किसी भी मोबाइल को रिफ्रेश कैसे करें? (5 आसान तरीके)

0

मोबाइल आज के समय में लोगों के लिए बेहद जरूरी हो चुका है। नेट बैंकिंग से लेकर हमारे डेली के काम में इसका इस्तेमाल होता है। साथ ही मनोरंजन जैसे वीडियो देखना, ऑडियो सुनना, गेम्स खेलना इसके लिए भी यह इस्तेमाल किया जाने लगा हैं। लेकिन कई बार ज्यादा फोन चलाने से या फिर हेवी टास्क से हमारा फोन हैंग होने लगता है। जिसकी वजह से वह सही से नहीं चलता है और कई बार तो ऐप ओपन होना भी बंद हो जाते हैं। जिससे फोन में App Has Stopped जैसी समस्याएं देखने को मिलती है।

परंतु यह सब प्रोब्लम चुटकी में ठीक हो सकती है। दरअसल इसके लिए आपको मोबाइल को रिफ्रेश करना होता है। जिससे आपका फोन आसानी से चलेगा और ऐप भी तुरंत ओपन होगी। वहीं अगर आप कोई हेवी टास्क करेंगे तो फोन हैंग भी नहीं होगा। परंतु अधिकतर यूजर अभी भी मोबाइल को रिफ्रेश कैसे करें यह नहीं जानते हैं। इसलिए इस लेख में मैं आपको मोबाइल रिफ्रेश करने का सबसे आसान और जेनुइन तरीका बताऊंगा।

मोबाइल को रिफ्रेश करने के 5 तरीक़े

मोबाइल को रिफ्रेश करना बेहद जरूरी है ताकि वह सही से चल सकें और आपको किसी टास्क करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ये रहें मोबाइल को रिफ्रेश करने के कुछ आसान तरीकें:

1. मोबाइल को रीस्टार्ट करें

मोबाइल को रीस्टार्ट करने से आधी से ज्यादा फोन की समस्याएं खत्म हो जाती है। क्योंकि ऐसा करने से फोन के सभी Ongoing Task कैंसल हो जाते हैं और फोन अच्छे से चलना शुरू हो जाता है।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने Power On/Off बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  • उसके बाद एक पॉप अप आयेगा जिसमें आपको Restart के बटन पर टैप करना है।
  • जिसके बाद फोन ऑटोमेटिक स्विच ऑफ होगा फिर अपने आप ऑन होगा।

2. Airplane मोड को ऑन/ऑफ करें

एयरप्लेन मोड सिर्फ आपके फोन को ही नहीं बल्कि आपकी नेटवर्क , Bandwidth, इत्यादि को भी रिफ्रेश करने में मदद करता है। जिसके बाद अगर कोई ऐप जोकि इंटरनेट से चलती है और वह नहीं चल रही है तो वह एयरप्लेन मोड ऑन/ऑफ करने के बाद आसानी से चल जाएं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के नोटिफिकेशन सेंटर को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके ओपन करें।
  • उसके बाद अब Airplane मोड के आइकन के ऊपर टैप करके ऑन।
  • अब थोड़ी देर करीब 5 से 10 सेकंड का वेट करें। फिर से अब Airplane आइकॉन पर क्लिक करके इसे ऑफ करें।

3. ऐप के Cache को क्लियर करें

कई बार हमारे फोन में मोजूद Apps में काफी सारा Cache और अनचाहा डाटा इक्ट्ठा होता रहता है। जिससे वह ऐप भी ओपन नहीं होती है। साथ ही इससे फोन पर भी प्रभाव पड़ता है। इस स्थिति में फोन और ऐप दोनों को रिफ्रेश करने के लिए सभी ऐप का एक एक करके Cache क्लियर करें। जिस ऐप को आप बहुत लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हो उसका कैश क्लियर कर सकते हो।

  • इसके लिए पहले फोन की सेटिंग में चले जाएं।
  • अब इसके बाद Apps में जाए। अब यहां See All के ऊपर टैप करें।

  • अब जिस भी ऐप का Cache आपको क्लियर करना है उसके उपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Storage & Cache में जाएं।

  • अब इसके बाद Clear Cache के ऊपर टैप करें।

नोट: कुछ स्मार्टफोन में आपको By Default जंक फाइल & ऐप स्कैनर मिलता है। जिसमें आपको स्कैन करके जंक फाइल तथा ऐप Cache मिल जाएगा। जिसे आप वहां से आसानी से रिमूव कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Screen Share कैसे करें?

4. अपनी सिस्टम सेटिंग को Reset करें

अगर आप अपने फोन को एकदम से रिफ्रेश करना चाहते हैं और इसके लिए आप फोन को रिसेट नहीं करना चाहते हैं! तो उसे स्थिति में आप अपने सिस्टम सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। इससे आपके फोन का कोई भी डाटा डिलीट नहीं होगा और आपका मोबाइल भी रिफ्रेश हो जाएगा।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings को ओपन करें। अब इसके बाद बिल्कुल नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • फिर उसके बाद यहां System नामक ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद यहां Reset Options में चले जाएं।

  • अब इसके बाद Reset All Settings नामक ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद फिर से Reset All Settings के ऊपर टैप करें।

5. अपने सिस्टम को Updated रखें

यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सिस्टम को अपडेट रखने से आपका मोबाइल ऑटोमेटिक सही रहता है। दरअसल जब भी कोई अपडेट आ रहा है तो वह आपके फोन की अलग-अलग सेटिंग और परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है। इसलिए अपने सिस्टम को हमेशा लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट करें।

  • इसके लिए पहले आप अपने फोन सेटिंग में जाएं।
  • अब इसके बाद फिर सामने ही System Update पर टैप करें।
  • अगर आपको यह ऑप्शन सामने सेटिंग में न मिलें तो सर्च बॉक्स में System Update या Update लिख कर सर्च करें। उसके बाद फिर अगर कोई अपडेट आया होगा तो Download & Install पर टैप करें।

  • अब अपडेट डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा वह उस अपडेट के साइज पर निर्भर करता है। जैसे ही अपडेट डाउनलोड हो जाए तो Reboot Now पर टैप करें। जिसके बाद थोड़ी देर में अपडेट पैकेज इंस्टॉल होंगे और आपका फोन ऑटोमेटिक ऑन होगा।

नोट: मेरा स्मार्टफोन अभी लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट हैं। इसलिए कोई भी डाउनलोड या इंस्टॉल का ऑप्शन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Waiting Message कैसे देखें?

मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

  • फोन में सिर्फ जरूरी एप्स का इस्तेमाल करें। किसी भी तरह की एक्स्ट्रा ऐप को इंस्टॉल करके न रखें। यह आपकी RAM को कंज्यूम करेगी और फोन स्लो हो जाएगा।
  • फोन की स्टोरेज को कम से कम 40% खाली रखें। उदहारण के लिए अगर आपके फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज हैं तो आपको कम से कम 50GB से 60GB स्टोरेज खाली रखनी है।
  • फोन में किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप या जंक फाइल रिमूवर का इस्तेमाल ना करें। हालांकि अगर आपके फोन में स्टॉक क्लीनर हैं तो उसका इस्तेमाल करें।
  • फोन में ज्यादा बड़े साइज वाली Games जैसे BGMI, फ्री फिर, COD मोबाइल न खेलें। यह फोन हैंग और बैटरी दोनों प्रकार की समस्याओं ला सकते हैं।
  • फोन में अगर ज्यादा Recent एप्स हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें।
  • फोन में किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी Themes, कीबोर्ड, फोंट इत्यादि का इस्तेमाल न ही करें तो अच्छा है।
  • महीने में करीब एक बार अपने स्मार्टफोन को किसी भी पॉपुलर एंटीवायरस ऐप जैसे AVG, Avast, Kaspersky इत्यादि से स्कैन अवश्य करें।
  • अगर गर्मी में आप कोई गेम इत्यादि खेल रहे हैं और फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो फोन का प्रयोग न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके फोन के अंदर के हार्डवेयर पार्ट्स जैसे RAM, CPU, Mother Board पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके बाद फोन हैंग जैसी समस्या देखने को मिलती है।
  • कोई भी ऐप हमेशा ट्रस्टेड वेबसाइट या फिर Play Store से ही डाउनलोड करें। साथ ही अपने फोन के Unknown Sources को इनेबल ही रखें।

इस तरह आप अपने किसी भी मोबाइल को रिफ्रेश कर सकते हो और उसमे आने वाली छोटी मोटी समस्याओं को दूर कर सकते हो।

Previous articleWhatsApp पर Screen Share कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Next articleगूगल पर गेम कैसे खेलें? (बिना इंटरनेट के भी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here