUTO PARTS CHIREIYAKOT
Amazing fact rahul
i love this content