गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

0

अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने पसंदीदा एप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर आपने प्ले स्टोर पर कुछ एसा सर्च कर लिया है जिसको अब आप डिलीट करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट हम प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीक़ा जानिंगे।

गूगल प्ले स्टोर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

1: सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करे और ऊपर Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करके Setting में जायें।

2: अब आपको General वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Account and device preference में जाना है।

3: अब अगले पेज पर आपको हिस्ट्री सेक्शन के अंदर Clear device search history वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और उसके बाद Clear History पर क्लिक कर देना है।

अब बस आपकी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है।

क्या आप जानते हैं कि प्ले स्टोर पर सर्च हिस्ट्री के इलावा आपकी डाउनलोड हिस्ट्री भी सेव होती है? जी हाँ! आप जो भी ऐप डाउनलोड करते हैं चाहे फिर बाद में उस ऐप को अनइंस्टॉल ही क्यों ना कर दें। लेकिन आपकी सारी डाउनलोड हिस्ट्री भी गूगल प्ले स्टोर में सेव हो जाती है।

आइये देखते हैं कि प्ले स्टोर से अपनी डाउनलोड हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं?

प्ले स्टोर से डाउनलोड हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

1: सबसे पहेले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और फिर अपने Profile icon पर क्लिक करके Manage apps and device में जाना है।

2: फिर इसके बाद Manage पर क्लिक करना है। अब आपके सामने उन सारे ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जो आपने अब तक डाउनलोड किए होंगे।

3: लेकिन हमे सिर्फ़ उन्हीं ऐप्स की हिस्ट्री डिलीट करनी है जो हमने अब अनइंस्टॉल कर दिये है। तो उसके लिए Installed पर क्लिक करके Not installed को चुनना है।

अगर आप चाहते हो तो सारे ऐप्स की हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हो। बस आपको सबको सबको सेलेक्ट करके रिमूव कर देना है।

4: अब आपके सामने उन सब ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जिनको पहले कभी आपने डाउनलोड किया था, लेकिन अभी इस्तेमाल नहीं करते हो। तो बस अब उन सबकी हिस्ट्री डिलीट करने के लिए उन सभी को सेलेक्ट कर लेना है।

ऐप्स को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर Remove बटन पर क्लिक करना और फिर Remove बटन पर क्लिक करना है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleजीमेल आईडी कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Next articleIRCTC अकाउंट (ID) कैसे बनाएं? (पूरी जानकारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here