फोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)

0

अगर आपके पास कोई ऐसा फोटो है जिसपर कोई logo या watermark है, और आप उस watermark को हटाना चाहते हो वो भी उस फोटो को बिना crop किये और बिना उसकी quality ख़राब किये। तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से 1 क्लिक में किसी भी फोटो से Watermark कैसे हटाया जाता है?

दोस्तों इस मेथड का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी copyright image से उसका logo, watermark हटा सकते हो और watermark के इलावा किसी भी element को image में से आसानी से remove कर सकते हो.

Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग ना करें। 😉 

किसी भी फोटो से Watermark कैसे हटाये?

1. सबसे पहले आपको watermarkremover.io की वेबसाइट पर जाना है।

2. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही Upload Image का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना है तथा गैलरी से वो फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसका वाटरमार्क आप रिमूव करना चाहते हैं।

upload images

3. अब आपको यहां पर Remove Text तथा Remove Logo के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उन पर क्लिक करके उन्हें Enable करना है और फिर थोड़ी लोडिंग होगी।enable both option

4. थोड़ी सी लोडिंग के बाद आपकी फोटो से वाटरमार्क रिमूव हो जायेगा। अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद वह फोटो डाउनलोड हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Image और Photo से Watermark को हटा सकते हो। अगर यह तरीक़ा ठीक से काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये गये दूसरे मेथड को भी आज़मा सकते हो।

ऐप की मदद से किसी भी फोटो से वॉटरमार्क कैसे रिमूव करें?

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Remove It ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है।

2. अब आपको अपनी भाषा चुननी है तथा उसके बाद Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।tap on apply

3. अब आप एप्लीकेशन के मेन होम पेज पर आ जाओगे यहां पर आप को स्टार्ट एडिटिंग वाले बटन पर क्लिक करना है।tap on plus icon

4. जैसे ही आप स्टार्ट एडिटिंग नाउ वाले बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को कुछ परमिशन अलाव कर देनी है।allow permission

5. अब आपको अपनी गैलरी में से फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसका वाटर मार्क आप रिमूव करना चाहते हैं।

6. अब आप जैसे ही उस फोटो को चुन लोगे। उसके बाद आपको ड्रॉ वाला बटन पर क्लिक करना है तथा आपको उस वाटर मार्क को रेड कलर से Draw कर देना है।tap on draw

7. जैसे ही वाटर मार्क आप चुन लें उसके बाद आपको रिमूव वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद थोड़ी सी प्रोसेसिंग होगी तथा थोड़ा इंतजार करना है।tap on remove

8. अब आप देखोगे की आपकी फोटो में से वाटर मार्क पूर्ण तरीके से रिमूव हो जाएगा। अब आपको यह फोटो सेव करने के लिए ऊपर दिए गए बटन से ऊपर क्लिक करना है। tap on save

इसके बाद यह फोटो आपके फोन में सेव हो जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleलड़की की आवाज़ में बात कैसे करे (कॉल पर)
Next articleJio Ka Data Kaise Check Kare? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here