जब भी हमारा फोन चोरी होता है तो सबसे पहले चोर द्वारा उस फोन को स्विच ऑफ किया जाता है। क्योंकि उस स्थिति में ना तो हम उस फोन पर कॉल कर सकते हैं! ना ही हम उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर चोर व्यक्ति फोन मिलने पर उसे स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड में डाल देते हैं।
लेकिन स्विच ऑफ मोबाइल को आप फिर भी ढूंढ सकते हैं। अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? दरअसल इस आर्टिकल में हम आपको वही बताएंगे।
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे?
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Track it Even if it is off नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
2. अब इसके बाद ऐप में नेक्स्ट आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Secure Device पर क्लिक करें।
3. यह एक प्रीमियम ऐप है तो आप इसका प्रीमियम भी ले सकते हैं। अन्यथा Start Free Trial पर क्लिक करें।
4. अब यहां पर नीचे दी गई निम्न डिटेल्स भरें और फिर टर्म्स एक्सेप्ट करके Register पर क्लिक करें।
- Name: यहां पर अपना पूरा नाम एंटर करें।
- Mobile Number: यहां पर आप अपना फोन नंबर ऐड करें।
- Email: फिर यहां पर ईमेल एड्रेस डालें।
- Password: इसके बाद यहां पर आप अपना पासवर्ड क्रिएट करें।
5. अब Device Safety Feature में Anti Theft पर क्लिक करें।
6. अब Add Contact पर क्लिक करें और उसके बाद अपना कोई दोस्त का या कोई भी दूसरा Emergency कांटेक्ट नंबर ऐड करें। ताकि फोन खो जाने की स्थिति में आप उसका इस्तेमाल कर पाओ।
7. अब इसके बाद Activate Protection पर क्लिक करें।
8. इसके बार Enable Access पर क्लिक करके सभी जरूरी परमिशन एलाऊ करें।
9. अब Track Data From The Website में नीचे Got it पर क्लिक करें।
अब आपका इस ऐप में सेटअप पूर्ण हो चुका है इसके बाद जब भी कोई आपका फोन लेता है और उसे स्विच ऑफ या एयरप्लेन मोड में डालेगा! तो उसकी फोटो तथा उसकी लोकेशन आपको Add लिए गए ईमेल एड्रेस और Phone Number पर भेज दी जाएगी।
इस प्रकार फोन के स्विच ऑफ होने के बाद भी आप उसे ट्रैक कर पाओगे। इसका अर्थ है कि फोन अगर स्विच ऑफ हो भी जाता है! या एयरप्लेन मोड में चला जाता है तो भी आप उसको आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है या फिर कही गुम हो गया है और स्विच ऑफ हो गया है तो आप Find My Device के ज़रिए भी अपने स्विच ऑफ मोबाइल को ढूँढ सकते हो।
Find My Device से स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
1. सबसे पहले अपने किसी दोस्त के मोबाइल में Find My Device की वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां पर आने के बाद Profile Logo पर क्लिक करें। फिर अब इसके बार Add Account पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद यहां पर उस जीमेल आईडी से लॉगिन करें जोकि आपके खोए हुए फोन में Login थी।
4. फिर अब लॉगिन होने के बाद आपको Map की सहायता से आपको फोन की Last लाइव लोकेशन दिखाएगा।
नोट: यहां पर आपके फोन के स्विच ऑफ होने से पहले की लोकेशन दिखाएगा।
यह भी पढ़ें;