ऑनलाइन फॉर्म भरते समय, या फिर अन्य बहुत सी जगह पर हमे अपने फोटो को कंप्रेस करने की ज़रूरत पड़ जाती है क्यूकी वहाँ पर बहुत कम KB में फोटो माँगा जाता है। ऑनलाइन वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो का साइज कम सकते हो।
इस पोस्ट में हम जानिंगे की 10KB, 20KB, 50KB, 100KB या फिर कितने भी KB या MB का फोटो कैसे बनाये?
ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो का साइज कैसे कम करें?
1. सबसे पहले reduceimages.com नामक वेबसाइट पर जाएं। फिर Select Image पर क्लिक करें।
2. फिर गैलरी से उस फोटो एक चुनाव करें जिसका साइज आप कम करना चाहते हो।
3. अब आपको Quality का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें 90% ऑटोमेटिक क्वालिटी सिलेक्टेड होती है। आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके बाद Resize Image पर क्लिक करें।
4. अब थोड़ा इंतजार करें। इसके बाद Download Image पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।
अगर यह वेबसाइट काम नहीं करता है तो आप अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करके भी कोई भी फोटो को कंप्रेस कर सकते हो।
ऐप से फोटो का साइज कम कैसे करें?
1. सबसे पहले Reduce Photo Size ऐप को डाउनलोड कर लें। फिर इसे ओपन करें तथा Compress Photo पर क्लिक करें।
2. गैलरी से फोटो का चुनें तथा राइट टिक पर क्लिक करें।
3. अब Commpress पर क्लिक करें।
4. अब नीचे दिए Save बटन पर क्लिक करके अपनी कॉम्प्रेस्ड फोटो को डाउनलोड कर लें।
इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी फोटो को कंप्रेस करके उसका साइज कम कर सकते हो।
फोटो का साइज कम करने के लिए बेस्ट ऐप्स एवं वेबसाइट
अगर ऊपर बताये गये वेबसाइट या एप्लीकेशन से आपका काम नहीं बन रहा है तो नीचे मैंने कुछ और बेस्ट एवं फ्री टूल्स बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को कंप्रेस कर सकते है। और इन सभी वेबसाइट एवं ऐप्स को इस्तेमाल करने की प्रोसेस लगभग एक जैसी ही है।
यह भी पढ़ें:
this is good post sir thanks for the sharing this post its very helpful for me
thanks & keep visit.
badiya post hai. maine apne bhut saare images ko compress kr liya hai ab. thanks.
thanks & keep visit.
आपने बहुत ही अच्छी पोस्ट शेयर की है।