फोटो का साइज कैसे कम करें? (10-20-50KB)

5

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय, या फिर अन्य बहुत सी जगह पर हमे अपने फोटो को कंप्रेस करने की ज़रूरत पड़ जाती है क्यूकी वहाँ पर बहुत कम KB में फोटो माँगा जाता है। ऑनलाइन वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो का साइज कम सकते हो।

इस पोस्ट में हम जानिंगे की 10KB, 20KB, 50KB, 100KB या फिर कितने भी KB या MB का फोटो कैसे बनाये?

ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो का साइज कैसे कम करें?

1. सबसे पहले reduceimages.com नामक वेबसाइट पर जाएं। फिर Select Image पर क्लिक करें।

Upload image

2. फिर गैलरी से उस फोटो एक चुनाव करें जिसका साइज आप कम करना चाहते हो।

3. अब आपको Quality का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें 90% ऑटोमेटिक क्वालिटी सिलेक्टेड होती है। आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके बाद Resize Image पर क्लिक करें।

Choose quality

4. अब थोड़ा इंतजार करें। इसके बाद Download Image पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।

Download

अगर यह वेबसाइट काम नहीं करता है तो आप अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करके भी कोई भी फोटो को कंप्रेस कर सकते हो।

ऐप से फोटो का साइज कम कैसे करें?

1. सबसे पहले Reduce Photo Size ऐप को डाउनलोड कर लें। फिर इसे ओपन करें तथा Compress Photo पर क्लिक करें।

Download Reduce Photo Size

Tap on compress image

2. गैलरी से फोटो का चुनें तथा राइट टिक पर क्लिक करें।

Select image

3. अब Commpress पर क्लिक करें।

Tap on compress

4. अब नीचे दिए Save बटन पर क्लिक करके अपनी कॉम्प्रेस्ड फोटो को डाउनलोड कर लें।

Save

इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी फोटो को कंप्रेस करके उसका साइज कम कर सकते हो।

फोटो का साइज कम करने के लिए बेस्ट ऐप्स एवं वेबसाइट

अगर ऊपर बताये गये वेबसाइट या एप्लीकेशन से आपका काम नहीं बन रहा है तो नीचे मैंने कुछ और बेस्ट एवं फ्री टूल्स बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को कंप्रेस कर सकते है। और इन सभी वेबसाइट एवं ऐप्स को इस्तेमाल करने की प्रोसेस लगभग एक जैसी ही है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleवीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे? (1 मिनट में)
Next articleयूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here