वीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे? (1 मिनट में)

0

आज कल हर किसी HD वीडियो का साइज लगभग 1GB के आस पास ही होता है, और अगर आपके Hard-disk या मोबाइल में space कम है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है। वैसे वीडियो को compress करने के और भी बहुत फायदे है, अगर आप एक Youtuber तो आप अपनी videos के size को काम करके Uploading के समय अपना काफी time और data बचा सकते हो।

इस पोस्ट में सबसे आसान तरीक़े बताये गये हैं किसी वीडियो को कंप्रेस करने के या उसका साइज कम करने के।

ऑनलाइन वीडियो का साइज कम कैसे करें?

1. सबसे पहले clideo.com/compress-video वेबसाइट पर जाएं। फिर Choose Files पर क्लिक करें।

Choose files2. अब गैलरी से वो वीडियो चुनें जिसका साइज आप कम करना चाहते हैं फिर वो अपनेआप अपलोड होने लग जाएगी।

3. अब यहां पर आपको सभी ऑप्शन को डिफॉल्ट रहने देने हैं तथा Compress पर क्लिक करना है।

Tap on compress

4. अब Exporting प्रोसेस शुरू हो जायेगी। आप थोड़ा इंतजार करें।

Processing

5. अब Download पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लें।Tap on download

अगर यह वेबसाइट काम नहीं करती है तो आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से वीडियो का साइज कम कैसे करें?

1. सबसे पहले Compress Video नामक ऐप को डाउनलोड कर लें। फिर ऐप को ओपन करने के बाद Skip पर क्लिक करें।

Download Compress Video

Skip

2. अब Allow पर क्लिक करके सभी Permission दे दीजिए।

Allow

3. यहां Compress Video पर क्लिक कर लें।

Tap on compress4. अब गैलरी से उस वीडियो को चुनें तथा फिर Compress पर क्लिक करें।

Select video5. अब अपने हिसाब से आप Tiny, Small, Medium तथा Large साइज चुन सकते हैं। फिर Compress पर क्लिक करें।

Select size

6. अब थोड़ी देर की Processing के बाद आपकी कॉम्प्रेस हुई वीडियो ऑटोमेटिक डिवाइस में सेव हो जायेगी।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी वीडियो का साइज कम कर पाओगे और उसको 500MB से 50MB का बना पाओगे।

Previous articleफिशिंग क्या है? कैसे पहचाने और कैसे बचे? (Phishing Meaning in Hindi)
Next articleफोटो का साइज कैसे कम करें? (10-20-50KB)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here