किसी भी मोबाइल में फास्ट चार्जिंग कैसे करें? (100% रियल)

0

अगर आपके पास भी एक फास्ट चार्जिंग वाला मोबाइल है लेकिन आपको लग रहा है कि उसमें चार्जिंग फास्ट नहीं हो रही है! तो इस समस्या का सॉल्यूशन इस लेख में बताऊंगा। क्योंकि कई बार हमारे फोन में चार्जिंग बहुत धीरे-धीरे होती है। जिसकी वजह से हमें अपना काफी ज्यादा समय चार्जिंग के लिए देना पड़ता है। लेकिन कई बार हमारे द्वारा कुछ सेटिंग्स खराब हो जाती है। जिसकी वजह से फोन में फास्ट चार्जिंग होना बंद हो जाती है। अगर आप उन सेटिंग्स को सही कर लेते हैं तो आपकी फास्ट चार्जिंग फिर से इनेबल हो जाएगी।

अगर आपके पास फ़ास्ट चार्जिंग वाला मोबाइल नहीं भी है तो भी आप इस पोस्ट में बताये गये टिप्स को फॉलो करके अपने पुराने मोबाइल को भी फ़ास्ट चार्ज कर पाओगे।

मोबाइल में फास्ट चार्जिंग कैसे करें?

नोट: अगर आपके फोन में पहले से फास्ट चार्जिंग कंपनी की तरफ से दी हैं तभी आप फास्ट चार्जिंग कर पाएंगे। साथ ही आपके पास फास्ट चार्जिंग वाली केबल और चार्जर होना जरूरी है।

1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

2. उसके बाद फिर नीचे स्क्रॉल करें और Battery and Device Care ऑप्शन के ऊपर टैप करें। फिर उसके बाद Battery के ऊपर टैप करें।

नोट: अगर आपको यह ऑप्शन अपने फोन में न मिलें तो उस स्थिति में आप Battery & Device सर्च कर सकते हैं। जिसके बाद आप इसी ऑप्शन पर आसानी से आ जायेंगे।

3. अब इसके बाद आपको बैटरी से संबंधित इनफॉर्मेशन मिलेगी। लेकिन यहां नीचे स्क्रॉल करें और More Battery Settings के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Fast Charging के सामने दिए गए टुगल को इनेबल करें।

इसके बाद आपके फोन में अब बैटरी फास्ट तरीके से चार्ज होगी। लेकिन जितनी फास्ट चार्जिंग कम्पनी द्वारा बताई गई है उदाहरण के लिए 20 min में 50% तो उस हिसाब से चार्ज होगी। उससे ज्यादा चार्जिंग स्पीड नहीं हो सकती है। लेकिन अगर पहले स्लो होती थी तो अब फास्ट चार्जिंग इनेबल हो चुकी है।

अगर आपके फ़ोन सेटिंग में यह ऑप्शन नहीं है तो आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद ले सकते हो।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल को रिफ्रेश कैसे करें?

थर्ड पार्टी ऐप से मोबाइल में फास्ट चार्जिंग करें

1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Charging Master नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाए उसके बाद अब पहले अपने फोन को चार्जिंग केबल से कनेक्ट करें।

3. अब इसके बाद चार्जिंग मास्टर ऐप को ओपन करें। फिर उसके बाद DETECT के ऊपर टैप करें।

4. अब यह सामने ही बता देगा की आपके फोन की चार्जिंग फास्ट या स्लो हो रही है। साथ ही नीचे की तरफ फास्ट चार्जिंग करने के लिए कुछ टिप्स भी देगा।

नोट: मेरे फोन में पहले से फास्ट चार्जिंग हो रही है इसलिए यहां Super लिखा हुआ आया। अगर आपके फोन में स्लो होगी तो यहां Slow लिखा हुआ आयेगा।

5. अब जो भी फास्ट चार्जिंग करने के लिए सामने दिए गए पहले टिप्स में Detect के ऊपर टैप करें। फिर अगर उदाहरण के लिए यह ऐप फोन की ब्राइटनेस को कम करने के लिए कह रहा है तो ब्राइटनेस बिलकुल लो करें।

6. उसके बाद इसी तरह से Detect पर टैप करके सभी तरह की सेटिंग को या टिप्स को फॉलो करें। जिसके बाद आपके फोन की चार्जिंग फास्ट होना शुरू हो जायेगी।

इसके साथ ही आप यह अनुभव करेंगे की इसके बाद पहले से जल्दी आपका फोन चार्ज हो रहा है। वहीं चार्जिंग के समय हीटिंग की समस्या भी देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि यह ऐप ऑटोमेटिक बैकग्राउंड रनिंग एप्स, लोकेशन सर्विसेज, ब्लूटूथ, GPS इत्यादि को टेंपरेरी डिसेबल कर देता है। जिसके बाद फोन चार्जिंग फास्ट होने लगती है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Screen Share कैसे करें?

मोबाइल में फास्ट चार्जिंग करने के लिए कुछ सीक्रेट टिप्स

  • वायरलेस चार्जर से फोन थोड़ा स्लो चार्ज होता है। इसलिए हमेशा एक अच्छा सा ओरिजिनल फास्ट चार्जर खरीदें। हालांकि लगभग सभी फोन कम्पनियां नए फोन के साथ ओरिजनल फास्ट चार्जर देती हैं। परंतु कुछ में आपको नॉर्मल चार्जर मिलता है और अलग से फास्ट चार्जर खरीदना पड़ता है।
  • फोन चार्ज करते समय Airplane मोड को ऑन रखें। जिससे आपका फोन फास्ट चार्ज होगा।
  • अगर आप चाहें तो फोन को स्विच ऑफ करके भी फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि स्विच ऑफ होने से फोन की सभी बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाती है और फोन जल्दी चार्ज होता है।
  • इसके साथ ही फोन में Location सर्विस को अगर आपने ऑन किया है। तो आप इसे ऑफ करें और फिर फोन को चार्जिंग पर लगाएं।
  • हमेशा फास्ट चार्ज एडाप्टर के साथ फास्ट चार्ज केबल का इस्तेमाल भी करें। साथ ही हो सकें तो हमेशा ओरिजनल केबल के साथ फोन चार्ज करें।
  • पावर बैंक से फोन को चार्ज न करें। क्योंकि इससे चार्ज करने पर आपका फोन स्लो चार्ज होता है। इसके साथ ही वह गर्म भी जल्दी होती है जिससे फोन की चार्जिंग स्पीड ऑटोमेटिक कम हो जाती है।
  • जब भी आप फोन को चार्ज कर रहे हैं तो उसको इस्तेमाल न करें।
  • इसके अलावा फोन चार्जिंग के समय अपने ब्लूटूथ, Wi-Fi, हॉटस्पॉट जैसी सर्विसेज को बंद रखें। साथ ही ब्राइटनेस को भी कम रखकर फोन को चार्ज करें।

आशा करता हूँ की मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी।

Previous articleगूगल पर गेम कैसे खेलें? (बिना इंटरनेट के भी)
Next articleWhatsApp पर Font कैसे चेंज करें? (स्टाइलिश फॉन्ट में मेसेज करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here