Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare

11

क्या आप किसी परिचित या अनजान लड़की या लड़के के सिर्फ मोबाइल नंबर से उसकी फेसबुक आईडी चेक करना चाहते हैं! यदि हाँ तो यह काम आप अपने मोबाइल या PC किसी भी डिवाइस से कर सकते हैं और आप फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं। आइये स्टेप by स्टेप जानते हैं कैसे?

Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फ़ेसबुक ऐप ओपन करें। फिर ऊपर आपको एक Search Bar मिलता है, जहां से आप किसी भी Friend को सर्च कर सकते हैं।tap on search

2. तो अब आपको यहां पर वह नंबर डालना है जिससे आप पता करना चाहते हैं इस नम्बर से किसकी फेसबुक id बनी है। तो उस नंबर को Type करने या फिर Paste करने के बाद search के icon पर क्लिक करेंsearch number

3. अब आप देख सकते हैं जिस व्यक्ति ने इस नंबर से अपना आईडी बनाई हुई है उसका नाम रिजल्ट में show हो जाएगी अब आप उसकी id यहां से चेक कर सकते हैं।here is the id

लेकिन दोस्तों ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस ट्रिक के जरिए आप केवल उन्हीं के नंबर से फेसबुक आईडी चेक कर सकते हैं जिन्होंने फेसबुक में अपना नंबर Public किया हो। 

लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी id का नंबर हाइड करके उसे प्राइवेट करके रखते हैं। तो अब हम एक दूसरा मेथड जानेंगे जिससे आप प्राइवेट किए गए नंबर के माध्यम से भी किसी की फेसबुक आईडी को चेक कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से फ़ेसबुक अकाउंट (ID) पता करने का दूसरा तरीक़ा

इस तरीके के बारे में जानने से पहले आपको बता दे, आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कोई भी Contacts save ना हो! इससे आपको और आसानी होगी उस व्यक्ति का नंबर पता करने में!

इसके अलावा आप वह मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में save कर लें जिससे अभी आप चेक करना चाहते हैं कि इस नंबर पर आईडी किसकी बनी हुई है।

1. तो इस ट्रिक का यूज करने के लिए अपने मोबाइल में फेसबुक App को ओपन करें। अब फेसबुक ऐप की मैन्यू को खोलें और नीचे दिए गए Settings के ऑप्शन पर Tap करेंtap on setting

2. अब एक New पेज होगा इस पेज को scroll करें और सबसे नीचे जाएं यहां पर contacts uploading का ऑप्शन दिया गया है उस पर Tap करें।tap on upload contact

3. अब यहां contacts uploading अभी off है तो इस को Turn on कर दें।turn on contact upload

4. अब स्क्रीन पर फेसबुक फ्रेंड्स ऑप्शन दिया गया है इस को Get Started कर दें।

tap on get started

5. जैसे ही आप Get Started के बटन पर क्लिक करते हैं, आपके मोबाइल के सारे कांटेक्ट फेसबुक ऐप में अपलोड होना शुरू हो जाते हैं। तो जितने ज्यादा आपके मोबाइल में नंबर होंगे उतना ज्यादा आपको टाइम लगेगा।

अगर आपने यह ट्रिक किसी ऐसे मोबाइल में Use की है जिसमें नंबर काफी कम है तो फेसबुक को आपके contacts को import करने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल में सभी फेसबुक यूजर स्क्रीन पर show जाएंगे। जिनके नंबर आपने अपने मोबाइल में सेव किए हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप उन लोगों की फेसबुक आईडी भी पता कर सकते हैं जिन्होंने अपना नंबर फेसबुक पर hide/ प्राइवेट किया हुआ है!

दोस्तों इस ट्रिक का इस्तेमाल आप अपने उस मोबाइल में करते हैं जिसमें contacts save नहीं है। तो आप उस फोन में केवल एक मोबाइल नंबर को सेव करके और भी जल्दी फेसबुक आईडी किसी की चेक कर पाएंगे

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें? (तीसरा तरीक़ा)

हम आपके साथ जो तीसरा तरीका शेयर करने जा रहे हैं इसके लिए आपको अलग से एक ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होगी। यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आप मोबाइल नंबर के जरिए पता कर सकते हैं कि इस नंबर पर किसकी id बनी हुई है? और सीधे आप उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर जा सकते हैं।

1. सबसे पहले Eye con एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।

Download

2. अब ऐप को ओपन कर यहां अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर लीजिए। अब ऐप की होम स्क्रीन पर आने के बाद ऊपर आपको एक Search bar मिलेगा। जहां से आप नाम या नंबर के जरिए किसी की फेसबुक आईडी चेक कर सकते हैं।tap on search here

3. तो अब आप यहां पर किसी का नंबर टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक कर दें।enter number

4. तो जैसे ही आप नंबर सर्च करते है, नीचे आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें अगर यहां पर WhatsApp का icon आता है तो इसका मतलब है इस नंबर से WhatsApp खाता बना हुआ है।whatsapp icon

5. लेकिन अगर यहां पर फेसबुक का भी icon दिखाई देता है तो इसका अर्थ है इस नंबर से फेसबुक आईडी बनी हुई है। आप फेसबुक पर Tap करके सीधे उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर पहुंच जाएंगे।fb icon

तो इस तरीके से आप सर्च बार में किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर यह चेक कर सकते हैं कि वह नंबर व्हाट्सएप पर है या फिर फेसबुक पर।

अगर वह फेसबुक पर होता है तो आप फेसबुक आइकन पर क्लिक करके सीधे उसकी फेसबुक आईडी पर पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleहैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे? (पूरी जानकारी)
Next articleमोबाइल नंबर से Email ID कैसे पता करे? (1 मिनट में)

11 COMMENTS

  1. दीपक मिश्रा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष मैनपुरी दीपक मिश्रा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष मैनपुरी

    Meri Facebook ki id koi aur chala raha hai Facebook ka password bhul chuka hun aur mera number bhi band ho gaya hai meri ID koi aur chala raha hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here