हो सकता है की गलती से आपसे whatsapp डिलीट हो गया हो, या फिर आपसे Whatsapp Chats, Media यह सब डिलीट हो गये हो और अब आप अपना पुराना वाला WhatsApp मतलब पुराने सारे मेसेज को वापस लाना चाहते हों। या फिर एसा भी हो सकता है की आप अपने फ़ोन में व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड करना चाहते हो। लेकिन ख़ुशी की बात यह है की इस पोस्ट में दोनों ही मेथड बताये गये हैं।
आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? या फिर अपना पुराना वाला व्हाट्सएप वापस कैसे लाये?
अगर आपके व्हाट्सएप मेसेज डिलीट हो गये हैं और आप उनको रिकवर करना चाहते हो तो WhatsApp पर डिलीट मेसेज कैसे देखे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
पुराना व्हाट्सएप वापस कैसे लाये?
Step 1: अपना पुराना जैसा व्हाट्सएप वापस लाने के अपने फ़ोन में मोजूद whatsapp app को uninstall कर दें।
Step 2: अब आपको गूगल प्ले स्टोर से अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को दोबारा से डाउनलोड कर लेना है। और फिर उसको ओपन करना है।
Step 3: व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको अपने नंबर से लॉगिन करना है और OTP डालकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन हो जाना है।
Step 4: लॉगिन हो जाने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर चैट को रिकवर करने का मैसेज आता है, जहां से आप अपनी चैट को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होता है।
Step 5: कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप के द्वारा आपसे कुछ परमिशन को अलाऊ करने के लिए कहा जाता है। आपको उन सभी परमिशन को अलाऊ कर देना है।
Step 6: इसके पश्चात व्हाट्सएप के द्वारा आपके गूगल ड्राइव में बैकअप को सर्च किया जाएगा और आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफ़ेस आ जाएगा।
Step 7: अब आपको अपने स्क्रीन पर जो रिस्टोर वाला बटन दिखाई दे रहा है उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 8. इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो व्हाट्सएप के द्वारा आपके चैट को रिकवर करने की प्रक्रिया चालू कर दी जाती है और रिकवरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर यह भी दिखाई देता है कि कितने मैसेज को रिकवर किया जा चुका है। अब आप उन मैसेज को पढ़ सकते हैं।
इस प्रकार से आप आसानी से अपना पुराना वाला व्हाट्सएप वापस ला सकते हो।
अगर आप चाहते को भविष्य में कभी भी आपका पुराना वाला व्हाट्सएप ग़ायब ना हो तो WhatsApp का Backup कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अगर आप व्हाट्सएप का OLD Version मतलब की पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें;
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के कई तरीके हैं, परंतु हम आपको आगे वही तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप सरलता से अपने मोबाइल में पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कर ले।
Step 1: अपने स्मार्टफोन में पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक से Whatsapp old version साईट पर जाये।
Step 2: अब आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउनलोड करके व्हाट्सएप के सारे वर्शन देखने को मिल जायिंगे, आपको जो भी वर्शन डाउनलोड करना है, बस उसपर क्लिक करें।
Step 3: व्हाट्सएप के पुराने वर्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डाउनलोड बटन आ जाएगा, आपको बस उसपर क्लिक करना है।
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो बस उसपर क्लिक करके आप उसको अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते हो।
संबंधित प्रश्न
नहीं आप पुराना व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते।
एंड्राइड मोबाइल वाले गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन वाले एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप का पुराना संस्करण डाउनलोड करने के लिए आपको Apkmirror.com वेबसाइट पर चले जाना है। यहां पर आपको सभी पुराने व्हाट्सएप पर संस्करण मिलेंगे।
esse puarana wala whatsapp bapas aa jayega kya
ha.
gud post sir.
thanks & keep visit.