मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

0

आज के समय में अधिकतर लोग या तो अंग्रेजी भाषा जानते नहीं है या फिर वह हिंदी टाइपिंग या हिंदी में बात करना ही Prefer करते हैं। लेकिन फिर भी जब आप कोई नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें पहले से इंग्लिश कीबोर्ड होता है। जिसकी सहायता से आप उसमें हिंदी भाषा (देवनागरी लिपि) में टाइप नहीं कर पाते हैं। 

परंतु अगर आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें यह जानना चाहते हैं! तो आप एकदम सही लेख पर आ चुके हैं। इसमें हम आपको हिंदी टाइपिंग करना बताएंगे।

किसी भी एंड्राइड मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले फोन के अंदर G Board नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

नोट: अधिकतर स्मार्टफोन में यह एप पहेले से ही इनस्टॉल आती है।

2. अब आप फोन Setting में जाएं। यहां पर “System” पर क्लिक करें।System

3. अब इसके बाद Language & Input पर क्लिक करें।Language

नोट: आप अपने फोन की सेटिंग में डायरेक्ट सर्च बार में “Language & Input” करके भी इस सेटिंग पर आ सकते हैं।

4. इसके बाद Languages पर क्लिक करें। फिर उसके बाद +Add a Language पर क्लिक करें।Add

5. अब यहां पर हिंदी टाइपिंग के लिए हिंदी (भारत) पर क्लिक करें।Hindi

6. अब अपने फोन के कीबोर्ड को ओपन करें। फिर उसके बाद Earth Icon पर टैप करें।Earth icon

7. अब जब भी आप कीबोर्ड से कुछ English टाइप करोगे वह ऑटोमेटिक हिंदी में बदल जाएगा।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का दूसरा तरीका

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Hindi Typing Keyboard नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन होने के बाद कीबोर्ड को चालू करने के लिए Enable पर क्लिक करें।Enable

3. अब आप फोन सेटिंग में रिडायरैक्ट हो जाओगे। यहां पर Hindi Keyboard के टॉगल को टैप करके इनेबल करें। फिर OK पर क्लिक करें।Enable

4. अब कीबोर्ड को सेलेक्ट करने के लिए “Select” पर क्लिक करें। फिर यहां Input Method में Hindi Keyboard को सेलेक्ट करें।Select

5. अब आप अपना कीबोर्ड या चैट ओपन करें। आप देखोगे की आप अब हिंदी में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं।

6. अगर आपको मोबाइल कीबोर्ड की थीम चेंज करना है तो ऐप में जाने के बाद Themes पर क्लिक और अपने हिसाब से थीम को।सेलेक्ट करें।Theme

मोबाइल में हिंदी में कैसे लिखें? (तीसरा तरीका)

अगर आप कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने में असमर्थ है। फिर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

1. मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे पहले English to Hindi टाइपिंग नाम वेबसाइट पर जाएं।

2. अब आपको सामने ही बॉक्स दिखेगा उसमें इंग्लिश में टाइप करना शुरू करें। जैसे ही आप Translate बटन दबाओगे उसके बाद ऑटोमेटिक इंग्लिश में लिखा हुआ Hindi में बदल जाएगा।Web

3. अब आप Copy बटन पर क्लिक करके उसे कॉपी कर लें। फिर आप इसे कहीं भी Paste करके हिंदी टाइपिंग कर पाओगे।Copy

यह भी पढ़ें;

Previous articleयूट्यूब चैनल कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleULLU वेब सीरीज फ्री में कैसे देखें? (जबरदस्त ट्रिक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here