Realme मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (ALL MODEL)

0

यदि आप अपने Realme मोबाइल के पासवर्ड को भूल गए हैं तो आप दो तरीके से अपने मोबाइल का लॉक तोड़कर उसे खोल सकते हैं। पहले तरीके में Forgot Password का इस्तेमाल करके सिक्योरिटी प्रश्नों का उतर देना है। इससे आपके मोबाइल का डाटा भी डिलीट नहीं होगा।

दूसरे तरीके में आपको मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाकर उसे हार्ड रीसेट करना पड़ता है। इस बात का ध्यान रखें की हार्ड रीसेट करने के बाद आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज का सारा डाटा जैसे की आपके फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट इत्यादि डीलीट हो जाते हैं। इस पोस्ट में दोनों तरीको से Realme मोबाइल का लॉक तोड़ना सीखिंगे।

Forgot Password से Realme मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

Realme के किसी भी मोबाइल में लॉक एंटर स्क्रीन पर Forgot पासवर्ड का ऑप्शन नहीं आता है। इसके लिए आपको कुछ समय तक लगातार गलत पासवर्ड एंटर करते रहना है। इसके बाद आपको Forgot पासवर्ड का ऑप्शन स्क्रीन पर दिख जायेगा।

1: सबसे पहले Forgot पासवर्ड बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर Security Question वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Security Question आएगा। यहां आप अपने प्रश्न का उत्तर दें। इसके बाद Unlock बटन पर क्लिक करें।

नोट: यह प्रश्न आपने गूगल अकाउंट क्रिएट करते समय सेट किया होगा। उस समय आपने जो भी उत्तर एंटर किया था, वह यहां भरें।

3: इसके बाद अपने मोबाइल के लिए नया पासवर्ड सेट करने के लिए Yes बटन पर क्लिक करें। अब मोबाइल के लिए पासवर्ड, पिन या पैटर्न सेट करें।

4: थोड़े समय के बाद आपका मोबाइल पूरी तरह से अनलॉक हो जायेगा।

रिकवरी मोड से Realme मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

1: सबसे पहले अपने Realme मोबाइल को स्विच ऑफ करें। इसके बाद मोबाइल को रिकवरी मोड में लेकर जाने के लिए Power Key + Volume Down Key को लॉन्ग प्रेस करके रखे।

2: इसके बाद आपको realme का लोगो दिखाई देगा। अब आप Power Key को छोड़ दें और Volume Down Key को होल्ड करके रखे।

3: अब आप Power Key का इस्तेमाल करके English भाषा का चुनाव करें। अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर Realme UI Recovery दिखाई देगा।

नोट: रिकवरी मोड के दौरान कर्सर को ऊपर नीचे लेकर जाने के लिए Volume Up Key तथा Volume Down Key का इस्तेमाल करें। और ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए Power Key का इस्तेमाल करें।

4: इसके बाद आप Wipe Data बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन के ऊपर वेरिफिकेशन कोड दिखाई देगा। यह वेरिफिकेशन कोड एंटर करें।

5: इसके बाद Format Data बटन के उपर क्लिक करें। इसके बाद पॉप अप स्क्रीन में Format बटन के ऊपर क्लिक करें। प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद Ok बटन पर क्लिक करें।

6: इतना करने के बाद आपका realme डिवाइस खुद से रिबूट होगा। अब आप अपने मोबाइल का सेट अप कंप्लीट करें। आपका realme मोबाईल पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है।

इस तरह से आप अपने किसी भी realme मोबाइल के पासवर्ड को तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleiPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks in Hindi)
Next articleज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here