आज के समय के हर किसी के पास Paytm अकाउंट बना हुआ होता है। जिसकी वजह से हर कोई कैशलैस Transaction कर रहा है। परंतु अभी भी कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है।
लेकिन इस लेख में मैं आपको पेटीएम अकाउंट बनाने के सटीक तरीका बताऊंगा। जिसके बाद आप आसानी से अपने फोन से ही सिर्फ 5 मिनट में पूर्ण रूप से Paytm अकाउंट बना पाओगे। और अपना UPI ID सेटअप करके किसी को पेमेंट और रिचार्ज वगेरा भी कर पाओगे।
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
- बैंक अकाउंट
- फोन नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो)
- ईमेल आईडी
- एटीएम (डेबिट) कार्ड
मोबाइल से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से “Paytm” नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
2. अब इसके बाद जैसे ही डाउनलोड हो जाए, फिर पेटीएम ऐप को ओपन करें।
3. अब यहां पर अपना फोन नंबर डालें। फिर उसके बाद Procced Securely पर क्लिक करें।
नोट: आप जिस भी फोन नंबर से Paytm अकाउंट बनाना चाहते हैं! वह फोन नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना बेहद आवश्यक है।
4. अब इसके बाद आपके ऐप के द्वारा बहुत सी Permission मांगी जाएगी। आपको सभी को Allow पर क्लिक करके एलाऊ करना है। फिर इसके बाद ऐड किए गए नंबर पर OTP आयेगा और आप ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाओगे।
5. अब आप Paytm ऐप के डैशबोर्ड पर आ चुके हैं। यहां पर अब Profile आइकन पर टैप करें। फिर “Link Bank A/C” पर क्लिक करें।
6. अब इसके बाद फिर +Add a Bank Account पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपका खाता जिस भी बैंक में हैं और आप जिस भी बैंक खाते को इस पेटीएम के साथ लिंक करना चाहते हैं, उसको Select करें।
7. अब थोड़ी Processing होगी और आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिक आपके पेटीएम के साथ लिंक हो जाएगा।
8. अब इसके बाद Recieve Money From Any UPI पर क्लिक करें। फिर अब OK Got It पर क्लिक करें।
9. अब आपको UPI PIN बनाने के लिए Paytm बोलेगा, तो आपको Set UPI PIN पर क्लिक करना है। फिर आपको अपने ATM Card की इंफॉर्मेशन देनी है और Proceed पर टैप करें।
10. अब आपको लिंक हुए नंबर पर ओटीपी आएगा जोकि आपको Temporary PIN में डालना है और फिर NEXT पर क्लिक करें।
11. अब अपना 6 अंकों का UPI PIN बनाये। फिर उसके बाद दोबारा उसे डालकर कन्फर्म करें। अब आपका UPI PIN बन चुका है।
इस तरह से कुछ ही स्टेप्स में आप अपने मोबाइल से ही Paytm अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। अब आप पेटीएम से पैसे ट्रांसफ़र, रिचार्ज और टिकट बुकिंग आदि सब कुछ कर सकते हो।
पेटीएम अकाउंट बनाने के फायदे
- पेटीएम इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा आसान है। जिसकी वजह से हर स्मार्टफोन धारक इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- यह काफी ज्यादा सुरक्षित है और इससे ट्रांजेक्शन करना काफी सिक्योर है।
- यहां पर आपको कई सारे कैशबैक तथा अन्य ऑफर भी मिलते रहते हैं।
- इसके इस्तेमाल से आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जैसे की बिल जमा करना, रिचार्ज करना, ट्रेन बुक करना, थिएटर टिकट बुकिंग करना, फ्लाइट बुक करना इत्यादि।
- आप पेटीएम की सहायता से अब मनी इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपको बस पेटीएम एप्प, इंटरनेट की सुविधा और एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी लेकिन वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत भी पड़ सकती है।
जब भी हम Paytm अकाउंट बनाते हैं तो उसमें ट्रांजेक्शन करने के लिए UPI आईडी बनानी होती है। लेकिन यूपीआइ आईडी तथा उसका PIN बनाने के लिए ATM कार्ड की आवश्यकता होती हैं। परंतु आप बिना एटीएम कार्ड के भी पेटीएम अकाउंट चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:
gud post sir.
thanks & keep visit.
आपके यह जानकारी मुझे बोहुत ही पसंद आया है,आपने बोहुत अच्छे से सब कुछ बिस्तर से बताया है,
cheers,
Nice post ..great information .
Sir bank me konsa number link h kaise ota kare
Sir bank me konsa number link h kaise pata kare pls tell me
Sir hume baar code kaise milega
Mera account chalu nahin ho raha hai Bank tumhen phone number de rakha hun usi number se access kar raha hun yahan bataya ja raha hai Paytm Paytm number account mein nahin hai lekin hai vahi number
Mahadev Kumar
Yash