मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें? (Normal या Smart TV)

0

आज के समय में मोबाइल के साथ साथ TV भी इतने ज्यादा Advanced और Smart हो चुके हैं की अब मोबाइल को आप TV के साथ Connect कर सकते हैं। लेकिन किसी भी नॉर्मल TV को फोन के साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक Smart TV/Android TV का होना बेहद आवश्यक है। उसके बाद आप अपने एंड्रॉयड की सभी Apps, Games, Photos इत्यादिं को TV पर ही देख सकते हैं।

इस पोस्ट में मैंने एंड्राइड या आईफ़ोन दोनों ही मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के दो, तीन तरीक़े बताये हैं। आपको जो भी तरीक़ा आसान लगे आप उसको फॉलो कर सकते हो।

एंड्रॉयड मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें?

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Hotspot को ऑन करें।

2. अब इसके बाद अपने Smart TV को ऑन करें। फिर वहां रिमोट की सहायता से TV की Settings में जाएं। उसके बाद Wi-Fi के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे भी ON करें।

3. अब आपके स्मार्ट टीवी में “Available Network” में आपके फोन का नाम आ जायेगा। (जिसका हॉटस्पॉट आपने ऑन किया था)

4. इसके बाद अब Available Network में दिखाई दे रहे अपने Device Name पर क्लिक करें। फिर इसके बाद OK पर रिमोट की सहायता से क्लिक करें।

नोट: अगर आपने अपने फोन के Hotspot में पासवर्ड लगाया है तो पासवर्ड एंटर करके OK बटन दबाएं।

5. अब फिर से अपने फोन में Google Home नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

6. फिर ऐप ओपन करने के बाद Get Started पर टैप करें। अब किसी भी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करके ऐप में लॉगिन हो जाएं।

7. अब Devices पर टैप करें। फिर उसके बाद आपके TV का नाम स्कैन होकर यहां दिखाई देगा तो उसके उपर क्लिक करें।

8. अब फिर “Cast My Screen” पर क्लिक करें। उसके बाद Start Now पर क्लिक करें और थोड़ी देर वेट करें।

9. अब आपका एंड्रॉयड फोन आपके स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट हो जाएगा। आप अब फोन की सभी फाइल्स, गेम्स, एप्स इत्यादि जो भी फोन पर देखोगे वह TV पर दिखाई देने लग जाएगी।

अगर आपका LG का टीवी है तो LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे? का यह पोस्ट आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

iPhone को TV से कनेक्ट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने iPhone तथा Smart TV को हॉटस्पॉट और Wi-Fi के जरिए एक दूसरे के साथ Connect कर लीजिए। जैसा की ऊपर एंड्रॉयड वाले स्टेप्स में बताया गया है।

2. अब उसके बाद अपने Smart TV में प्ले स्टोर की सहायता से “AirScreen” नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

3. इसके बाद AirScreen ऐप को ओपन करें।

4. अब अपने iPhone में नोटिफिकेशन पैनल से “Screen Mirroring” पर क्लिक करें। उसके बाद आपके Smart TV का नाम आपको दिखाई देगा तो उसके उपर क्लिक करें।

5. अब आपको 20 से 30 सेकंड वेट करना है और आपका आईफोन आपके Smart TV के साथ Connect हो चुका है।

Chromecast की मदद से मोबाइल को TV से कनेक्ट कैसे करें?

Chromecast गूगल का का ही एक स्ट्रीमिंग मीडिया डिवाइस है, जिसकी मदद से आप अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो और अपने मोबाइल के फोटो, वीडियो को टीवी पर चला सकते हो। आप इसको ऑनलाइन ख़रीद सकते हो और फिर नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल से टीवी कनेक्ट कर सकते हो।

1. सबसे पहले आप जब भी Chromecast BUY करोगे तो आपको उसमें दो Cable मिलती है। जिसमें एक HDMI Cable होती है तथा दूसरी USB Cable, आप दोनो केबल को सबसे पहले अपने LED TV के साथ कनेक्ट करें।

नोट: क्रोमकास्ट की USB Cable अपने LED के USB Port में लगाएं। साथ ही क्रोमकास्ट की HDMI Cable अपने LED के HDMI Port में जाएं।

2. अब उसके बाद अब प्ले स्टोर से “Mircast Wi-Fi Display” नामक ऐप को डाउनलोड करें।

3. अब ऐप को ओपन करने के बाद Next आइकॉन पर क्लिक करें। फिर Done पर क्लिक करके ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाएं।

4. अब अपने फोन में Wi-Fi को ऑन करें। फिर उसके बाद Connect पर क्लिक करें।

5. अब जैसे ही ऐप Nearby Devices के लिए सर्च करेगा तो आपको सामने ही Chromecast Device दिख जायेगा। अब उसपर क्लिक करें।

6. इसके बाद थोड़ी ही लोडिंग के बाद आपका Phone तथा TV Chromecast के माध्यम से कनेक्ट हो जाएगा।

केबल के माध्यम से मोबाइल को TV से कनेक्ट कैसे करें?

आप मार्केट से कोई भी USB to HDMI Cable ख़रीद सकते हो, और फिर उसके माध्यम से अपने मोबाइल को अपने टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हो।

1. सबसे पहले आपको USB to HDMI Cable को खरीद लेना है।

2. अब इसके बाद आपको TV के HDMI Port में केबल को HDMI की तरफ से लगाना है और उस Cable का दूसरा हिस्सा अर्थात TYPE C को अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट में लगा लेना है।

3. अब TV को ऑन करें। उसके बाद टीवी में “Input Source” में आपको यहां “HDMI” सेलेक्ट करना है।

4. अब आप फोन में Miracast ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

5. अब जैसे ही ऐप ओपन करोगे तो यह ऑटोमेटिक Nearby Devices के लिए Scan करेगा। यहां Start Now पर क्लिक करें और फिर OK बटन दबाएं।

6. अब इसके बाद आपका TV तथा फोन आपस में कनेक्ट हो चुके हैं।

संबंधित प्रश्न 

जिओ मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?

अगर आपके पास जिओ कीपैड मोबाइल है तो उसे आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने Smart TV के साथ Pair कर सकते हैं। जिसके बाद आप Music, Files, Photos इत्यादि का आदान प्रदान कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास Jio NEXT एंड्रॉयड फोन है तो आप Google Home जैसी ऐप के माध्यम से उसे अपने Smart TV के साथ कनेक्ट कर पाओगे।

टीवी पर मोबाइल स्क्रीन कैसे शेयर करें?

टीवी पर मोबाइल स्क्रीन शेयर करने के लिए आप Screen Mirroring नामक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको अपने टीवी तथा एंड्रॉयड फोन को एक दूसरे के साथ हॉटस्पॉट और वाईफाई के माध्यम से Connect करना होगा। उसके बाद अपने स्मार्ट टीवी में किसी भी Mirroring ऐप जैसे Google Home, AirScreen, Screen Cast इत्यादि को इंस्टॉल करना होगा। फिर आप आसानी से एक दूसरे को कनेक्ट करने के बाद टीवी पर मोबाइल की स्क्रीन शेयर कर पाओगे।

क्या वाईफाई के बिना मोबाइल को TV से कनेक्ट कर सकते हैं?

जी हां, आप बिना किसी Wi-Fi/HotSpot के भी मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको HDMI केबल और यूएसबी सी से HDMI एडाप्टर की जरूरत होगी। जिन्हें आप किसी भी ऑफलाइन शॉप या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। उसके बाद आप आसानी से अपने फोन और टीवी को एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Previous articleZIP फाइल कैसे बनाएं? (मोबाइल या कंप्यूटर पर)
Next articleजिओ फोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले? (आसान तरीक़ा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here