OLA में Car कैसे लगाये और पैसा कमाए (पूरी जानकारी)

0

OLA कंपनी में अपनी कार को अटैच करके आसानी से आप दिन के 1000 से 1500 रुपए तक कमा सकते हैं।इस आर्टिकल में हमने आपको ola कंपनी में अपनी गाड़ी को अटैच करने का पूरा प्रोसेस अच्छी तरह से बताया है। यदि आप भी ola कंपनी में अपनी गाड़ी को लगाकर एक ड्राइवर के रूप में काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

OLA क्या है?

OLA एक राइड शेयरिंग कंपनी है जिसका पूरा नाम operational level agreement है ओला कैब्स एक भारतीय मल्टीनेशनल ride-sharing कंपनी है जिसकी स्थापना सन् 2010 में भाविश अग्रवाल द्वारा की गई थी ओला कंपनी का रेवेन्यू 2021 तक 884 करोड था और ओला कंपनी के हेड क्वार्टर्स बैंगलोर और कर्नाटक में स्थित है।

ओला कंपनी एक भारतीय ride-sharing कंपनी जिसके द्वारा आप कहीं पर भी अपने लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं टैक्सी बुक करने के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन की आवश्यकता है जिसमें ओला कैब्स ऐप डाउनलोड होनी चाहिए।

ola cabs के द्वारा आप कहीं पर भी अपने लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है या काम पूरी तरह से ऑनलाइन है आप जिस जगह पर खड़े हैं वहां पर खड़े होकर आपको अपने फोन की लोकेशन ऑन करके ओला कैब से अपने लिए कोई भी टैक्सी बुक करनी होती है और कुछ समय बाद ओला कंपनी का एक ड्राइवर टैक्सी लेकर आपके पास आ जाता है और आपको आपकी डेस्टिनेशन तक आराम से छोड़ देता है।

OLA में कार लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • व्हीकल इंश्योरेंस
  • व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC)
  • व्हीकल परमिट

OLA में Car कैसे लगाये?

ओला कंपनी में अपनी कार को अटैच करके एक ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है यह प्रोसेस पहले ऑफलाइन होता था परंतु आज के जमाने में यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है आपको बस इनकी ऐप को डाउनलोड करके वहां पर रजिस्टर होना होता है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ओला ड्राइवर ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है। और फिर ऐप ओपन होने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।

tap on register

Step 2. अब आपको नीचे दिए गए कंटिन्यू विद फोन नंबर वाले बटन पर क्लिक कर देना है।continue with phone number

Step 3. यहां पर आपसे आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आपसे आपका मोबाइल नंबर ही इसलिए मांगा जा रहा है ताकि जब आपकी सवारी आपसे कांटेक्ट कर सके।enter phone number

Step 4. अब आपको OTP डालकर अपना नंबर वेरीफाई कर लेना है।enter otp

Step 5. यह सब कंप्लीट करने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स। जैसे कि आपका नाम आपकी ईमेल आईडी मांगी जाएगी यहां पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी तो होगा आप चाहे तो इसे भी चेंज कर सकते हैं।add details

Step 6. इसके बाद आप जिस भी शहर में गाड़ी चलाना चाहते हैं उस शहर को आप को सिलेक्ट कर लेना है। जगह सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको ओला कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन को सिलेक्ट करके नीचे दिए गए कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 7. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा आपका आधा काम कंप्लीट हो चुका है यहां पर आपको आपका नाम दिखाई देगा आगे बढ़ने के लिए आप को स्टार्ट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है।

Step 8. अब आपसे आपके वाहन की कैटेगरी पूछी जाएगी जैसे कि कार बाइक या ऑटो। उसको सेलेक्ट करके आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।Car

Step 9. अब आपको कुछ सवालो को जवाब देने है।

  1. पहला सवाल: क्या आप सिर्फ़ अपनी कार लगाना चाहते हो या फिर कार के साथ ख़ुद को ड्राइवर के तौर पर भी लगाना चाहते हो?
  2. दूसरा सवाल: क्या आपकी गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर है?
  3. तीसरा सवाल: क्या आपकी कार एक साल से ज़्यादा पुरानी है? 

Next

Step 10. सारे प्रश्नों का सही उत्तर दे देने के बाद आपको नीचे दिए गए सेव एंड प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 11. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहां पर ओला कंपनी आपसे आपकी डिटेल्स मांगेंगे जिनके बदौलत आप को वेरीफाई किया जा सकता है, जैसे कि आपका;

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

आपको इन सभी डाक्यूमेंट्स को एक-एक कर अपलोड कर देना है।

Step 12. आधार कार्ड अपलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड वाले बटन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे कि आपको आपके आधार कार्ड का फोटो दोनों तरफ से अपलोड करना है फोटो अपलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कैमरा वाले बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपने आधार कार्ड का फोटो सेलेक्ट कर लेना है अब आपको नीचे दिए गए डन वाले बटन पर क्लिक कर देना है आपका आधार कार्ड का फोटो अपलोड हो चुका है।tap on done button

Step 13. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना है प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आपका प्रोफाइल पिक्चर वाले बटन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे कि आपका प्रोफाइल पिक्चर कलर्ड और क्लियर होना चाहिए, आपने कोई भी टोपी मास्क या चश्मा नहीं पहना होना चाहिए, आपको इस तरह से अपना प्रोफाइल फोटो खींचना है जिससे कि आपका चेहरा पूरी तरह से विजिबल हो फोटो खींचने के लिए आपको नीचे दिए गए कैमरा वाले बटन पर क्लिक करके अपना फोटो खींच लेना है। और आपको उसके बाद डन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।tap on done

Step 14. अब आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इनपुट करना है ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इनपुट कर देने के बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ भरनी है ध्यान रहे कि आप अपनी सही डेट ऑफ बर्थ पर है जैसा कि आप के आधार कार्ड पर होगी।upload and done

Step 15. इसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करना है ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैमरा वाले बटन पर क्लिक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड कर देना है।

Step 16. अब आपको ठीक इसी प्रकार बाकी के बचे डाक्यूमेंट्स, जैसे कि आपका पैन कार्ड आपका भी कल परमिट आपका फिटनेस सर्टिफिकेट आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यह सारी चीजें अपलोड कर देनी है। ध्यान रहे आपको हर एक डॉक्यूमेंट का फोटो फ्रंट और बैक दोनों साइड से अपलोड करना है, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका एप्लीकेशन भी रद्द हो सकता है, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें।Upload now

Step 17. यह सब कंप्लीट कर देने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे, एक आपका पासबुक/चेक बुक का और दूसरा विकल्प व्हीकल ऑडिट।

Step 18.अब आपको Bank Detail पर जाकर अपने बैंक से संबंधित सभी डिटेल डालनी है जैसा नीचे फोटो में दिखाया है। उसके बाद आपको Done पर क्लिक करना है।add detail

Step 19. अब आपको आपके व्हीकल की डिटेल एंटर करनी होगी, जैसे ही आप भी व्हीकल ऑडिट पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा, यहां पर आपसे आपके व्हीकल की डिटेल मांगी जाएंगे जैसे कि;

  • फ्रंट साइड विद नंबर प्लेट
  • chassis नंबर इमेज
  • बैक साइड विद नंबर प्लेट
  • लेफ्ट साइड एक्सटीरियर
  • राइट साइड एक्सटीरियर

यहां पर आपको इन पर क्लिक करके एक एक बार सारी डिटेल्स डाल देनी है, सारी डिटेल्स भर देने के बाद आपको नीचे दिए गए डन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 20. उसके बाद आप दोबारा से उसी पेज पर आ जाएंगे, सारी डिटेल्स पर देने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।submit application

अब आप ओला कंपनी में एक ड्राइवर के रूप में रजिस्टर हो चुके हैं, आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 48 घंटों के अंदर अंदर ola कंपनी के द्वारा वेरीफाई कर दी जाएगी, उसके बाद आप अपनी ride लेने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है इस आर्टिकल को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें।

Previous article(12 BEST) यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स
Next article[8 BEST] FREE में IPL देखने वाला Apps (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here