आज के समय में BLUR Photos को पोस्ट करने का एक ट्रेंडिंग फैशन बन चुका है। आप भले ही फोटो किसी नॉर्मल स्मार्टफोन से क्लिक करो, परंतु उनको BLUR करना बेहद आवश्यक बन चुका है। परंतु अधिकतर लोग फोटो का Background Blur कैसे करें? इसके बारे में नहीं जानते हैं। जिसकी वजह से वह इंटरनेट पर इससे संबंधित जानकारी खोजते रहते हैं। परंतु उन्हें सही और सटीक तरीका नहीं मिल पाता है। लेकिन इस लेख में हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया है, आइए जानें कैसे?
फोटो का Background Blur कैसे करें?
1. सबसे पहले फोटो बैकग्राउंड को Blur करने के लिए Remove.bg नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब वेबसाइट पर आने के बाद Upload Image पर क्लिक करें। फिर उसके बाद गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसमें आपको BLUR Effects लगाना है।
3. फिर जैसे ही आपकी फोटो यहां पर अपलोड हो जाए उसके बाद “Add Background” पर क्लिक करें।
4. फिर इसके बाद आप BLUR के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद Blur Background को इनेबल करें।
नोट: आप Blur Amount से बैकग्राउंड ब्लर की Intensity को बढ़ा या घटा भी सकते हैं।
6. अब इसके बाद Done पर क्लिक करें। फिर Download पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर लें।
अगर यह वेबसाइट काम ना करे तो आप नीचे बताये गये दूसरे तरीक़े को आज़मा सकते हो।
फोटो का बैकग्राउंड BLUR करने का दूसरा तरीका
1. सबसे पहले Cutout.Pro वेबसाइट पर जाएं। फिर Upload Image पर क्लिक करके इमेज का चुनाव करें।
2. जैसे ही Image अपलोड हो जायेगी उसके बाद ऑटोमेटिक आपकी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा। अब Download पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो की डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।
इस प्रकार आप ऑटोमेटिक किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से BLUR कर सकते हैं।
ऐप से किसी भी फोटो का Background Blur कैसे करें?
1. सबसे पहले Auto Blur: Blur Background नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें। और फिर पहेले Portrait Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब Allow All पर क्लिक करके इस ऐप को सभी परमिशन एलाऊ करें। अब Gallery से फोटो चुनें।
3. अब आपकी फोटो BLUR हो जायेगी। लेकिन अगर आप BLUR Intensity को कम या ज्यादा करना चाहते हैं तो “BLUR” पर क्लिक करें।
4. अब BLUR Line को ज्यादा या कम अपने हिसाब से करें।
5. इसके बार अब Save पर क्लिक करे। फिर क्वालिटी में BEST चुनें।
अब आपकी फोटो आपके Device में सेव हो चुकी है। अब आप इस BLUR बैकग्राउंड वाली फोटो को कहीं भी शेयर और प्रोफाइल पिक के रूप के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Post! Keep Sharing
thanks & keep visit.
such a great post sir.
thanks & keep visit.
aapne jo homepage me sab article jo dekh rahe vaise category me mujhe bhi rakhna setting kaise karu plz batao
matlab?