फेसबुक के डिलीट मेसेज कैसे देखें? (कितने भी पुराने)

44

अगर आपकी फेसबुक messenger chat, messages, photos और videos delete हो गए है, और आप उनको बापस लाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम फ़ेसबुक के कितने भी पुराने डिलीट हुए मेसेज को वापस लाने या उनको रिकवर करने का पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझिंगे।

फेसबुक के डिलीट मेसेज कैसे देखें या वापस कैसे लायें?

फ़ेसबुक से अपने डिलीट हुए मेसेज या मीडिया को रिकवर करने के लिए आपके फ़ेसबुक अकाउंट से आपका ईमेल आईडी जुड़ा हुआ होना चाइए, अगर नहीं जुड़ा है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके पहले अपना ईमेल ऐड कर लें।

अगर आपके फ़ेसबुक अकाउंट में पहले से ही ईमेल आईडी जुड़ा हुआ है तो सीधे (पार्ट 2) के स्टेप्स को फॉलो करें।

(पार्ट 1) अपनी फ़ेसबुक आईडी पर ईमेल ऐड करें

1. सबसे पहले आपको राइट साइड के थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है।tap on three dots

2. उसके बाद आपको Setting & Privacy का बटन पर क्लिक करना है।tap on setting and privacy

3. अब आपको फिर से Setting पर क्लिक करना होगा।tap on setting

4. अब आपको Personal Details में जाना है।tap on personal information

5. अब आपको Contact Info पर क्लिक करना है।tap on contact info

6. अब आपको Add New Contact पर क्लिक करना है।tap on add new contact

7. अब आपको Add email पर क्लिक करना है तभी आप ईमेल ऐड कर सकते हो।tap on add email

8. अब आपको Email Address बॉक्स में डालना है और फिर NEXT पर क्लिक करना है।add email

9. अब आपको अपनी फ़ेसबुक आईडी का पासवर्ड डालना है ताकि फेसबुक आपको वेरिफाई कर सके। अब ऐड किए गए Mail पर आपको OTP आया होगा उसको यहां Box में डालकर वेरीफाई कर लीजिए।

अब आपका ईमेल अकाउंट फेसबुक से जुड़ गया है। अपने फेसबुक अकाउंट में email add करने के बाद नीचे बताये गए steps को follow करे।

(पार्ट 2) फ़ेसबुक के डिलीट मेसेज रिकवर करें

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे और setting & privacy में जाये।

setting and privacy

2. Setting में जाने के बाद General setting में जाकर नीचे Download Your Information पर क्लिक करे.

3. अब आपको Request Download पर क्लिक करना है।Request download

4. अब आपको Download Copy पर क्लिक करना है।Download copy

5. अब आपको सभी ऑप्शन डिफॉल्ट रहने देना है। उसके बाद आपको Sumbit Request पर क्लिक करना है। इसके बाद करीब 2 घंटे में आपको Add किए हुए Email पर आपके Deleted Message की फाइल आ जाएगी। वहां से आप आसानी से उन्हें रिकवर कर पाओगे।Submit request

6. अब आपको करीब 2 घंटे का इंतजार करना है तथा उसके बाद ही आप डिलीट हुए मैसेज की फाइल को यही से डाउनलोड कर पाओगे।

7. जैसे ही फेसबुक द्वारा वह डिलीट फाइल तैयार हो जायेगी आपको डाउनलोड का बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

8. अब आपको वह File ओपन कर लेनी है और आपको वहां पर सभी Deleted Message दिखाई देने लग जायेंगे।

अब उस Zip file को आप अपने मोबाइल में Winrar software की मदद से unzip कर सकते हो, और अपने deleted facebook data को access कर सकते हो.

यहां पर आपको आपके फेसबुक account के all chat photos videos और all data मिल जायेगा। तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने फेसबुक अकाउंट के all deleted data को recover कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल की बैटरी खराब होने के 9 लक्षण
Next article[FREE] फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये? (असरदार तरीक़े)

44 COMMENTS

  1. sir ap ne btaya vese hi mene kiya pr sir meri only 1 sal phle ke hi msg aa rhe hai… but us se phle ki chat or msg show nhi ho rhe hai….. plzzz sir koi or option ho to btao …..

    • prem sir
      apk pc pe download a copy of ur facebook data ki option oehle se a rhi hai ya kuch krna pada is option k liye kuch or krna pada

  2. Sir ap mari help ke do mujh lgta ha ku mare husband ka marecal afer chal rha ha or vo us se f b massager se bat krte ha or pher use delete kr date ha m unhe 4 sal se unhe bhut chance de deye ab nahi kya kuch asa nahi ho skta ki m unki sari chat dakh sku kuch btaeye ager, vase mane apne no pr unki fb massager aaj he on ki ha but vo bhut chalak ha plz kuch help kr do jo unhe pta nahi chle

  3. Hii
    जो ऑप्शन इसमे दिखा रहा वो ऑप्शन रियल में नही दिख रहा फेसबुक सेटिंग में जाने पर
    डॉउनलोड & कॉपी क् कोई ऑप्शन नही दिख रहा plzz हेल्प

  4. This is the perfect webpage for everyone who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that’s been written about for ages. Excellent stuff, just wonderful!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here